April 18, 2024

अर्सेनिक एल्बम ( Arsenicum album )

arsenicum album 30

Hello प्रिय मित्रों कैसे हैं आप लोग, हमे आशा है की आप लोग सकुशल और स्वस्थ होगें, तो दोस्तों हमेशा की तरह एक बार फिर से हम आप लोगों के लिए एक होम्योपैथिक मेडिसिन का रीव्यू लेकर आये हैं । आज के इस लेख में हम एक पोपुलर होम्योपैथिक मेडिसन अर्सेनिक एल्बम ( arsenicum album 30 in hindi ) की पुरी जानकारी देगे ।

अर्सेनिक एल्बम तब से काफी फैमस हो गई जब आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने और उसकी रोकथान के लिए इस दवा के सेवन की सलाह दी थी । इस दवा को सही तरीके से इस्तेमाल करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी बिमारीयों से लड़ने की ताकत बढ़ती है ।

इम्यूनिटी बढ़ाने के अलावा इस दवा के सैकड़ो फायदे हैं । इसलिए दोस्तों आज इस लेख में हम आपको अर्सेनिकम एल्बम 30 की सम्पूर्ण जानकारी देगे तो अगर आप इस दवा के बारे में जानने के थोड़े से भी इच्छुक हैं तो अंत तक हमारे साथ इस आर्टिकल पर बने रहें ।

arsenicum album 30 in hindi

अर्सेनिक एल्बम 30 या 200 क्या है ( What is arsenicum album 30 in hindi )

अर्सेनिक एल्बम 30 या 200 एक होम्योपैथिक दवा है जिसका इस्तेमाल कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में किया जाता है । मगर आज कल इस दवा का प्रचलन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के कारण बढ़ गया है ।

यह दवा एक प्रकार की जहर होती है मगर इसको एक प्रक्रिया से गुजारने के बाद दवा के रूप में परिवर्तित कर दिया जाता है जिसके बाद इस दवा को Use करने से कोई नुकसान नही होते ।

Dr. Pranjali एक फैमस होम्योपैथिक डॉक्टर हैं जिनके Youtube पर 2 मिलियन से भी ज्यादा Subscribers हैं । वो इस दवा के बारे में काफी जरूरी और उपयोगी जानकारी देती हैं आज हम आपको उन्ही के अनुसार अर्सेनिक एल्बम 30 के उपयोग ( arsenicum album 30 uses in hindi ) के बारे में बता रहे हैं ।

अर्सेनिक एल्बम 30 के उपयोग ( arsenicum album 30 uses in hindi )

अर्सेनिक एल्बम 30 का वर्तमान में सबसे ज्यादा उपयोग Immunity बढ़ाने के लिए किया जा रहा है क्योकि ये महामारी का दौर है इसलिए लोग बचाव को ही जान बचाने का साधन मान रहे हैं ।

और जब से आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए इस दवा के सेवन की सलाह दी है तब से इस दवा के माँग में कई गुना इजाफा हुआ है ।

मगर Dr. Pranjali के मुताबिक रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार करने के अलावा भी इस दवा का इस्तेमाल कई दूसरी बिमारीयों के उपचार में किया जाता है ।

रात के दौरान होने वाली समस्याओं में अर्सेनिक एल्बम 30 के उपयोग ( Use of arsenic album 30 in problems occurring during sleep )

कुछ मरीजों की बिमारी बडे अलग प्रकार की होती है । वो पुरे दिन सामान्य रहते हैं मगर उनकी बिमारी रात को बारह या एक बजे के बाद बिगड़ने लगती है जिसके कारण उनकी नींद तो डिस्टर्ब होती ही है साथ में उन्हे कई दूसरी समस्याओं का भी सामना करना पढ़ता है ।

Dr. Pranjali के अनुसार ऐसे मरीजों को आप आँख बंद कर के अर्सेनिक एल्बम 30 को दे सकते हैं उन्हे जरूर इस दवा से लाभ मिलेगा ।

मौत के डर से पीडित व्यक्ति के लिए अर्सेनिक एल्बम 30 के फायदे ( Benefits of arsenic album 30 for a person suffering from Fear of death )

कुछ लोग मानसिक और भावनात्मक रूप से बहुत कमजोर होते हैं । उन्हे छोटी मोटी कोई भी बिमारी होने पर मौत का डर सताने लगता है ऐसे लोग मानसिक तनाव के कारण अपनी समस्या को और बढ़ा लेते हैं ।

ज्यादा डर के कारण उन्हे पैनिक होने लगता है और उनके रोग के उपचार में भी दिक्कत आती है । इस प्रकार के मरीजों को अर्सेनिक एल्बम 30 दी जाए तो उन्हे काफी फायदा मिल सकता है ।

शरीर से अत्यधिक बदबू आने की समस्या में अर्सेनिक एल्बम 30 के फायदे ( Benefits of arsenic album 30 in the problem of excessive body odor )

अगर शरीर से अत्यधिक बदबू आती है और लाख उपाय करने के बावजूद वो गंध दूर नही हो रही है तो इस दवा को उपयोग में लेने से आपको काफी राहत मिल सकती है ।

डॉक्टक कैंट कहते हैं की अगर कोई मरीज अत्यधिक शारीरिक बदबू से परेशान है और उससे मुर्दे जैसी या उससे भी तेज एंव बुरी गंध आती है वो अर्सेनिक एल्बम 30 को ले सकते हैं ।

बच्चे जिनको दस्त एंव उल्टी की समस्या है ( Children who have diarrhea and vomiting )

अगर किसी बच्चे को तेज दस्त या उल्टी की समस्या है वो इस दवा का उपयोग कर सकता है । डॉ० Pranjali बताती हैंं की कई बार ऐसे बच्चे देखने को मिलते हैं जिनको गंभीर रूप से दस्त एंव उल्टी की समस्या होती है ।

अगर ऐसे बच्चे सामान्य पानी भी पीते हैं तो वो पेट से टच होते ही वैसे के वैसा ही उल्टी के द्वारा बहार आ जाता है फिर ऐसे लोगो को दस्त की समस्या भी हो जाती है । इस रोग से पीडित बच्चों को काफी पतले दस्त होते हैं और दस्त एंव उल्टी से बहुत तेज बदवू भी आती है ।

इस हालत में अर्सेनिक एल्बम 30 देने से बच्चों को बहुत राहत मिलती है ।

त्वचा की समस्याओं में अर्सेनिक एल्बम 30 के लाभ ( Benefits of Arsenic Album 30 in Skin Problems )

कई प्रकार की Skin Problems में अर्सेनिक एल्बम 30 राहत प्रदान करती है । अगर आपको अक्सर Skin पर Pimples और फोड़े हो जाते हैं और उनको खुजाने के बाद तेज जलन व दर्द का अनुभव होता है तो यकीन मानिये अर्सेनिक एल्बम 30 आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी ।

इन Pimples और फोटो में कई बार मवाद या पस भी भर जाता है जिनसे बदबू भी आती है इस समस्या में भी अर्सेनिक एल्बम 30 असरदार मानी जाती है ।

सामान्य दस्तों में अर्सेनिक एल्बम 30 के उपयोग ( Usage of arsenic album 30 in common diarrhea in hindi )

अभी हमने आपको ऊपर बताया की जिन बच्चों को तेज दस्त या उल्टी की समस्या है उनके लिए ये दवा काफी लाभप्रद हो सकती है लेकिन इसका मतलब ये नही है की आप इसको सामान्य दस्त में इस्तेमाल नही कर सकते, ये दवा जितनी गंभीर दस्त और उल्टी की समस्या में कारगर है उतनी ही सामान्य दस्तों मे भी कारगर है ।

मुंह की समस्याओं में अर्सेनिक एल्बम 30 के उपयोग ( Use of arsenic album 30 in mouth problems in hindi )

मुँह से सम्बन्धित अनेक समस्याओं में होम्योपैथिक डॉक्टर इस दवा को देते हैं । अर्सेनिक एल्बम मुंह के छालों, मसूड़ो से खून आना और मुंह की बदबू से छुटकारा दिलाती है ।

अर्सेनिक एल्बम 30 का इस्तेमाल बुखार में ( Use of arsenic album 30 in fever in hindi )

Dr. Pranjali के मुताबिक उनके क्लिनिक में अक्सर कुछ ऐसे मरीज आते हैं जिनको एक निश्चित समय के अंतराल के बाद बुखार चढ़ता है । जैसे- कुछ लोगों को हर 14 दिन बाद बुखार आ जाता है और अधिकतर मामलों में बुखार रात के समय आता है जिसके कारण व्यक्ति काफी असहज हो जाता है ।

इस प्रकार के बुखार में पहले ठंड चढ़ती है इसके बाद बुखार आता है और बुखार के बाद पसीना आता है । मरीज के शरीर से निकलने वाला पसीना आम पसीने की तुलना में काफी गंधीला होता है ।

अगर किसी मरीज में ये सभी लक्षण दिखते हैं तो उसे अर्सेनिक एल्बम 30 या 200 को जरूर लेना चाहिये । दवा लेने के कुछ समय बाद ही बिमारी दूर हो जाएगी है ।

गले की समस्या में अर्सेनिक एल्बम 30 का इस्तेमाल ( Use of arsenic album 30 in throat problem in hindi )

अर्सेनिक एल्बम 30 गले से जुडी समस्याओं में भी प्रभावी होती है । जिन लोगों को गले में जलन, या ज्यादा खराश रहती है और खांसी के साथ अजीब तरह का बल्गम आता है उनको डॉक्टर इसी दवा को लेने की सलाह देते हैं ।

अर्सेनिक एल्बम 30 के फायदे अपच की समस्या में ( Benefits of arsenic album 30 in indigestion problem in hindi )

दस्त और उल्टी के अलावा अर्सेनिक एल्बम 30 कई दूसरी पाचन सम्बन्धि समस्याओं में भी प्रभावी है । अगर आपको पेट में तीव्र जलन होती है या ग्रैस्ट्रिक समस्या है तो आप इस दवा का सेवन कर सकते हैं ।

पाचन रीलेटेड Problems से पीडित मरीजों को अक्सर सिर में दर्द की भी शिकायत रहती है इनको अर्सेनिक एल्बम 30 देने से लक्षणों में सुधार होता है ।

शरीर में तापमान का असंतुलन होने पर ( When there is an imbalance in body temperature )

Dr. Pranjali के अनुसार हैम्योपैथिक डॉक्टरों के पास आमतौर पर कई ऐसे मरीज आते हैं जिनको गर्दन से निचले हिस्सें में ठंड महसूस होती है जबकि गर्दन और उससे ऊपर के हिस्से में अत्यधिक गर्मी अनुभव होती है । इस तरह के रोग से पीडित व्यक्ति सिर को छोड़ कर शरीर के सभी अंगों को लेहाफ से ढ़क लेते हैं ।

कुछ मामलो में मरीजों को सिर के ऊपरी हिस्से में इतनी ज्यादा गर्मी महसूस होती है की उन्हे अपना सिर फ्रिज में घुसेडने का मन करता है ।

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द अर्सेनिक एल्बम 30 का सेवन करना चाहिये

अर्सेनिक एल्बम 30 की खुराक ( Dosage of Arsenic album 30 in hindi )

अर्सेनिक एल्बम 30 या 200 की खुराक मरीज की उम्र और उसके रोग की तीव्रता देख कर दी जाती है इसलिए किसी भी प्रकार की खुराक तय करने से पहले एक बार अपने होम्योपैथिक डॉक्टर से जरूर बात कर लें । साधरणतः 30 पावर की 5 बूंदे दिन में 3 बार और 200 पावर की 5 बूंदे दिन में एक बार देनी चाहिए , इसी प्रकार 1M पॉवर की 5 बूंद हफ्ते या महीने में डॉक्टर के अनुसार दे सकते है ।

अर्सेनिक एल्बम 30 के नुकसान ( Side effects of Arsenic album 30 in hindi )

अर्सेनिक एल्बम 30 एक होम्योपैथिक दवा है इसलिए इसको Use करने के कोई Side effects नही होते तो अगर आप दुष्प्रभाव के कारण इस दवा को अब तक नही ले रहे थे तो हम आपको बता दें की आप बिना डरे इस मेडिसन का उपयोग कर सकते हैं मगर इस दवा का सेवन हमेशा डॉक्टर के मार्गदर्शन के अनुसार ही करना चाहिये ।

FAQ

प्रश्न :- क्या आर्सेनिक एल्ब 30, अस्थमा व एक्जिमा में लाभदायक है ?

उत्तर :- होम्योपैथिक में एक दवा कई मर्ज में काम करती है इसलिए इस दवा को डॉक्टर के अनुसार ही ले अस्थमा या एक्जिमा होने पर भी डॉक्टर से जरूर पूछे ।

प्रश्न :- आर्सेनिक अल्ब 30 या 200 के कोई दुष्प्रभाव है क्या ?

उत्तर :- नही, इस दवा के कोई side इफ़ेक्ट नही है

प्रश्न :- क्या आर्सेनिक अल्ब को किसी अन्य दवा के साथ ले सकते है क्या ?

उत्तर :- जी हाँ

प्रश्न :- आर्सेनिक अल्ब 200 या 30 के साथ क्या परहेज है ?

उत्तर :- खुशबूदार चीजे, ज्यादा मसालेदार , दारू सिगरेट आदि के साथ कोई भी होम्योपैथिक दवा नही लेनी चाहिए

निष्कर्ष

So friends, I hope की आपको आज का हमारा ये लेख पसंद आया होगा इसमें हमने आपको अर्सेनिक एल्बम 30 ( Arsenic album 30 in hindi ) की सम्पूर्ण जानकारी दी । अगर आपका अभी भी कोई सवाल है तो हमें कमेंट कर के जरूर बताए ।

About Post Author

× Doctor Advice
%d