May 13, 2024

38 बैच फ्लावर रेमेडीज ( Bach Flower remedies)

bach flowers remedies

बैच फ्लावर रेमेडीज के जन्मदाता (Founder of bach Flower remedies)

दोस्तों, आज में आपको होमियोपैथी की एक ऐसी अदभुत शाखा के बारे में बताने जा रहा हूँ जो होमियोपैथी होते हुए भी इससे एकदम अलग है । दोस्तो, बैच फ्लावर रेमेडीज (bach flower remedies) का अविष्कार Dr Edward bach Flower  ने किया,  डॉ हैनिमैन की तरह ये भी एक एलोपैथ के प्रसिद्ध डॉ थे । पर जल्द ही इन्होंने होमियोपैथी दवाओं का प्रयोग शुरू कर दिया था ।

होमियोपैथी दवाओं के सेलेक्शन में दिक्कतें (Difficulty of Medicine selection) :-

होमियोपैथी में दवाओं के सेलेक्शन में आने वाली परेशानियों को देखते हुए इन्होंने जल्द ही होमियोपैथी को अलविदा कह दिया और जंगलों की तरफ निकल पड़े ।

जंगलो में घूमते-घूमते डॉ Edward bach flower ने ये पाया कि जंगलों में भी कई प्रकार के पशु-पक्षी है जो कि बीमार भी होते है , ये कैसे ठीक होते है ? इस प्रश्न का उत्तर उन्होंने जंगलों में रहकर पाया।

कई सालो की खोज के बाद dr Edward bach ने ये देखा कि जंगलो में कई तरह की कुछ ऐसे पेड़ पौधे , फूल इत्यादि है जिसके पास जान भर से ही कई मानसिक बीमारिया अपने आप ठीक हो जाती है ।

bach flowers remedies india

नकारात्मक से सकारात्मक का सिद्धांत (Negativity to Positivity principal of Bach Flower ) :-

साथ ही उन्होंने ये भी महसूस किया यदि मनुष्य में नकारात्मक सोच (Negativity)  को सकारात्मक सोच ( Positivity) में बदल दिया जाए तो ज्यादातर बीमारी खुद ठीक हो जाती है ।

रोग उत्पन होने का मुख्य कारक ओर उसका वर्गीकरण :-

जैसा कि हमने ऊपर पढ़ा कि डॉ Edward Bach Flower के अनुसार नकारात्मक सोच ही हमारे शरीर मे उत्पन्न रोगों का मुख्य कारण है ।

इस नकारात्मक सोच को उन्होंने 7 भागो में विभाजित किया है ।

     1. डर

     2. अनिश्चितता

     3. भूत व भविष्य में खोए रहना , वर्तमान से दूरी

     4. अकेलापन

     5. दुसरो के विचारों का जल्द प्रभाव पड़ना

     6. उदासी

     7. निराशा

Dr Edward bach Remedy के अनुसार उपरोक्त लक्षण ही किसी भी मनुष्य को रोगयुक्त बना देते है । किसी भी स्वस्थ मनुष्य में उपरोक्त लक्षण नही पाए जाते । अगर उपरोक्त्त लक्षण किसी भी मनुष्य में है तो वो व्यक्ति रोगयुक्त है ।

38 बैच फ्लावर रेमेडीज (bach Flower remedies):-

रोगी व्यक्ति में विद्यमान उपरोक्त्त कारक को दूर करने के लिये उन्होंने  अपने निरंतर प्रयास से 38 ऐसी दवाओं का अविष्कार किया जो केवल फूलो से बनी है । ओर ये दवाएं हमारी नकारात्मक सोच(ऊर्जा) को सकारात्मक सोच ( ऊर्जा ) में बदल देता है । जिसके कारण हमारी मानसिक स्थिति ठीक हो जाती है । जिसके फलस्वरूप हमारे शरीर मे विद्धमान रोग अपने आप रोगमुक्त हो जाता है ।

bach flowers remedies in hindi

आइये अब हम उन 38 बैच फ्लावर औषधियों ( 38 Bach Flower Remedies)  के बारे बारे में विस्तार से जानते है ।

  1. एग्रीमोनी (Agrimony) :-

मुख्य लक्षण:- तकलीफ में होने के बाद भी खुश दिखने का प्रयत्न करना । अपनी वास्तविक परिस्थितियों को छिपाना

  1. ऐस्पन ( Aspen) :-

मुख्य लक्षण :-  किसी अनजान भय के कारण  हमेशा भयभीत रहना

  1. बीच (Beach) :-

मुख्य लक्षण :-  हमेशा व्यवस्था और अनुशासन को बनाने की कोशिश में खुद परेशान होना ।

  1. सेन्टौरी( Centaury) :-

मुख्य लक्षण :-  अपनी इक्षाशक्ति पर खुद का नियंत्रण ना रखना , कमजोर इक्षा शक्ति । तुरन्त दुसरो के प्रभाव में आ जाना ।

      5. सिराटो (Cerato) :-

मुख्य लक्षण :-  जो लोग बुद्धि होने के बाद भी दूसरो से पूछते रहते है और बाद में हमेशा गलत निर्णय ले लेते है ।

  1. चेरी प्लम (cherry plum ) :-

मुख्य लक्षण :-  हमेशा निराश रहने वाला व्यक्ति , ऐसे व्यक्ति आत्महत्या तक करने की सोच लेते है ।

  1. चेस्टनट बड (chestnut bud ) :-

मुख्य लक्षण :- अपनी गलतियों को बार बार दोहराना ।

  1. चिकोरी (Chicory ) :-

मुख्य लक्षण :- दुसरो का ध्यान व सहानुभूति पाने की कोशिश करने वाला व्यक्ति , इसके लिए चाहे उसको कुछ भी करना पड़े ।

  1. क्लेमाटिस ( Clematis) :-

मुख्य लक्षण :-  ऐसे व्यक्ति जो हमेशा उदासीन बने रहते है ।

  1. क्रैब एप्पल (Crab Apple) :-

मुख्य लक्षण :- खुद से घृणा करना, निराश रहना , अपने अंगों को काटने की प्रवर्ति

  1. एल्म (Elm) :-

मुख्य लक्षण :- सब कुछ होने के बाद भी हमेशा अपर्याप्त लगना।

थकान और उदासी के लक्षण । उधोगपति, चिकित्सक , नेता आदि बड़े पद पर कार्यरत व्यक्तिओ में ।

  1. जेनशियन ( Gentian ) :-

मुख्य लक्षण :- जल्द ही साहस खो देना, निराश व्यक्ति, किसी भी कम में जल्द हार मान लेना ।

  1. गौर्स (Gorse) :-

मुख्य लक्षण :- किसी बीमारी से हार मान लेना । रोग से पीड़ित होने पर उससे कभी ठीक ना होने की आस रखना

  1. हीदर ( Heather) :-

मुख्य लक्षण:- सिर्फ अपनी चिंता करना, सिर्फ अपना रोना रोने वाला

  1. होल्ली ( Holly) :-

मुख्य लक्षण :-  दुसरो को देखकर जलना, उनसे ईर्ष्या करना , सबको शक की दृष्टि से देखना ।

  1. हनिसकुल ( Honeysuckle) :-

मुख्य लक्षण :- पुरानी यादों में खोए रहना, यह औषधि पश्चातापो ओर बीते हुए दुखो को दूर कर वर्तमान में लाने को सिखाती है ।

  1. होर्नबीम (Hornbeam) :-

मुख्य लक्षण:- मानसिक थकान महसूस करना , शारिरिक थकान  से ज्यादा मानसिक थकान महसूस करना ।

  1. इम्पेशन्स ( Impatiens) :-

मुख्य लक्षण :- इस टाइप के लोग बहुत ही चिड़चिडे स्वभाव के होते है । ये बुद्धिमान लोग होते है , तथा इनको जल्दी बोलने और जल्दी सुनने की आदत होती है । विलम्ब होने पर ये क्रोधित हो जाते है ।

  1. लार्च (Larch ) :-

मुख्य लक्षण :-  असफलता की आशंका से उदासी, आत्मविश्वास की कमी, हीन भावना से ग्रस्त ।

  1. मिमुलुस (Mimulus ) :-

मुख्य लक्षण :-  “आस्पेन” के बिल्कुल विपरीत ये औषधि  कार्य करती है बस इसमे फर्क इतना है इसमे भय के कारण का पता होता है ।

  1. मस्टर्ड (Mustard) :-

मुख्य लक्षण :-  मन उदास होना जिसका कोई कारण ना हो । ये दवा उदासी भागाने की मुख्य दवा है ।

  1. ओक (Oak) :-

मुख्य लक्षण :- उदास व निराश होने के बावजूद oak का पेशेंट गौर्स के विपरीत रोग के ईलाज को बंद नही करता । तथा निरंतर प्रयत्न करता रहता है ।

  1. ऑलिव (Olive) :-

मुख्य लक्षण :- इस दवा के रोगी को शारिरिक ओर मानसिक थकान चरम पर पहुच जाती है । लंबी बीमारी के कारण ये जीवन शक्ति को चूस लेती है।

  1. पाइन (Pine) :-

मुख्य लक्षण :- किसी भी परेशानी के कारक को अपने मान लेना , ये व्यक्ति खुद को दोषयुक्त समझने लगता है ।

  1. रेड चेस्टनट (Red Chestnut ) :-

मुख्य लक्षण :- हमेशा दूसरो के लिए चिंतित होना , अपने प्रियजनों के लिए भय महसूस करना । ये इस दवा का मुखय लक्षण हैं।

  1. रॉक रोज ( Rock Rose):-

मुख्य लक्षण :- किसी भी दुर्घटना को देखकर उससे आतंकित हो जाना। ऐसा महसूस करना जैसे घटना खुद के साथ घट सकती है ।

  1. रॉक वाटर (Rock Water) :-

मुख्य लक्षण :- बैच फ्लावर में ये दवा ही ऐसी है जो फूल से नही बनती । ये दवा पहाड़ ( चट्टान) से निकलने वाले पानी से बनती है । ये दवा बीच(bech) के बिल्कुल विपरीत काम करती है । इसमें व्यक्ति दुसरो को अनुशासित ना करके खुद को अनुशासन में रहने की आज्ञा देता है । इसके लिए अपने उसूल ओर आदर्श ही सब कुछ है ।

  1. स्क्लेरान्थस (Scleranthus) :-

इस रोग से युक्त रोगी हमेशा दुविधा में रहता है। जब भी कई ऑप्शन मिलते है तो ये उनमे से सही चीज सेलेक्ट नही कर पाता ।

  1. स्टार ऑफ बेथलहम ( Star of Bethlehem) :-

मुख्य लक्षण :- किसी भी सदमे के कारण उत्पन रोग में ये दवा कारगर है ।

  1. स्वीट चेस्टनट ( Sweet Chestnut ) :-

मुख्य लक्षण :- मानसिक वेदना के कारण निराश हो जाना , परन्तु निराश होने पर आत्महत्या का विचार नही करते जैसे “चेरी पल्म ” के रोगी करते है । परन्तु इनकी निराश “गौर्स “से गहरी होती है ।

  1. वरवेन (Vervain) :-

मुख्य लक्षण :- इसमे रोगी तनाव से ग्रसित होता है परंतु मेहनती होता है ।  अधिक कार्य के कारण ही तनाव में रहता है ।

  1. वाइन (Vine) :-

मुख्य लक्षण :- इसके रोगी बहुत ही महत्वकांक्षी ओर बेहरहम होते है ।

  1. वालनट (Walnut) :-

मुख्य लक्षण :-  ये औषधि जीवन के हर प्रारंभिक अवस्था की मुख्य दवा है । जैसे नवजात में दांत निकलने के समय की परेशानी ( इसमें होमियोपैथी दवा calcarea phos 6x व बायो 21 नम्बर भी दी जाती है ) तथा  किशोरावस्था में आरम्भ होने वाली परेशानी । साथ ही पीढ़ियों से चली आ रही बीमारियों में ये दवा रामबाण है ।

  1. वाटर वॉयलेट ( Water Violet) :-

अकेलपन के कारण ओर अहंकार के कारण उत्पन रोग में ये दवा काम करती है ।

  1. वाइट चेस्टनट ( White Chestnut) :-

मुख्य लक्षण :-  मन में लगातार उत्पन्न विचारों के कारण रोग। हर बात पर तर्क वितर्क करना ।

  1. वाइल्ड ओट ( Wild oat) :-

बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के बावजूद भी इस रोग से ग्रसित रोगी खुद कोई निर्णय नही ले पाते । हमेशा निराश ओर असंतोष रहते है।

  1. वाइल्ड रोज ( Wild Rose) :-

मुख्य लक्षण :- उदास रहना , जीवन को नीरस बना देना ।

  1. विलो (Willo ) :-

लक्षण :- मन मेमुख्य  हमेशा दूसरों के प्रति कड़वाहट भरी होना । दुसरो पर दोष थोपना

  1. रेस्क्यू रेमेडी ( Rescue Remedy) :-

दोस्तो वैसे तो बैच फ्लावर में केवल 38 दवाएं ही होती है परंतु इनमे से कुछ दवाओं के मिश्रण से एक दवा बनती है जिसको रेस्क्यू रेमेडी (Rescue Remedy) कहते है । ये दवा  नकारात्मक सोच को ठीक करने के काम आता है । ये दवा  लगभग सभी मानसिक रोगों को ठीक करने के काम करती      है ।

About Post Author

× Doctor Advice
%d