April 21, 2024

बायोकेमिक की सम्पूर्ण जानकारी (All About Biochemic Medicine and its list)

biochemic medicine

दोस्तो, होमियोपैथी के जन्मदाता डॉ सैमुअल हैनिमैन के बारे में कौन नही जानता, होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति की खोज कर , उन्होंने मानव जीवन को एक नया आयाम दिया है । परन्तु आज हम जिस व्यक्ति और उनकी चिकित्सा पद्धति के बारे में बात करने जा रहे है , उनका योगदान भी अपना एक अलग स्थान रखता है । जी हाँ हम बात करने जा रहे है बायोकेमिक ( Biochemic) के जन्मदाता डॉ शुसलर की.

calc phose 6x

Buy Now

डॉ0 विलहैम हैनीरिच शुसलर बायोकेमिक के जन्मदाता (Dr  Wilhelm Heinrich Schuessler Founder of Biochemic) 

दोस्तो, जिस समय डॉ सैमुअल हैनिमैन जी होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति की खोज में लगे थे , उसी दौरान यानी  1821 ईसवी में जर्मनी में ही डॉ शुस्लर का जन्म हुआ था , जर्मनी में पैदा होने के कारण डॉ शुस्लर को इस चिकित्सा पद्धति यानी होमियोपैथी  से बहुत लगाव था , उस समय ये पैथी निरन्त नए  आयाम बनाती जा रही थी ।

डॉ शुस्लर का मन बचपन से ही होमियोपैथ बनने का था , परन्तु उस समय इस पद्धति को मान्यता ना मिलने में कारण उन्होंने अपनी पढाई  एलोपैथी में ही की । पढ़ाई पूरी करने के उपरांत उन्होने होमियोपैथी चिकित्सा  पद्धति को आगे जारी रखने जा निर्णय लिया ।

डॉ शुस्लर की खोज बायोकेमिक (Biochemic – 12 tissue Remedies)

दोस्तों, डॉ हैनिमैन की तरह डॉ शुस्लर भी एक जिज्ञासु व्यक्ति थे , उन्होंने कई सालों की अपनी प्रेक्टिस के बाद पाया की बहुत से ऐसे रोग है , जो होमियोपैथी दवाओं से भी सही नही हो रहे ।

तब उन्होंने मानव शरीर की बनावट,ओर उसमे विद्यमान अवयवों पर काम करना शुरू किया, काफी प्रयासों के बाद उन्होंने पाया की मानव    शरीर कार्बनिक (organic) और अकार्बनिक (inorganic) तत्वों से मिलकर बना होता है ।

शरीर में जब भी इन तत्वों की कमी या अधिकता हो जाती है तो शरीर का balance खराब हो जाता है , जिसके कारण ही मानव शरीर में रोग उत्पन्न हो जाते है । अपने इस खोज को अन्य विशेषज्ञों तक पहुचाने की लिए

सन 1873 ईसवी में जर्मनी के एक बड़ी पत्रिका के अंक में अपनी इस चिकित्सा पद्धति पर एक आर्टिकल लिखा, उन्होने इस बात को स्वयम स्वीकार किया कि बिओचेमिक (Biochemic) चिकित्सा पद्धति में प्रयुक्त होने वाली कुछ दवाओं के लक्षण  होम्योपैथिक  के अनुसार अपनाये जाते है । साथ ही बायोकेमिक औषधियॉ बनाने व शक्तिकृत करने की सारी विधियॉ होम्योपैथिक  पद्धति पर आधारित है । परन्तु  उपयोग में लाये जाने वाले सिद्धान्तों में कुछ भिन्नता होने के कारण डॉ0 शुसलर इसे होम्योपैथिक से अलग चिकित्सा मानते है ।

होमियोपैथी और बायोकेमिक में अंतर (Difference between Homoeopathy and Biochemic)

दोस्तों, वैसे तो होमियोपैथी ओर बायोकेमिक दवाओं को बनाने का तरीका लगभग एक जैसा है । परन्तु ये विचूर्ण होने के कारण इसको अल्कोहल में ना घोलकर sugar of milk के साथ ,  आयुर्वेद के समान खरड़ किया जाता है ।जिसके कारण ये दवाये भी शक्तिकृत हो जाती है ।

बायो केमिक का सिद्धान्त  (Principal of Biochemic Remedies)

दोस्तो, जिस प्रकार होमियोपैथी दवाएं Like cure Like के सिद्धांत पर काम करती है ठीक उसी प्रकार  बायोकेमिक (biochemic) का भी एक अपना अलग सिद्धांत है , इस सिद्धांत के अनुसार हमारा शरीर 12 तत्वों से मिलकर बना है , जब भी किसी तत्व की कमी या अधिकता हमारे शरीर में होने लगेगी तो वो अपना एक प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर  छोड़ने लगता है जिसके कारण हमारा शरीर रोगयुक्त हो जाता है । जब हम इन दवाओं को लेते है तो वो दवा शरीर में पहुचकर उन रोगो को दूर कर देती है ओर हम स्वस्थ हो जाते है ।

12 बायोकेमिक दवाएं  (12 Biochemic Medicine)

  1. कैल्‍केरिया फ्लोरिका ( calc Flourica)
  2. कैल्‍केरिया फॉस्‍फोरिकम (calc Phosphorica)
  3. कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम (calc sulph )
  4. फैरम फॉस्‍फोरिकम ( Ferrum Phos )
  5. कैली म्‍यूरियेटिकम ( kali Mur )
  6. कैली फॉस्‍फोरिकम (kali phos)
  7. कैली सल्‍फ्युरिकम ( kali sulph )
  8. मैग्‍नीशिया फॉस्‍फोरिकम ( Mag Phos)
  9. नेट्रम फॉस्‍फोरिकम ( Nat Phos)
  10. नेट्रम सल्‍फ्यूरिकम (Nat Sulph )
  11. नेट्रम म्‍यूरियेटिकम  ( Nat Mur) [sodium नमक]
  12. साइलीशिया ( Silicea )

28 Bio-combinations No. List

Bio combination 1  Anaemia

Bio combination 2  Breathlessness

Bio combination 3.  Colic

Bio combination 4. Constipation

Bio combination 5. Coryza

Bio combination 6. Cough, Cold

Bio combination 7. Managing blood sugar

Bio combination 8. Diarrhoea

Bio combination 9. Dysentery

Bio combination 10. Tonsils enlarged

Bio combination 11. Pyrexia

Bio combination 12. Headache

Bio combination 13. Leucorrhoea

Bio combination 14. Measles

Bio combination 15. Uterine tonic

Bio combination 16. Stress & exhaustion

Bio combination 17. Engorged rectal veins

Bio combination 18. Pyorrhoea

Bio combination 19. Joint & muscle pain

Bio combination 20. Skin diseases

Bio combination 21. Teething troubles

Bio combination 22. Scrofula

Bio combination 23. Toothache

Bio combination 24. Debility & exhaustion

Bio combination 25. Acidity, Flatulence, Indigestion

Bio combination 26. Easy Parturition

Bio combination 27. Lack of vitality

Bio combination 28. Weakness/ debility(Tonic)

Buy Now click here

Disclosure  :- दोस्तों, उपरोक्त दी गई जानकारी केवल एजुकेशन के उद्देश्य से है । इसलिए कोई भी दवा लेने से पहले किसी अच्छे होमियोपैथ की सलाह अवश्य ले ।

About Post Author

× Doctor Advice
%d