April 14, 2024

कार्बो वेजिटैबिलस (Carbo Veg) होम्योपैथिक दवा

carbo veg homeopathic

कार्बो वेजिटैबिलस Carbo Vegetabilis होम्योपैथिक दवा

कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा एक तरह की बेहद ही कारगर होम्योपैथिक दवा है, यह दवा बहुत ही दुर्लभ दवा की प्रजाति में आती है, इसे एक खास किस्म के कोयले के सत्व से लेके ही बनाया जाता है, इसका रंग कोयले की वजह से काला होता है, जिसे दिन में 3 बार आधा गिलास पानी में मिलाकर थोड़ा थोड़ा पीना होता है।

कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा के फायदे

carbo veg 30

  1. कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा के सेवन करने से पेट का दर्द ठीक हो जाता है।
  2. कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा के सेवन से कब्ज ठीक हो जाता है।
  3. कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा के सेवन से सिर के रोग ठीक होने लगते है।
  4. कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा के सेवन करने से रोगी को कोई भी मानसिक रोग हो सब ठीक हो जाते है।
  5. कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा के सेवन करने से सभी तरह की चोट ठीक हो जाती है।
  6. कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा के सेवन krne से जुकाम, सर्दी, खाँसी ठीक हो जाती है।

 

अन्य रोगों के उपचार में कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का उपयोग

 

  1. मन के रोगियों के उपचार में कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का उपयोग

अगर किसी रोगी को दिमाग के रोग जैसे कि वह अचानक से ही अपने मन को बदल लेता है, गुस्सा करता है, या फिर रोगी को एक दम से ही भीषण गुस्सा आता है, जिससे वो सामने वाले को तोड़ फोड़ देता है, और फिर रोने लगता है, या फिर रोगी अपने घर के समान को पटक पटक कर तोड़ने लगता है, या फिर रोगी को दौरे पड़ने लगते है, या फिर वह रोगी अनाब शनाब बात करता रहता हूं, या फिर रोगी अकेले में ही खुद से बाटे करता रहता है, या फिर रोगी अंधेरे से डरता है, या फिर उस रोगी को काल्पनिक चीजे जैसे कि भूत दिखते है, या फिर रोगी अपने आप को ही चोट लगाने के लिए तैयार रहता है, या फिर रोगी हमेशा दुखी रहता है, या फिर रोगी एक बार हँसना शुरू करता है और फिर लगातार हँसता ही रहता है। तो रोगी को इन सभी लक्षणो को ठीक करने के लिये उस रोगी को बिना देरी किये कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का सेवन करवाना चाहिए।

 

  1. मुँह के रोगों के इलाज में कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का उपयोग

कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा के सेवन करने से निश्चित रूप से मुँह के सभी रोग ठीक हो जाते है, अगर किसी रोगी के मुँह में छाले हो गए है, या फिर उस रोगी के मुँह में पस बनता हो, या फिर रोगी हमेशा ही लार टपकाता रहता हो, या फिर रोगी के दाँतो में दर्द रहता हो, या फिर रोगी के मुँह से बदबू आती रहती हो, या फिर रोगी की जुबान लाल रहती हो, या फिर रोगी के मुँह के मसूड़ो से खून आता रहता हो, या फिर रोगी के मुँह में घाव बने रहते हो तो उस रोगी को देर न करते हुए कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का सेवन करवाना चाहिए।

 

  1. सिर के रोगों के इलाज में कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का उपयोग

अगर रोगी को कोई सिर का रोग है, जैसे कि उसके सिर में रूसी हो गयी हो, या फिर उस रोगी के सिर में फुंशी हो गयी हो, या फिर रोगी के सिर में ऐसा लगता हो कि कोई उसके सिर में काट रहा हो, या फिर उस रोगी के आधे सिर में तेज रहता हो, या फिर रोगी को चक्कर आते रहते हो, या फिर रोगी को रात के समय तेज दर्द के साथ सिर में जलन होने लगती है, या फिर रोगी हमेशा अपने सिर को पकड़े हुए ही बैठा रहता है, या फिर रोगी के सिर में चोट लग गयी हो तो उस रोगी को कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का सेवन करवाना चाहिए।

  1. सर्दी के रोगों के उपचार में कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का उपयोग

अगर किसी रोगी के जल्दी ही सर्दी लग जाती हो, या फिर रोगी की नाक बह रही हो या फिर रोगी के कान में दर्द रहता हो, जो कि सर्दी की वजह से होता है, या फिर रोगी के सीने में दर्द होने लगता हो, या फिर रोगी को खाँसी होती हो जो कि ठीक न हो रही हो तो उस रोगी को कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का सेवन करना चाहिए इसके सेवन से सर्दी दूर हो जाती है।

 

  1. पेट के रोगों के इलाज में कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का उपयोग

अगर किसी रोगी के पेट मे ज्यादा अम्ल बनता हो, या फिर रोगी के पेट मे दर्द रहता हो, या फिर रोगी का पेट बार बार खराब हो जाता हो, या फिर रोगी के पेट में दर्द के साथ कब्ज का रोग भी रहता हो, या फिर रोगी के पेट मे जलन रहती हो, या फिर रोगी का पेट सूज जाता हो और फूल भी जाता हो तो उस रोगी को जल्दी ही कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का सेवन करवाना चाहिए जिससे रोगी जल्दी ठीक हो जाये।

 

कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का सेवन कैसे करना चाहिए

कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का सेवन हमेशा खाना खाने के 15 मिनट बाद ही करना चाहिए, इस दवा की 5 बूंद को आधा कप पानी में मिलाकर रख ले और दिन में 4 बार पिये, इसके साथ आपको बीड़ी और सिगरेट पीने से बचना चाहिए, इसके साथ कोई भी नशा नहीं करना चाहिए, नही तो यह कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा आपको बहुत ही नुकसान करेगी, इसीलिए जब भी आप कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का सेवन कर रहे हो तो परहेज का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का सेवन करते वक्त क्या क्या सावधानी रखनी जरूरी है

  1. अगर आप कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा का सेवन कर रहे है तो आपको सबसे पहले उस दवा की शीशी को ध्यान से देखना चाहिए कि कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा कही एक्सपायर तो नही है, आपको किसी भी हालत में एक्सपायर दवा नही खानी चाहिए।
  2. अगर आपके घर मे बच्चे रहते है तो आपको बहुत ज्यादा सावधानी रखनी होगी आपको अपनी यह कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा को अपने घर के सेफ और ऊँचे जगह पर रखना चाहिए, जिससे बच्चे इस दवा को न खा सके।
  3. कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा को हमेशा sun लाइट से दूर रखना चाहिए, और अगर कार्बो वेजिटैबिलस होम्योपैथिक दवा गलती से भी sun लाइट में आ जाती है तो आपकी यह दवा खराब हो जाएगी।

बालो को झड़ने से रोकने व सफेद बालों को काला करने की होमियोपैथी दवा ( Homeopathic Treatment (Medicine) for hair Loss)

केरिका पपाया carica papaya होम्योपैथिक दवा के फायदे

About Post Author

× Doctor Advice
%d