April 27, 2024

ब्रायोनिया एल्ब( Bryonia Alba)

Bryonia alba

Bryonia alba 200

क्या है ब्रायोनिया एल्ब ?

ब्रायोनिया एल्ब (Bryonia Alba) एक होम्योपैथिक दवा है जो कि बहुत से रोगों को जड़ से दूर करने में सक्षम है। इस दवा के प्रयोग से त्वचा का रूखापन, आँखों का दर्द, स्त्री रोग, वात रोग, पेट से जुड़े हुए रोग, मांसपेशियों में दर्द, कुछ मनोरोग जैसी बहुत सी बीमारियाँ ठीक हो जाती है और रोगी को आराम मिलता है। कभी-कभी इस दवा का रिएक्शन भी हो जाता है जिसके फलस्वरूप रोगी के शरीर के दाएं हिस्से में दिक्कत होने लगती है लेकिन यह दिक्कत कुछ ही देर के लिए होती है।

अगर किसी रोगी के सीने में बहुत दर्द है, या फिर उसे खून की उल्टियां हो रही है और रोगी के होंठ भी सूखे से रहने लगे है तो ब्रायोनिया एल्बा दवा के द्वारा रोगी की इस हालत में सुधार लाया जा सकता है।

 

कहाँ मिलती है ब्रायोनिया एल्बा औषधि ?

यह औषधि मूल रूप से उत्तरी ईरान और यूरोप में पाई जाती है, धीरे-धीरे इसके गुणों की वजह से यह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गयी, और यह अब सभी जगह पाई जाने लगीं है, इसका पौधा कुकुरबिटेसी कुल में पाया जाता है।

 

रोगी के लक्षणो के अनुसार ब्रायोनिया एल्बा औषधि का प्रयोग

इस दवा का उपयोग सभी होम्योपैथी डॉक्टर करते है, लेकिन सभी रोगों में इस दवा का इस्तेमाल का तरीका और खुराक अलग-अलग होती है, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है।

 

ब्रायोनिया एल्बा किन रोगों में लाभदायक है ?

ब्रायोनिया एल्बा बहुत से गंभीर रोगों को ठीक करने में सक्षम है, इस दवा की मदद से कौन-कौन से रोग ठीक हो जाते है उसकी जानकारी निम्नलिखित है –

  1. मानसिक रोग में उपचार में
  2. सिर के रोग में उपचार में
  3. नाक और मुँह के रोग के उपचार में
  4. गले के रोग को ठीक करने में
  5. पेट के रोगों के उपचार में
  6. मल से जुड़े हुए रोगों के उपचार में
  7. हाथ-पैर और कमर के रोग के इलाज में
  8. त्वचा रोग के निदान में
  9. बुखार के उपचार में
  10. जी मिचलाने और उल्टी में ब्रायोनिया का उपयोग
  11. जिगर या लिवर के रोग के इलाज में
  12. सीने के दर्द के उपचार में
  13. जोड़ो के दर्द के इलाज में
  14. मानसिक रोग में उपचार में

अगर रोगी बहुत ही ज्यादा चिड़चिड़ा हो गया है और छोटी सी बातों पर भी चिल्लाने लगता है, और उसे हमेशा नींद आती रहती है, और उसे अकेला रहना पसंद आने लगा है तब इस परिस्थिति में रोगी को ब्रायोनिया एल्ब की खुराक दिन में 3 बार खाना खाने के बाद देनी चाहिए, इससे रोगी को जल्दी ही आराम मिल जाएगा।

  1. सिर के रोग में उपचार में

अगर रोगी को हमेशा चक्कर आते रहते है खासकर के तब जब रोगी सोकर उठता हो, और उसे ऐसा लगता हो कि उसे कोई धक्का मार रहा हो, तब इस परिस्थिति में ब्रोयोनिया एल्बा का उपयोग किया जा सकता है।

  1. नाक और मुँह के रोग के उपचार में

अगर रोगी की नाक से बिना वजह ही खून आने लगता हो या फिर रोगी का गला सूखा हुआ रहता हो और उसकी जीभ का रंग पीला पड़ गया हो या फिर मुँह में पपड़ी जम गई हो, तब इस परिस्थिति में रोगी को ब्रायोनिया एल्बा की 4 खुराक दी जा सकती है।

  1. गले के रोग को ठीक करने में

अगर रोगी के गले मे तेज दर्द रहता हो और उसे खाना निगलने में तकलीफ होती हो, और उसके गले में हमेशा खरास और खाँसी रहती हो और रोगी का स्वरयंत्र भी सही से काम न कर रहा हो और उसकी आवाज फटी सी निकलती हो, और गर्म वातावरण में उसकी यह बीमारी और गंभीर रूप धारण कर लेती हो तब इस परिस्थिति में इस दवा का उपयोग किया जा सकता है।

  1. पेट के रोगों के उपचार में

अगर रोगी के पेट में दर्द रहता हो और उसका पाचन तन्त्र सही से काम न कर रहा हो और पेट में सूजन भी हो गयी हो, और खाँसते और छीकते वक्त पेट में असहनीय दर्द होता हो, और हमेशा उसका पेट खराब रहता हो तब इस परिस्थिति में रोगी को इस दवा को खिला सकते है।

  1. मल से जुड़े हुए रोगों के उपचार में

अगर रोगी के मल मूत्र में खून आता हो, और मल बहुत ही टाइट निकलता हो, और मलत्याग के समय दर्द होता हो तब भी इस परिस्थिति में यह दवा असरदार होती है।

  1. हाथपैर और कमर के रोग के इलाज में

अगर रोगी के हाथ पैर और कमर के निचले हिस्से में दर्द होता हो, और वहाँ छूने से भी दर्द होता हो तब इस परिस्थिति में इस दवा का उपयोग किया जा सकता है।

  1. त्वचा रोग के निदान में

अगर रोगी की हाथ-पैर की त्वचा में धब्बे पड़ गए हो या फिर स्किन में खुजली और लाल दाने पड़ गए हो, या फिर जगह-जगह पर स्किन फट रही हो तब इस परिस्थिति में इस दवा का उपयोग किया जा सकता है।

  1. बुखार के उपचार में

अगर रोगी के शरीर में कंपन हो और उसके दाँत कटकटा रहे हो, और उसे ठंड लग रही हो, या फिर रोगी को इन सभी लक्षणो के साथ तीव्र बुखार हो तब इस परिस्थिति में भी इस दवा को खा सकते है।

  1. जी मिचलाने और उल्टी में ब्रायोनिया का उपयोग

अगर रोगी का जी बहुत ही ज्यादा मिचला रहा हो और कुछ खाने के तुरंत बाद वो उल्टियां कर रहा हो, या फिर रोगी की उल्टी रुक न रही हो, उसके पेट में मरोड़ भी उठ रही हो तब इस परिस्थिति में हम रोगी को इस दवा का सेवन करवा सकते है।

  1. जिगर या लिवर के रोग के इलाज में

अगर रोगी के लिवर में बिच्छू के डंक मारने के जैसा दर्द हो रहा हो, और उसका खाना सही से न पच रहा हो, और उसकी स्किन भी पीली पड़ गयी हो तो इस परिस्थिति में यह दवा रोगी के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

  1. सीने के दर्द के उपचार में

अगर रोगी के सीने में तेज दर्द हो रहा हो तो या सीने में जलन हो, या फिर सीने में मरोड़ उठ रही हो या फिर खाँसी में खून आ रहा हो, तब इस परिस्थिति में इस दवा का उपयोग कर सकते है।

  1. जोड़ो के दर्द के इलाज में

अगर रोगी के हाथ-पैर के जोड़ो में हमेशा दर्द रहता हो, और उसे चलने में और हाथ हिलाने में दर्द होता हो तो तब इस परिस्थिति में इस दवा को खा सकते है, इस दवा को लेने के बाद रोगी को आराम मिल जाएगा।

स्त्री रोगों में ब्रायोनिया एल्वा का उपयोग

अगर किसी लड़की के स्तनों में गांठे बन गई हो, और उन्हें छूने पर तेज दर्द होता हो, या फिर स्तनों का दूध सूख गया हो, या फिर स्त्रियों की माहवारी में दिक्कत हो, और माहवारी के समय मुँह से खून आता हो तब इस परिस्थिति में उनको इस दवा को खिलाया जा सकता है।

ब्रायोनिया एल्वा को उपयोग करने का तरीका

वैसे तो इस होम्योपैथी दवा को खाना खाने के बाद ही खाया जाता है, और इसे दिन में 3 से 4 बार खाया जा सकता है लेकिन इस दवा को हमेशा डॉक्टर की ही देखरेख में ले, क्योंकि रोग के हिसाब से इस दवा का dose भी अलग-अलग होता है।

परहेज 

ब्रायोनिया एल्वा वैसे तो एक होम्योपैथी दवा है, लेकिन इसके परहेज के बारे में आप अपने डॉक्टर से ही सलाह ले सकते है, वैसे तो इस दवा के सेवन के दौरान कोई भी परहेज करना जरूरी नही होता लेकिन आप तब भी अपने डॉक्टर से एक बार जरूर सलाह ले लें।

 

FAQ.

  1. क्या इस दवा के साथ हम और भी दवाओं का सेवन कर सकते है?

★ इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए क्योंकि सभी होम्योपैथी दवाएं एक जैसी नही होती है।

  1. क्या इस दवा के सेवन से स्त्री रोगों में लड़कियों को आराम मिलता है?

★ जी हाँ, यह दवा बहुत ही असरदार है, इसके सेवन से सभी तरह के स्त्री रोग दूर हो जाते है।

  1. अगर गलती से इस दवा की मात्रा अधिक लेली जाए तो क्या होगा ?

★ अगर गलती से आपने इस दवा का ओवरडोज़ ले लिया है तो कोई घबराने की बात नही है, यह एक होम्योपैथी दवा है जो नुकसान नही करेंगी।

      4. क्या Bryonia 200 कमरदर्द में काम करती है ?

★ जी हाँ, ये दवा कमरदर्द व अन्य प्रकार के दर्द में काम करती है परंतु फिर भी कोई भी होम्योपैथिक दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले

 

      5. ब्रायोनिया अल्बा का उपयोग किस पावर में कर सकते है ?

★  ब्रायोनिया अल्बा को 30 या 200 पावर में ज्यादातर डॉक्टर सलाह देते है ।

 

For Buy Homeopathic English Books

For Buy Homeopathic Hindi Books

 

About Post Author

× Doctor Advice
%d