April 25, 2024

Silicea 6x के फायदे

silicea 6x benifits

Silicea 6x biochemic का सम्पूर्ण परिचय

होम्योपैथिक दवा Silicea 6x एक एन्टी सोरिक दवा है । इस दवा का प्रभाव लंबे समय तक शरीर में रहता है और यह बच्चे के जन्म के साथ होने वाली बीमारियों में बहुत उपयोगी साबित होता है। यह पारे के बुरे प्रभावों को दूर करता है। यदि कोई व्यक्ति किसी नई बीमारी से घिरा है, तो Silicea 6x उसे बहुत जल्दी ठीक होने में मदद करती है।

silicea 6x

लक्षणो के आधार पर Silicea 6x औषधि के लाभ-

साईलीशिया 6x दवा मन से संबंधित लक्षण (Silicea 6x Symptoms related to mind):-

रोगी अपने जीवन से परेशान हो जाता है, वह सोचता है कि उसका जीवन बेकार है,इस जीवन का कोई फायदा नहीं है, थोड़ा सा शोर होने पर भी रोगी डरने लगता है, बच्चे बहुत जिद्दी और चिड़चिड़े हो जाते हैं। अगर कोई उन्हें प्यार करना शुरू कर देता है, तो वे चिल्लाना शुरू कर देते हैं, मरीज हर समय बेचैन रहता है, अगर किसी मरीज को कोई दिमागी काम करने के लिए दिया जाता है, तो वह उस काम को करने में बिलकुल असमर्थ होता है। जाता है, रोगी हर समय अपने में डूबा रहता है, गहरी चिंता करता है, रोगी को डरावने सपने आने लगते हैं, रोगी रात को देर तक सो नहीं पाता है। इन लक्षणों के आधार पर रोगी को Silicia 6x देने से कुछ ही दिनों में रोगी स्वस्थ हो जाता है।

Read More: Natural Pain Relief for Dogs

साईलीशिया दवा के सिर से सम्बन्धित लक्षण (Silicea 200 Symptoms related to head):-

यदि रोगी ऊपर देखता है, तो उसका सिर घूमने लगता है, सिर के पिछले भाग से शुरू होने वाले सिरदर्द सिर के ऊपर और आँखों के ऊपर तक होते हैं।
रोगी अपने सिर को बहुत बड़ा महसूस करता है, जैसे ही रोगी को थोड़ी हवा लगती है, सिरदर्द बहुत तेज हो जाता है, पेशाब करने कारण सिरदर्द कम हो जाता है। रोगी को पसीना आना बंद हो जाता है। या बहुत ज्यादा पसीना आता है इन लक्षणों के आधार पर, रोगी को दवा देना फायदेमंद है।

साइलीशिया के आंखों से संबंधित लक्षण (silicea 200 Symptoms related to eyes):-

रोगी की आंखों में आंसू वाहिनी की सूजन, आंखों के किनारों में फुंसियां, आंखों में जलन, थोड़ी ठंडी हवा से आंखों में परेशानी, ऑफिस में काम करने वाले लोगों का मोतियाबिंद, आंख पर कोई चोट लगने से समस्या, आंखों में दर्द जैसे ही प्रकाश आता है, कैनाइन की सूजन, आंखों का भ्रम, ऐसे नेत्र रोगों के लक्षणों में रोगी को silicea 200 औषधि का सेवन कराने से लाभ मिलता है।

साइलीशिया 6x कान से सम्बंधित लक्षण (Silicea Ear symptoms):-

रोगी को पूरी तरह से सुनाई देना बंद हो जाता है, बहुत तेज आवाज कानों में गूँजती हुई सुनाई देती है , कानों में हल्की आवाज होती है, कानों के अंदर से बदबूदार स्राव निकलता है, कान के रोगों के लक्षण जैसे किसी को सुनाई न देना आदि में स्पष्ट रूप से रोगी को silicia 6x दवा का उपयोग लाभदायक है।

साइलीशिया का नाक से संबंधित लक्षण (Silicea Nasal symptoms):-

अगर नाक के अंदर की परत सूखी हूई ,नाक में सख्त परत जम जाती है, अगर वे निकालते हैं, तो वे खून बहने लगता हैं, सुबह बहुत छींक आती है, किसी चीज की गंध या महक का पता नहीं लगता है , नाक की ग्रंथियां इतनी नाजुक हो जाती हैं कि छूने पर नाक में दर्द होने लगता है , नाक की नोक पर खुजली शुरू हो जाती है। इन लक्षणों में रोगी को साइलीशिया (Silicea 200) देना लाभकारी होता है।

साईलीशिया का गले से संबंधित लक्षण (Silicea Throat symptoms):-

मुंह के अंदर तालु के पीछे ग्रंथि की सूजन और उसमें किसी चीज की चुभन महसूस होना, गले में ठंड लगना, कान की ग्रंथियों में सूजन, रोगी को खाना निगलने पर गले में दर्द होना, आदि जैसे लक्षणों में silicea 30 बहुत उपयोगी है।

साइलीशिया का चेहरे से संबंधित लक्षण (silicea 1M Facial symptoms):-

रोगी के चेहरे का रंग पूरी तरह से फीका पड़ जाता है, रोगी के होंठों पर फुंसियां ​​हो जाती हैं, जिससे मुंह के नीचे जबड़े की ग्रंथियों में हाथ लगाने पर हल्का दर्द होता है। इन प्रकार के लक्षणों में सिलीसिया औषधि का उपयोग बहुत लाभकारी होता है।

सिलिसा का मुंह से संबंधित लक्षण (Silicea Symptoms related to mouth):-

रोगी को मसूड़ों में सूजन के साथ दर्द महसूस होता है, रोगी को ऐसा महसूस होता है जैसे उसके सारे दांत ढीले हो गए हैं, यदि रोगी ठंडा पानी पीता है, तो उसके मसूड़े सूजने लगते हैं, रोगी को अपनी जीभ का अगला भाग सफेद दिखाई देता है। ऐसा लगता है जैसे शरीर पर हर समय बाल चिपचिपे हो । सुबह के समय मुंह में बहुत बदबू आती है। इन लक्षणों के आधार पर रोगी को साइलीशिया (Silicea 6x) देने से बहुत लाभ होता है।

साइलीशिया का मूत्र से संबंधित लक्षण (Silicea Symptoms related to urine): –

बच्चों को पेट के कीड़े होने के कारण, रात में बच्चा बिस्तर में पेशाब करता है। इस लक्षण में, रोगी को दवा देना बहुत उपयोगी साबित होता है।

साइलीशिया का बुखार से सम्बन्धित लक्षण (Silicea Symptoms related to fever):-

रोगी को बहुत ठंड लगती है, ठंडी हवा लगने पर रोगी को बुखार हो जाता है, रोगी को रात में बहुत ज्यादा पसीने आते है, रोगी को बिल्कुल भी प्यास नहीं लगती है, रोगी बंद कमरे में रहता है।

रोगी को गर्म कमरे में भी ठंड महसूस होती है, रोगी हर समय कांपता रहा है, शाम को बुखार शुरू होता है और रात में बहुत ज्यादा हो जाता है, रोगी को रात में पसीने के कारण कमजोरी महसूस होती है, रोगी के हाथों में बहुत ज्यादा पसीने आते है ।

रोगी के तलवों और पैर की उंगलियों और बगल में बहुत ज्यादा पसीने का आना, बुखार का रुक रुक कर आना, बुखार आने के कारण रोगी को अत्यधिक गर्मी लगती है। इस तरह के लक्षणों में रोगी को silicea 6x देना बहुत लाभकारी होता है।

साईलीशिया का नींद से संबंधित लक्षण (Silicea Symptoms related to sleep):-

रोगी नींद में चलने लगता है, रोगी को बार-बार नींद आने लगती है, सिर में गर्मी के साथ रक्त का बहाव अधिक होने के कारण रोगी दिन भर सोता रहता है। इस प्रकार के लक्षणों में silicea 12x बहुत फायदेमंद होता है।

साइलीशिया का पीठ से सम्बन्धित लक्षण (Silicea Symptoms related to back): –

रोगी की रीढ़ की हड्डी की कमजोरी, रोगी को ठंडी हवा लगने के कारण बेचैनी, रोगी की रीढ़ में दर्द, रीढ़ पर चोट लगने के बाद रीढ़ की हड्डी में जलन। रीढ़ की बीमारियों, स्पाइनल टीबी आदि के लक्षणों में silicea 12x दवा बहुत उपयोगी साबित होती है।

साइलीशिया का शरीर के बाहरी हिस्से से संबंधित लक्षण (Silicea Symptoms related to external body):-

रोगी को गैस्ट्रिक रोग , रोगी के नितंब,और पैरों में दर्द, पैरों और तलवों में हल्का सा झुनझुनाहट, हाथों के नाखूनों में किसी बीमारी के कारण नाखूनों पर सफेद निशानो का होना , रोगी के पैरों के नाखून अंदर की ओर बढ़ते हैं, रोगी के पैर बर्फ की तरह ठंडे होते हैं,

रोगी के पैर पसीने से तर होते हैं, लेकिन जब रोगी झूठ बोलता है, तो उसके अंग सुन्न हो जाते हैं, रोगी के हाथ, पैर और बगल से पसीने की गंध आती है, रोगी को लगता है कि उसकी अंगुलियां पक रही हैं,

उंगली में दर्द जैसे लक्षण, रोगी के घुटनों में दर्द। , जैसे कि किसी को घुटनों से कसकर बांधा जाता है, पैर की उंगलियों के नीचे दर्द, पैरों और तलवों में दर्द होता है। इन सभी प्रकार के लक्षणों में silicia 3x दवा लेना बहुत उपयोगी सिद्ध होती है।

सिलिसा का पेट से सम्बंधित लक्षण (Silicea Symptoms related to stomach):-

मांस और गर्म भोजन को निगलने से रोगी परेशान हो जाता है, भोजन अपने आप नासिका गुहा में पहुँच जाता है, रोगी को बिल्कुल भी भूख नहीं लगती है, रोगी को बार-बार प्यास लगती है, रोगी के पेट को थोड़ा दबाने के बाद भी दर्द होना शुरू हो जाता है,

जैसे ही वह कोई पेय (लिक्विड) पीता है, रोगी उल्टी कर देता है। इन लक्षणों के आधार पर, रोगी को साइलीशिया (Silicea 6x) दवा देना बेहतर होता है।

साइलीशिया का स्त्री रोग से संबंधित लक्षण (Silicea Symptoms related to gynecology):-

यदि मासिक धर्म लंबे समय तक नहीं आता है और कभी-कभी यह बहुत कम मात्रा में आता है, जब महिला पेशाब करती है, तो उसे दूध का स्राव होता है, गर्म ल्यूकोरिया (योनि से पानी), योनि की खुजली, एक महिला के प्रसवोत्तर अवधि के बीच रक्तस्राव और दूसरी मासिक धर्म से पहले, जब महिला बच्चे को दूध पिलाती है, तब तक योनि से रक्त का निर्वहन होता है।

बच्चे को दूध पिलाते समय स्तनों से लेकर पीछे तक दर्द । महिला के दांतों में दर्द, गर्भाशय या योनि में मांस का बढ़ना, महिला के स्तनों में सख्त गांठो का बनना, महिला के गर्भाशय के कैंसर में लक्षणों में साइलीशिया औषधि बहुत उपयोगी है।

पुरुष रोग से सम्बंधित लक्षण (Symptoms related to male disease):-

रोगी के अंडकोष में पानी भरना, रोगी के जननांगों में जलन और दर्द होना, रात में स्वयं वीर्य का स्खलन होना, महिला के साथ संभोग के बाद शरीर में थकान महसूस होना ।

साइलीशिया का त्वचा से संबंधित लक्षण (Sailisea Skin related symptoms):-

रोगी की उंगलियां सूज जाती हैं, रोगी की त्वचा पर पुराने नासूर घाव हो जाते हैं, उंगलियों की नोक में दरारें, ग्रंथियों में दर्द रहित सूजन, रोगी की त्वचा पर गुलाबी धब्बे, फोड़े हो जाते हैं।

रोगी के पेट में मरोड़, यहां तक ​​कि मामूली चोटें, टीकाकरण के बाद बीमारियां, त्वचा पर कुष्ठ रोग, उंगलियों की नोक सूखने से आती है। इन सभी लक्षणों के आधार पर रोगी को सिलिसा (Silicea 6X) औषधि का उपयोग करने से लाभ मिलता है।

साइलीशिया का सांस से संबंधित लक्षण (Silicea Symptoms related to breath):-

मुंह से बलगम का निकलना, रोगी को सर्दी-जुकाम की बीमारी, खांसी और गले में जलन, दिन में बलगम के खून के साथ खांसी, छाती से पीठ तक सुई चुभने जैसी स्थिति , रात में बहुत अधिक खांसी के साथ पीला, गांठदार बलगम , इन सभी स्थिति में रोगी के लिए silicea 6x बहुत फायदेमंद होती है ।

Growth-

अमावस्या के आगमन के बाद, रोग के लक्षण सुबह में, मासिक धर्म के दौरान, नग्न होकर, बाईं ओर झूठ बोलते हुए, और ठंड में बढ़ जाते हैं।

Mitigation-

गर्मी, गर्मी के मौसम में रोग बढ़ाता है।
पूरक हैं
Acid Flour 30, sanicula 30 , Thuja 200

तुलना (Comparison) :-

दवा silicea 6x की तुलना Gunpowder 3x, Hepar Sulph
kali phosh, Acid Pickric 30 आदि से की जा सकती है ।

मात्रा (Silicea 6x Dose) :-

रोगी को Silicea औषधि की 6X , 30 और 200 शक्ति देने से
रोगी को शीघ्र आराम मिलता है।

FAQ ( ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्न)

प्रश्न:- क्या Silicea Tablet आदत या लत बन सकती है?
उत्तर:- नही ! होम्योपैथिक की कोई भी लत नही बनती

प्रश्न:- क्या Silicea Tablet या ड्राप को लेने से कोई साइड
इफ़ेक्ट होता है ?
उत्तर :- नही ! होम्योपैथिक की किसी भी दवा के कोई दुष्प्रभाव
नही होते । परन्तु बिना डॉक्टर की सलाह के होमियोपैथी दवा नही
लेना चाहिए ।

प्रश्न :- silicea दवा लेने के समय क्या क्या परहेज होने चाहिए ?
उत्तर :- silicea या किसी अन्य होमियोपैथी दवा के समय कोई भी
मसालेदार चीजे, शराब , बीड़ी, मीठ, मांस आदि का सेवन नही
करना चाहिए ।

प्रश्न :- Silicea 6x , अथवा Silicea 12x का जिगर (लिवर) पर
क्या असर होता है?
उत्तर :- नही , एकदम सुरक्षित है ।

प्रश्न :- silicea किस पोटेंसी या पावर में लेनी चाहिए ।
उत्तर :- सिलिसिया दवा वैसे तो 30, 200 ओर 1M पॉवर में ज्यादा
use होती है । परंतु ये दवा डॉक्टर के अनुसार या सलाह से लेनी
चाहिए

प्रश्न :- silicea 30 , Silicea 200 ,silicea 12x , silicea30x
व Silicea 1M में क्या अंतर है ।
उत्तर :- उपरोक्त सभी दवाएं same है । परंतु सब मे सिर्फ पावर
यानी पोटेंसी का अंतर है । जोकि सिर्फ डॉक्टर पर निर्भर करता है
कौन सी पोटेंसी मरीज को दी जानी चाहिए ।

प्रश्न :- silicea SBL या किसी अन्य कंपनी की दवा का उपयोग गर्भवती महिला पर कोई side effect डालता है ?
उत्तर :- कोई साइड इफेक्ट्स नही होता , परन्तु फिर भी बिना डॉक्टर की सलाह के ये दवा नही लेनी चाहिए ।

प्रश्न :- क्या silicea CKD ( क्रोनिक किडनी डिजीज) में लाभदायक है ?
उत्तर :- किडनी और फेफड़ों के रोगों में होम्योपैथिक दवा बहुत अच्छा काम करती है । परंतु फिर भी बिना डॉक्टर की सलाह के ये दवा नही लेनी चाहिए । silicea का मुख्य कार्य पस , मवाद आदि को सुखाने का होता है । परंतु कभी कभी बिना डॉक्टर के ये दवा लेना रोगी के लिए घातक हो जाती है ।

प्रश्न :- होम्योपैथिक या बायोकेमिक दवा (silicea ) कहाँ से मिलती है ?
उत्तर :- किसी भी होम्योपैथिक स्टोर, होमियोपैथ डॉक्टर या बहुत सी online फार्मेसी की वेबसाइट से आप ये दवा मंगवा सकते हो

About Post Author

× Doctor Advice
%d