May 10, 2024

ओमिक्रोन (Omicron) वायरस व होमियोपैथी

ओमिक्रॉन के लक्षण हैं बुखार और रात में पसीना

दुनियां के 30 देशों में  फैला ओमिक्रॉन वैरिएंट  इसके लक्षण कोरोना के पुराने स्ट्रेन से कुछ अलग हैं। दुनियाभर में  कोविड मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक- ओमिक्रॉन से संक्रमित शख्स को सूखी खांसी, बुखार और रात में पसीना आता है।

आर्सेनिक 30 होम्योपैथिक दवा कोविड से बचाने में नाकाम रही ?
कोविड की रोकथाम के लिए दी जाने वाली होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एलबम 30 सी कारगर नहीं। अमेरिका और भारत के रिसर्चरों ने 23 सौ मरीजों पर की गई स्टडी के आधार पर किया दावा। यह स्टडी होम्योपैथी जर्नल में छपी है। स्कूलों को खोले जाने से पहले कई जगहों पर छात्रों को कोविड से बचाव के लिए यही दवा दी गई थी।

अश्वगंधा  कैसे बढ़ा सकती है इम्यूनिटी?

दोस्तो, अश्वगंधा इम्यूनिटी बढ़ाने और इन्फेक्शन से लड़ने वाली औषधि मानी जाती है। इसी कारण आयुष मंत्रालय की एक शाखा सेंट्रल काउंसिल ऑफ रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस एक ट्रायल कर रही है।
जिसमे कुछ वालिंटियर को वेक्सिनेशन के बाद अश्वगंधा के मूलार्क की dose दी जाएगी और देखा जाएगा कि इस dose से उनकी इम्युनिटी घटी अथवा बढ़ी है ।

कोविड के बाद से खुशबू या स्वाद नहीं ले पा रहे?

कई लोग कोविड से उबरने के बाद भी
शिकायत करते हैं कि उनकी सूंघने की क्षमता या स्वाद नहीं लौट रहा। ऐसे लोगों के लिए आयुर्वेद में सलाह दी गई है कि वे सीसम ऑयल (तिल का तेल) की एक-एक बूंद दोनों नथुनों में रोज एक महीने तक डालें। ऐंटी ऑक्सिडेंट्स से भरपूर अदरक का छोटा-छोटा टुकड़ा दिन में कई बार लें। इससे स्वाद और सूंघने की क्षमता दोनों बेहतर होंगी।

About Post Author

× Doctor Advice
%d