April 5, 2024

कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम (calcarea sulphurica 6x)

calcarea sulphurica

कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम परिचय ( Introduction of calcarea sulphurica 6x)

दोस्तों, जब शरीर पर किसी चोट के कारण  उसमे मवाद, या पस बनने लगती है तो ऐसे स्थिति में मवाद बनने से रोकने के लिए कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम (calcarea sulphurica 6x ) एक बहुत ही लाभदायक औषधि मानी जाती है।

इसके अलावा, गुर्दे के रोगों में, मूत्र के साथ मवाद के लक्षणों में, यदि इस दवा को नियमित रूप से लिया जाता है, तो रोगी को कुछ ही समय में बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है।

आइये अब जानते है विभिन्न रोगों के लक्षणों में कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम (calcarea sulphurica 6x ) का प्रयोग कैसे कारगर सिद्ध होता है ।

calcarea sulphurica 6x Symptoms

कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम  का सिर से सम्बन्धित लक्षण (calcarea sulphurica 6x Symptoms related to head):-

इस दवा के अनुसार यदि बच्चों में, मवाद बहता हो, या पीले मवाद के दाग जमने के बाद निकलते हैं, आदि के लिए रोगी को कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम (calcarea sulphurica 6x )औषधि देना अत्यंत लाभदायक होता है।

कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम का आंखों से संबंधित लक्षण (biochemic calcarea sulphurica 6x symptoms related to eyes)

आंखों में जलन, आंखों के अंदर से गाढ़ा पीला कीचड़, किसी भी चीज का आधा हिस्सा ही देखा जा सकता है, सब कुछ धुंधला दिखाई देता है, जन्म लेने वाले बच्चों का मोतियाबिंद इत्यादि। आंखों के रोगों के लक्षणों में दवा कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम का उपयोग करना बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।

कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम का कान से सम्बन्धित लक्षण ( Biochemic calcarea sulphurica 3x Ear symptoms):-

कान के रोगों के लक्षणों के अनुसार,  कानों से कम सुनाई देना, कान के मध्य भाग में स्राव होता है, जिसके साथ कभी-कभी रक्त आता है, कान के चारों ओर फुंसी का होना, कान का बहना इत्यादि में ये दवा रामबाण काम करती है ।

कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम का नाक से सम्बन्धित लक्षण (calcarea sulphurica Nasal symptoms)

ठण्डे सिर के कारण, नाक से गाढ़ा, पीला स्राव होता है, हर समय नाक के एक तरफ के नथुने से स्राव होता रहता है, नाक के नथुने आदि के किनारों पर बहुत तेज दर्द होता है।  ऐसे  लक्षणों में, Calcarea Sulphurica होमियोपैथी दवा लेना फायदेमंद साबित होता है।

चेहरे से सम्बंधित लक्षण,(calcarea sulphurica 30 Facial symptoms):-

चेहरे पर छोटी-छोटी फुंसियों और फुंसियों के लक्षणों में, कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम औषधि देना लाभकारी होता है।

पेट से संबंधित लक्षण (calc sulph 200 Symptoms related to stomach):-

पेट के रोगों के लक्षणों में जैसे जिगर में दर्द और सूजाक के दाईं ओर, कमजोरी, मतली और गैस्ट्रिक दर्द के बाद, रोगी को कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम लेने से बहुत लाभ मिलता है।

मुंह से सम्बंधित लक्षण (Biochemic calc sulph 6x Symptoms related to mouth):-

जीभ की मोटी और उस पर पीली परत होने के लक्षणों में, मुंह का स्वाद खट्टा, साबुन जैसा, आदि होता है,ऐसी स्थिति में रोगी को कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम औषधि देना बहुत ही लाभकारी होता है।

गले से सम्बन्धित लक्षण (calcarea sulph 6x Throat symptoms):-

गले के रोगों के लक्षणों में, गले के अन्दर के घाव के बढ़ जाने के कारण, गले के डिस्चार्ज, पीले डिस्चार्ज के लक्षणों में कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम औषधि देना लाभदायक माना जाता है।

मल से सम्बंधित लक्षण (Symptoms related to feces):-

कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम का सेवन करना ऐसे लक्षणों में लाभदायक है जैसे मल के साथ खून आना, ऋतु परिवर्तन के कारण दस्त, अंदर से मवाद जैसा चिपचिपा स्राव का होना, गुदा के आसपास फोड़ा होना आदि।

महिला से संबंधित लक्षण (calc sulph 3x Symptoms related to woman):-

मासिक धर्म के लक्षणों में, एक निश्चित समय के बाद आना और लंबे समय तक आना, सिरदर्द, मासिक धर्म के कारण अत्यधिक कमजोरी आदि, रोगी को कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम देना लाभकारी होता है।

सांस से संबंधित लक्षण(calc sulphurica 6x Symptoms related to breath):-

मवाद जैसा बलगम और पतले बलगम के साथ खांसी, फेफड़े में मवाद, जुकाम के कारण नाक का गाढ़ा होना, सफेद पीले मवाद जैसे स्राव होना आदि, श्वसन रोग के लक्षणों में, कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम औषधि का उपयोग करना फायदेमंद होता है।

शरीर के बाहरी अंगों से संबंधित लक्षण,(Symptoms related to external organs of the body):-

यदि पैरों के तलवों में अत्यधिक खुजली होती है, तो रोगी को कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम औषधि का उपयोग करने से लाभ मिलता है।

त्वचा (त्वचा) से संबंधित लक्षण (Skin related symptoms:-

त्वचा पर कट लगने के कारण हुए घाव, हर समय घाव से मवाद बहना, पीला, पर्पलेंट पपुलर डिस्चार्ज, त्वचा पर छोटे-छोटे पीले दाने, सिर।  त्वचा के रोग जैसे त्वचा के दाने, सूखी एक्जिमा आदि के लक्षणों में, कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिकम औषधि का उपयोग करना रोगी के लिए फायदेमंद होता है।

 तुलना (comparison) :-

कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिका औषधि calcarea sulphurica 6x  की तुलना हीपर सल्फ औषधि  (hepar sulph 200) , साइलीशिया (Silicea 6x)  से की जा सकती है।

 मात्रा:-Dose

कैल्‍केरिया सल्‍फ्युरिक की तीसरी 3x  और छटी 6x शक्ति रोगी को देने से लाभ होता है।

अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी (important information about calcarea sulphurica 6x):-

दोस्तों, हमारी कई सालों की रिसर्च के बाद हमने ये देखा है कि , मवाद बनने की स्थिति में यदि हम साइलीशिया (silicea)  दवा के बाद इस दवा का प्रयोग करे तो मवाद एकदम से बंद हो जाता है ।

About Post Author

× Doctor Advice
%d