May 2, 2024

डेंगू की होम्योपैथिक मेडिसिन | डेंगू की सम्पूर्ण जानकारी व ईलाज

Homeopathic medicine for Dengue

Homeopathic medicine for Dengue

डेंगू क्या है ? क्या है इससे बचने के उपाय ?

डेंगू –

यह एक तरह का जानलेवा बुखार है जो कि मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, और अगर सही समय पर रोगी को सही इलाज न मिले तो रोगी की जान को बहुत खतरा हो सकता है और वह काल कवलित भी हो सकता है।

वैसे तो मच्छर बहुत से रोग के जिम्मेदार होते है, जिनमें फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू , जीका, सामान्य बुखार इत्यादि प्रमुख है।

कैसे फैलता है डेंगू –

जब भी मादा एडीज मच्छर आपके शरीर के खुले स्थानों पर काटती है जैसे कि गर्दन, हाथ-पैर में तो वह अपने अंदर का विषाणु जो कि डेंगू का मुख्य विषाणु होता है आपके बॉडी के अंदर छोड़ देती है, जिसमें मच्छर के अंडे भी होते है जो कि एक तरह के परजीवी के जैसे ही होते है जो कि मनुष्य के रक्त से अपना पोषण प्राप्त करते है और इस पोषण की अवधि 48 घण्टे की होती है, दूसरे शब्दों में समझे तो जब भी मादा एडीज मच्छर आपको काटेगी तो आपके रक्त में अपने बच्चे छोड़ देगी जो कि प्लास्मोडियम के नाम से जाने जाते है, यह परजीवी आपके बॉडी में 48 घण्टे तक जीवित रह सकते है, अगर आपने अपनी बॉडी को 48 घण्टे तक किसी भी मच्छर के काटने से बचा लिया तो आपके बॉडी के अंदर का परजीवी खुद ही मर जायेगा,

मनुष्य के शरीर मे मच्छर के प्लास्मोडियम का जीवन चक्र 14 दिन का होता है, जब तक यह परजीवी आपके बॉडी में जिंदा रहेगा तब तक आपको लगातार बुखार आता रहेगा और लगातार बुखार आने की वजह से आपकी तबियत काफी बिगड़ सकती है।

डेंगू के मुख्य लक्षण –

मादा एडीज मच्छर के काटने के 2 से 3 दिन के अंदर ही आपको बुखार आना शुरू हो जाएगा, इसके बाद हालात बिगड़ते ही चले जायेंगे,

डेंगू के कुछ मुख्य लक्षण निम्नलिखित है –

1. हल्के बुखार के कुछ दिन बाद ही तेज बुखार आना।

2. बुखार के साथ तेज ठंड लगना।

3. भूख न लगना।

4. लगातार उल्टियां होना।

5. बॉडी में ताकत का खत्म हो जाना।

6. पैरों के निचले हिस्से में दर्द होना।

7. लिवर में दर्द होना।

8. नाक से खून आना ( हालत गंभीर होने पर )।

9. प्लेटलेट्स का बहुत कम हो जाना।

10. दृष्टि का कमजोर हो जाना।

 

डेंगू में प्लेटलेट्स की सामान्य संख्या कितनी होती है ?

वैसे तो सामान्य मनुष्य के रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या 1.5 लाख से 4 लाख के बीच में रहती है लेकिन जब भी डेंगू का विषाणु आपके शरीर के अंदर जाता है तो आपके रक्त से प्लेटलेट्स की संख्या लगातार कम होती जाती है, अगर आपके शरीर में 1 लाख तक प्लेटलेट्स है तो डेंगू में यह संख्या सामान्य मानी जाती है, इस स्टेज पर रोगी को कोई भी खतरा नही होता है लेकिन अगर यह संख्या कम होकर 50 हजार पर पहुँच जाती है तो रोगी को हॉस्पिटल में एडमिट कराने की जरूरत पड़ जाती है, क्योंकि अगर 1 या 2 दिन का भी इंतजार किया तो रोगी की जान भी जा सकती है, और अगर यह संख्या और कम होकर 20 हजार पर पहुँच जाती है तब रोगी बहुत ही गंभीर हालत में पहुँच जाता है उसकी नाक से खून भी आने लगता है, और लगातर उल्टियां होने की वजह से रोगी बेहोशी की हालत में रहने लगता है, इस समय उसे बहुत ही देखभाल की जरूरत होती है।

 

डेंगू होने पर प्लेटलेट्स को कैसे बढ़ा सकते है ?

डेंगू होने पर प्लेटलेट्स का कम होना एक आम और खतरनाक बात है, क्योंकि अगर आपकी बॉडी से प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाती है तो आपकी मृत्यु भी हो सकती है लेकिन आपको डरने की कोई जरूरत नही है, आप अपनी प्लेटलेट्स को सामान्य कर सकते है, इसके लिए आपको कीवी नाम का फल खाना चाहिए, इसे आप दिन में दो बार खा सकते है सुबह और शाम में, इसके अलावा आपको नारियल पानी पीना चाहिए, और साथ में सादा पानी भी पीते रहना चाहिए, इससे आपके शरीर में कम हुई प्लेटलेट्स की संख्या सामान्य होने लगेगी लेकिन यह प्रक्रिया काफी धीमे से होती है, जल्दी प्लेटलेट्स को सही करने के लिए आपको पतंजलि की ड़ेंगूनिल वटी का सेवन करना चाहिए इसे आप दिन में 3 बार तक खा सकते है, और इसे खाली पेट ही खाया जाता है, इससे आपकी प्लेटलेट्स 3 दिन के अंदर ही सामान्य हो जाएगी।

इन सबके अलवां डेंगू में पपीते के पत्ते का अर्क भी बहुत कारगर होता है । बहुत सी बड़ी कंपनियों द्वारा इसकी टेबलेट और सिरप भी बनाई जा रही है जिसका नाम Carica papaya आदि के नाम पर रखा जाता है ।

 

डेंगू में क्या-क्या खा सकते है और क्या नहीं ?

अगर आपके परिवार में किसी को डेंगू हुआ है तो आप उस रोगी को खाने में बस हल्का खाना ही दे जैसे कि दलिया, खिचड़ी, गीले उबले चावल, पतली रोटी, सेव, अनार, कीवी आदि खाने को दे सकते है, और रोगी को तला हुआ खाना, या बाहर का फ़ास्ट या जंक फूड नही देना चाहिए, अगर रोगी ज्यादा तला हुआ खाना खाता है तो उसके लिवर को बहुत नुकसान हो सकता है, इससे उसकी हालत भी बिगड़ सकती है।

 

डेंगू में कौन सी होम्योपैथिक दवाएं बेस्ट है ?

डेंगू एक जानलेवा और घातक बीमारी है इसे ठीक करने के लिए होम्योपैथी में बहुत सी बेस्ट दवाएं आती है जिनका सेवन करके आप घर बैठे ही ठीक हो सकते है।

डेंगू होने पर आप ब्रायोनिया एल्बा 30 या 200, Rhus tox 30 , चाइना (china) 30 या 200, बेलाडोना 200, नक्स वोमिका 30 , 200, आदि होम्योपैथिक दवाएं खा सकते है,

इसके अलावा आजकल युपेटोरियम पेरफोलियेटम 30 अथवा 200 पावर में बहुत प्रचलित हो रही है । डॉक्टरों का कहना है ये दवा डेंगू,चिकनगुनिया जैसे बुखारो में बहुत कारगर है इससे डेंगू के लक्षण धीरे-धीरे कम होते चले जायेंगे। ओर आश्चर्यजनक रूप से प्लेट्लेट्स बढ़ जाते है ।

 

डेंगू का टेस्ट

अगर रोगी को लगातार 2 दिन से तेज बुखार आ रहा है तो आप डेंगू का टेस्ट करा सकते है इसके लिए आप NS1 एंटीजन रैपिड टेस्ट करवा सकते है, अगर इस टेस्ट में भी कुछ साफ पता नही चलता है तो आप रोगी का एंटीजन एलाइजा टेस्ट करा सकते है, इस टेस्ट में 97 परसेंट तक सटीक जानकारी मिल जाती है।

रिपोर्ट आने के बाद आप अपना सटीक इलाज करा सकते है।

 

FAQ

1. प्लेटलेट्स बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा ?
Carica papaya , आर्सेनिक अल्बा, यूपाटोरियम आदि को आप डॉक्टर की सलाह से ले सकते है

Disclaimer :- उपरोक्त आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है इसलिए कोई भी दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले । खुद डॉक्टर बनने की कोशिश ना करे

About Post Author

× Doctor Advice
%d