March 28, 2024

क्लैवैम (clavam ) 625 सम्पूर्ण जानकारी

clavam 625

Clavam 625 benefits

हैलो दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका Health से रीलेटेड जबदस्त आर्टिकल में, तो Friends इस आर्टिकल में हम आपको एक फैमस मेडिसिन क्लैवैम 625 टेबलेट ( Clavam  Tablet 625) ) की पुरी जानकारी देगे ।

मोटे तौर पर देखें तो क्लैवैम (clavam ) 625 एक एंटीबायोटिक दवा है जिसका मुख्य रूप से इस्तेमाल बैक्टीरियल इंफेक्शन को खत्म करने के लिए किया जाता है ।

clavam 625 benefits

 

इस दवा को डॉक्टर अक्सर साइनस, फेफड़ों, स्किन सांस की नली, योनि और कान के इंफेक्शन में देते हैं ।
अधिकतर इसको ब्रोंकाइटिस ,गोनोरिया, निमोनिया, और टॉन्सिलिटिस जैसे रोगों के इलााज में उपयोग किया जाता है ।

इस दवा में क्लवुलैनीक एसिड और अमोक्सिसिलिन को Main इंग्रीडेंट्स के रूप में इस्तेमाल किये गये हैं । चलिये आपको इनके बारे में थोड़ा डीटेल में बताते हैं ताकि आपको इस दवा को समझने में मदद मिले :-

1. क्लवुलैनीक एसिड :- ये एक तरह की दवा बीटा-लैक्टमैज एंटी का नाम है जोकि बीटा-लैक्टमैज नामक क्रिया को बाधित करता है इसके साथ ही एंटीबायोटिक्स को भी मजबूत करता है ताकि वो जीवाणुओं के खिलाफ अच्छी तरह लड़ सकें ।

2. अमोक्सिसिलिन :- ये बैक्टीरिया खत्म को करता है इसके साथ ही एंटीबायोटिक्स को ताकत भी देता है ताकि वो जीवाणुओ को आसानी से खत्म कर सकें । ये एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक होता है इसके अतिरिक्त यह बैक्टीरिया सेल के प्रोडक्शन को भी बाधित करता है ।

क्लैवैम (clavam ) 625 क्या है / What is Clavam 625 Tablet in hindi

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया क्लैवैम (clavam ) 625 एक पेनिसिलिन टाइप की एंटीबायोटिक दवा है । इसका मुख्य काम बैक्टेरिया के कारण शरीर में पनपे इंफेक्शन को खत्म करना होता है ।

इस दवा को साइनस, फेफड़ो के संक्रण, कान, मुत्र मार्ग और इन जैसे दूसरे सोफ्ट टिश्यू वाले संक्रमणों में असरदार माना जाता है । मगर यह सामान्य होने वाले कोल्ड और वाइरल इंफेक्शन में काम नही आती ।

क्लैवैम (Clavam) 625 के बारे में सामान्य जानकारी

आपको इस दवा को रेगुलर बेसिस पर लेना पड सकता है । डॉक्टर आपको इस दवा को खाने के साथ लेने की सलाह दे सकता है क्योकि इससे पेट खराब होने के चांस बहुक कम हो जाते हैं ।

इस दवा को हमेशा थोड़े समय के अंतराल पर ही लेना चाहिये । कोशिश करियेगा की प्रत्येक खुराक को Fix time पर लेंं, इससे आपकी खुराक छूटने की संभावना भी कम हो जाएगी ।

इस दवा की खुराक आपकी स्वास्थ्य स्थिति, लिंग और रोग की गंभीरता के अनुसार तय की जा सकती है ।
लेकिन ध्यान रहे की इस दवा को कभी भी एकदम से बंद नही करना चाहिये चाहे आपको पहले से बेहतर ही महसूस क्यो ना हो रहा हो ।

अगर आपने By chance इस दवा को इंफेक्शन के पुरी तरह खत्म होने से पहले छोड़ दिया तो इंफेक्शन दोबारा लौट सकता है और पहले से भी ज्यादा शक्तिशाली हो सकता है ।

रोग को पुरी तरह खत्म करने के लिए डॉक्टर आपको इस एंटीबायोटिक दवा का पुरा कोर्स भी करवा सकता है ।

दवा को गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर उल्टी, मतली और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं, अधिकतर मामलों में इस दवा से होने वाले Side effects बहुत मध्यम होते हैं लेकिन अगर Side effects की तीव्रता बढ़ जाए तो अपने डॉक्टर को जरूर सूचित कर दें ।

Caution  :-

अगर आपको एलर्जी या लिवर की कोई समस्याएं है तो इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर बात कर लें । इसके अलावा यदि आप कोई भी दवा पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं तो उनके बारे में भी डॉक्टर को सूचित कर दें क्योकि कुछ दवाईयां क्लैवैम 625 के प्रभाव पर असर डाल सकती हैं या इससे प्रभावित हो सकती हैं ।

अगर आप इस दवा को डॉक्टर की सलाह के पश्चात उपयोग कर रहे हैं तो ये प्रेंग्नेंट और बच्चे को दूध पिलाने वाली माँ के लिए भी सुराक्षित हो सकती है ।

क्लैवैम 625 कैसे काम करती है / How does Clavam 625 Works in hindi

जैसा की आपको ऊपर ही पता चल गया होगा की क्लैवैम 625 दो दवाओं का मिश्रण होती है । इसमें मिश्रित दवाएं क्लवुलैनीक एसिड और अमोक्सिसिलिन हैं यह दोनों दवाएं बैक्टेरिया के विकास को रोकती हैं और उनको खत्म करती हैं ।.

How does calvam 625 works

किन रोगो में क्लैवैम 625 का इस्तेमाल नही करना चाहिये ?

कुछ ऐसे भी रोग हैं जिनमें अगर आप क्लैवैम 625 का उपयोग करते हैं तो आपकी समस्या कम होने के बजाय बढ़ भी सकती है । इसलिए इन रोगो में इस दवा को लेने से बचना चाहिये । अगर आपके डॉक्टर आपकी स्थिति समझने के बाद इस दवा को लेने की सलाह दे रहें तो फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

इन रोगो में क्लैवैम (clavam ) 625 का इस्तेमाल नही करना चाहिये :-

1. पीलिया रोग होने पर क्लैवैम 625 लेने से परहेज करना चाहिये

2. हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी नामक बिमारी में भी क्लैवैम से बचना चाहिये ।

3. जब तक डॉक्टर ना कहे तब तक हेपेटाइटिस में भी Clavam 625 ना लें

4. गुर्दे की बिमारी में भी इस दवा का उपयोग सही नही रहता

5. दस्त जैसी समस्या में भी Clavam का सेवन ना करें ।

क्लैवैम 625 की खुराक और इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है / How to take clavam in hindi

क्लैवैम की खुराक कई कारकों पर निर्भर करती हैं । डॉक्टर अक्सर मरीज की आयु, लिंग, चिकित्सा इतिहास, रोग की गंभीरता और दूसरे कारणों को समझ कर दवा की मात्रा और खुराक को तय करता है । इसलिए किसी भी तरह की खुराक का निर्धारण करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर बात कर लें ।

क्लैवैम 625 का इस्तेमाल किन बिमारीयों में किया जाता है / clavam uses and benefits in hindi

क्लैवैम 625 का इस्तेमाल और उपयोग इन बिमारीयों में किया जाता है :-

1. रक्त के संक्रमण में
2. ब्रोकटाइस के उपचार में
3. टॉन्सिल होने पर
4. गले में संक्रमण होने पर भी क्लैवैम 625 को लिया जा सकता है
5. इम्पेटिगो में
6. सेप्टिक गठिया की समस्या में
7. श्वसन तंत्र के ऊपरी भाग में संक्रमण होने पर
8. साइनोसाइटिस के रोग में
9. निमोनिया होने पर भी डॉक्टर इस दवा को देते हैं
10. कान में संक्रमण होने पर भी इसका उपयोग हो सकता है
11. त्वचा के संक्रमण में
12. गले में संक्रमण होने पर

क्लैवैम 625 के नुकसान और दुष्रभाव हिंदी में / Side effects of Clavam 625 in hindi

1. चमड़ी पर लाल दानों का निकल आना
2. जगह जगह ऐठन का होना
3. स्किन पर लाल – लाल चक्तओं का ऊभरना
4. मुंह में अचानक से छालों का निकलना
5. योनि पर सुजन होना
6. अतिसंवेदनशीलता होना
7. अनैफिल्कैटिक Reaction का होना
8. दौरे पडना या अंगो का अनियंत्रित रूप से मुठना
9. दस्त लगना
10 बार बार उल्टी होना या मतली आना

इसके अलावा भी Clavam के कई दूसरे Side effects हो सकते हैं अगर आपको कोई Side effect महसूस हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें

किन दवाओं के साथ क्लैवैम 625 को नही लेना चाहिये ? ( Which drugs should be avoid during takeing Clavam 625 in hindi )

इन दवाओं के साथ क्लैवैम 625 यूज करने पर कई गंभीर साइड Effects हो सकते हैं :-

प्रोबेनसिड :- Ampilong, एपीसी सेफ़्राड्रोसिल + प्रोबेनेसिडएमपिलॉन्ग डी.एस. और Bencid

एलोप्यूरिनॉल:- एलोरिक एलिनोल, सिप्रोलिक एलोप्यूरिनॉल और Ciploric

methotrexate:- फोलिट्रैक्स इमोट्रैक्स Mxte और कैडिट्रेक्स

वारफरिन:- सफ़रिन वारफरिन Uniwarfin और वारफ Mywarf

क्लैवैम 625 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जबाव / FAQ About Clavam 625 in hindi

Qus :- क्या भोजन के साथ क्लैवैम 625 को लेने से कोई दुष्प्रभाव हो सकता है ?

Ans : नही ! बल्कि कुछ डॉक्टर क्लैवैम को खाने के साथ ही लेने की सलाह देते हैं ।

Qus :- क्या गर्भवती महिलाओं को इस दवा से कोई दुष्प्रभाव होता है ?

Ans :- नही क्लैवैम 625 महिलाओं के लिए बिल्कुल सुराक्षित है मगर प्रेग्नेंट महिलाओं को यह दवा देने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर मशवरा ले लें ।

Qus :- क्या बच्चों को दूध पिलाने वाली माँ ( स्तनपान कराने वाली महिला ) के लिए Clavam सुरक्षित है ?

Ans :- बिल्कुल ! स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी इस दवा का उपयोग कर सकती हैं ।

Qus :- क्या इस दवा से दिल को कोई नुकसान पहुचता है ?

Ans :- अगर अधिकतर डॉक्टरों की माने तो इस दवा से दिल पर कोई नुकसान नही पहुचता मगर फिर भी अगर आपको दिल से सम्बन्धित कोई समस्या है या दिल से जुड़ी किसी बिमारी की दवा ले रहे हैं तो क्लैवैम को लेने से पहले डॉक्टर से जरूर बात कर लें ।

Qus :- लिवर पर Clavam 625 क्या असर डालती है ?

ज्यादातर मामलों में Clavam 625 लिवर पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है इसलिए दवा को सावधानी और डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लेना चाहिये

Qus :- गुर्दों पर Clavam 625 किस तरह का प्रभाव डालती है ?

Ans :- Clavam 625 गुर्दों पर हानिकारक नुकसान डाल सकती है इसलिए आपको कोई समस्या महसूस हो तो इस दवा को लेना तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर को अपनी दिक्कत के बारे में बताएं ।

Qus :- क्या लम्बे समय तक उपयोग करने पर इस दवा की लत सकती है ?

Ans :- नही ! मगर दवा का सेवन हमेशा डॉक्टर की देख रेख में ही करना चाहिये ।

Qus :- क्या Clavam लेने के बात कार चलाना और जिस जैसे दूसरे शारीरिक काम कर सकते हैं ?

Clavam लेने के बाद थोड़ आराम जरूर करें क्योकि इसको लेने के बाद नींद आ सकती हैं इसलिए ड्राइविंग वगहरा करने से बचें ।

Qus ‘:- क्या मानसिक समस्याओं में Clavam लेना सुराक्षित है ?

Ans: – नही मानसिक विकारों और रोगों में यह दवा काम नही करती ।

Qus:- क्लेवम 625 की कितनी खुराक लेनी चाहिए ?

Ans :-  डॉक्टर के परामर्श से ले

Qus : What is  use of Clavam 625 ?
Clavam 625 Tablet is antibiotic medicine. It used for the treatment of various bacterial infections such as infection of the lungs,  ears, urinary tract infection, skin problems, bone, joints pain, soft tissue and tooth

About Post Author

× Doctor Advice
%d