May 10, 2024

Borax होम्योपैथिक दवा के फ़ायदे

Borax Homeopahty

Borax Homeopahty

बोरेक्स होम्योपैथिक दवा क्या है ? और इसके इस्तेमाल करने का तरीका क्या है ?

बोरेक्स होम्योपैथिक दवा

बोरेक्स एक बहुत ही प्रभावशाली दवा है, जो कि बहुत सारे साधारण और जटिल रोगों के उपचार में प्रयोग की जाती है, यह दवा इतनी प्रभावशाली होती है कि अगर इसे किसी ताजे घाव पर लगा दिया जाए तो 2 दिन के अंदर वो घाव तेजी के साथ सही हो जाता है।

बोरेक्स को आम बोलचाल की भाषा में सुहागा के नाम से भी जाना जाता है, सुहागा एक तरह सूखा हुआ सफेद रंग का पाउडर होता है, होमिओपैथी में ये दवा लिकविड के रूप में प्रयोग होती है जोकि, शक्तिकृत करने के बाद बनाई जाती है ।

सुहागा मुख्य रूप से तिब्बत, कश्मीर और लद्दाख के पहाड़ी इलाको से प्राप्त किया जाता है, वहाँ से इसे प्राप्त करने के बाद इसका शोधन होता है, इसके बाद ही इसका उपयोग दवा और अन्य कामो में किया जा सकता है।

 

Read Also : बालो को झड़ने से रोकने में विभिन्न होम्योपैथिक दवा

 

बोरेक्स किसकिस पोटेंसी या मात्रा में आती है ?

बोरेक्स नामक होम्योपैथिक दवा मुख्य रूप से 3 प्रकार की मात्रा में आती है, जिनका प्रयोग अलग-अलग तरह के रोगों के उपचार में अलग-अलग मात्रा में किया जाता है।

borax 3x homeopathy

Borax 3x

ये दवा टैबलेट फॉर्म में होती है , जिससे इसको लेने में आसानी रहे ।

बोरेक्स 30 –

यह इसकी सबसे हल्की मात्रा होती है जिसे ऐसे रोगी को दिया जाता है जिसका रोग अपने शुरुआती चरण में होता है।

बोरेक्स 200 –

अगर रोगी के रोग की स्टेज पहले चरण से ज्यादा बढ़ गयी है, और उसे असहज सा महसूस होने लगा है तब बोरेक्स की यह मात्र वाली खुराक रोगी को दी जाती है।

बोरेक्स 1M –

अगर रोगी का रोग अपनी चरम सीमा पर है, और रोगी पर हमेशा बेहोशी छाई सी रहती है तब रोगी की यह हाई डोज की दवा दी जाती है, फिर रोगी की हालत सही होने के साथ-साथ दवा की मात्रा भी कम कर दी जाती है।

 

बोरेक्स किनकिन रोगों के उपचार में कारगर है ?

बोरेक्स होम्योपैथिक दवा का उपयोग अनेक असाध्य रोगों के इलाज में होता है जिनमें से कुछ के बारे में जानकारी निम्नलिखित है –

  1. पेट के रोगों के उपचार में बोरेक्स का उपयोग

अगर रोगी के पेट में हमेशा दर्द रहता है, या पेट में मरोड़ उठती है, उसका पाचन तंत्र काम नही कर रहा है, या रोगी को दस्त लग गए हो, या फिर रोगी के मल में रक्त आ रहा हो, तब इस परिस्थिति में सभी होम्योपैथिक चिकित्सक बोरेक्स का प्रयोग करते हैं, जिससे 2 से 3 दिन के अंदर रोगी को आराम मिल जाता है।

  1. जी मिचलाना और उल्टी होने पर बोरेक्स का उपयोग

अगर रोगी का जी हमेशा ही मिचलाता रहता है और उसे लगातार बिना किसी वजह के या किसी ओर रोग की वजह से उल्टियां हो रही है तो बोरेक्स 30 की खुराक रोगी को दी जाती है।

खुराक के सेवन के कुछ देर बाद ही रोगी को अच्छा महसूस होने लगता है और उसकी उल्टियां भी रुक जाती है।

  1. ल्यूकोरिया में बोरेक्स का उपयोग

यह एक स्त्री रोग है जिसमें लड़कियों को उनके जननेन्द्रियों से सफेद पानी आता है, और उसके साथ खुजली और इंफेक्शन भी हो जाता है, और जिन लड़कियों को यह रोग होता है, उनका शरीर कमजोर होता जाता है, और उन्हें हमेशा बुखार आता रहता है, इस रोग के उपचार के लिए होम्योपैथिक चिकित्सक बोरेक्स की खुराक देते है।

  1. मूत्र त्याग करने पर जलन होने पर बोरेक्स का उपयोग

अगर रोगी को पेशाब करते वक्त दर्द या जलन का सामना करना पड़ता है तो उसे तुरंत ही किसी डॉक्टर के पास जाना चाहिए, मूत्राशय में इंफेक्शन होने की वजह से रोगी को इन सभी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसके उपचार में बोरेक्स बहुत ही कारगर दवा सिद्ध होती, इसके सेवन के कुछ ही दिनों में रोगी का यह रोग पूरी तरह से सही हो जाता है।

  1. मुँह के छालों में बोरेक्स का उपयोग

अगर किसी रोगी के मुख में हमेशा ही छाले बने रहते है जो लाल या सफेद किसी भी रंग के हो सकते है, और दवा लेने के बाद वो सही भी हो जाते है लेकिन दवा के बंद करने के बाद वापिस से मुख में छाले बन जाते है तो इस विकट परिस्थिति में रोगी को बोरेक्स की खुराक लेनी चाहिए, यह खुराक चिकित्सक की देखरेख में ही लेनी चाहिए।

बोरेक्स की खुराक लेने के कुछ ही दिन बाद रोगी के मुख के छाले हमेशा के लिए सही हो जायेगे।

  1. मिर्गी के रोग में बोरेक्स का उपयोग

अगर किसी रोगी को मिर्गी के दौरे बार-बार और अचानक से कही भी पड़ जाते है तो रोगी को देर न करते हुए किसी होम्योपैथिक चिकित्सक के पास जाना चाहिए, मिर्गी के रोग में बोरेक्स बहुत ही प्रभावकारी होम्योपैथिक दवा है।

  1. फेफड़ो को साफ करने में बोरेक्स का उपयोग

अगर किसी रोगी को हमेशा खाँसी या जुखाम बना रहता है, या फिर उसके सीने में बलगम जम गया है और सीने में दर्द होता रहता है तो रोगी को इस होम्योपैथिक दवा का उपयोग दिन में 3 बार करना चाहिए, इससे रोगी का बलगम खाँसी के साथ बाहर निकल जायेगा और रोगी की तबियत में सुधार होने लगेगा।

  1. नेत्र रोग में बोरेक्स का उपयोग

अगर रोगी के नेत्र में खुजली या सूजन या लालिमा छाई सी रहती है तो यह होम्योपैथिक दवा इन सभी लक्षणो को दूर कर सकती है, लेकिन इस दवा का उपयोग हमेशा किसी अच्छे होम्योपैथिक चिकित्सक की देखरेख में ही करना चाहिए।

बोरेक्स दवा कितनी मात्रा में रोगी को देनी चाहिए ?

अगर आप रोगी है तो खुद से कभी भी इस दवा का उपयोग मत करने लगना, इसके लिए आपको किसी अच्छे होम्योपैथिक चिकित्सक के पास जाना होगा,

आमतौर पर सभी होम्योपैथिक चिकित्सक अपने रोगी को दिन में 3 से 4 खुराक खाने के लिए ही देते है, इससे ज्यादा खुराक रोगी के लिए विष के समान होती है।

बोरेक्स दवा के दुष्प्रभाव क्या है ?

बोरेक्स दवा के फायदे के साथ कुछ नुकसान भी है, अतः इसका प्रयोग करने से पहले कुछ सावधानियां रखनी जरूरी होती है जो कि निम्नलिखित है –

  1. गर्भवती महिला को यह दवा नही लेनी चाहिए, अगर गर्भवती महिला इस दवा का सेवन करती है तो उसे और उसके बच्चे दोनों को नुकसान हो सकता है।
  2. लड़कियों को कभी भी इस दवा की अधिक मात्रा नही खानी चाहिए क्योंकि इस दवा के अधिक सेवन से लड़कियों में मासिकधर्म ज्यादा मात्रा में होने लगता है।
  3. इस दवा का सेवन कभी भी ज्यादा नही करना चाहिए क्योंकि ज्यादा दवा आपके लिवर को नुकसान पहुँचा सकती है।
  4. बोरेक्स का उपयोग लंबे समय तक कभी भी नही करना चाहिए क्योंकि इसके अधिक सेवन से हड्डियां सूज जाती है, जिससे उनके टूटने का खतरा उत्पन्न हो जाता है।
  5. महिलाओं को बोरेक्स की एक निश्चित मात्रा ही लेनी चाहिए क्योंकि यह दवा जनन शक्ति को समाप्त कर देती है।

बोरेक्स 200 दवा किसकिस कंपनी की सबसे अच्छी है ?

बोरेक्स 200 दवा बहुत सी कंपनियां बनाती है लेकिन बोरेक्स की सबसे अच्छी दवा 5 ही मुख्य कंपनी बनाती है जिनके नाम नीचे दिए गए है –

  1. Dr. Reckeweg
  2. Dr. Willmar Schwabe
  3. SBL
  4. Bakson
  5. Adel

FAQ

  1. Borex 200 की कीमत कितनी है ?

बाजार में बोरेक्स 200 दवा की कीमत 100 रुपये से लेकर 270 रुपये के बीच में मिल जाएगी, दवा के रुपये उसकी गुणवत्ता  पर निर्भर करते है।

  1. क्या किसी और दवा के साथ बोरेक्स 200 को खाया जा सकता है ?

नहीं इस दवा को किसी और दवा के साथ नही खाया जा सकते है, अगर आपका 2 या 3 रोगों का इलाज चल रहा है तो आप दवा लेने के अंतराल में कुछ देरी का अंतर रख सकते है।

  1. बोरेक्स का उपयोग हम अपने मन से नही कर सकते क्या ?

बिल्कुल भी नही, बोरेक्स का उपयोग हमेशा चिकित्सक की देखरेख में ही करना चाहिए क्योंकि चिकित्सक रोग की तीव्रता के अनुसार ही आपको बोरेक्स की खुराक खाने को देगा।

Disclosure :- होम्योपैथिक की कोई भी दवा बिना डॉक्टर की सलाह के नही लेनी चाहिए उपरोक्त दी गई जानकारी केवल एडुकेशन के उद्देश्य से है ।

Read Als0 : डेंगू की होम्योपैथिक मेडिसि

About Post Author

× Doctor Advice
%d