May 10, 2024

ASPIDOSPERMA (एस्पीडोस्पर्मा)

aspidosperma

पुरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है बडे अस्पतालों से लेकर आम लोगों तक ऑक्सीजन की भारी किल्लत है ऐसेे में एक वारयल मैसेज में दावा किया जा रहा है की होम्योपैथिक दवा ASPIDOSPERMA की 20 बूंदो को एक कप पानी के साथ लेने से तुरंत ऑक्सीजन लेवल बढ़ जाता है जो हमेशा बढ़ा रहता हे ।

लेकिन ये बात पुरी तरह गलत है । अगर हम होम्योपैथिक एक्सपर्ट और डॉक्टर्स की माने तो इस दवा से अस्थमा और साँस की बिमारी से परेशान लोगों का ही ऑक्सीजन बढ़ाया जा सकता है लेकिन ये बात पुरी तरह गलत है की कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को ASPIDOSPERMA दी जाए तो उसका ऑक्सीजन लेवल बढ़ जाता है ।

इसके अलावा द लल्लनटॉप पर प्रकाशित हुए एक लेख में भी इस दावे को निरआधार साबित किया जा चुका है । इसलिए आज हम आपको इस लेख में ASPIDOSPERMA की पुरी जानकारी देगे और साथ ही बताएगे की ASPIDOSPERMA का उपयोग किन बिमारीयों में होता है और इसको लेने का सही तरीका क्या है ।

ज्यादातर लोगों को होम्योपैथिक दवाओं की जानकारी ही नही होती जिसके चलते वो बडी आसानी से किसी भी भ्रामक प्रचार का शिकार हो जाते हैं मगर हम आपको सलाह देगे की किसी भी होम्योपैथिक दवा को आधुरी जानकारी के आधार पर इस्तेमाल नही करना चाहिये ।

अगर आपको किसी होम्योपैथिक मेडिसन के बारे में पता नही है तो आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से उस दवा के बारे में मालूमात कर सकते हैं या हमारी इस साइट पर विजिट कर सकते हैं ।

What is Aspidosperma in hindi

तो आपका और ज्यादा समय Waste ना करते हुए लेख को शुरू करते हैं ।

एस्पीडोस्पर्मा क्या है ( What is Aspidosperma Q)

एस्पीडोस्पर्मा एक प्रकार की होम्योपैथिक दवा ( homoeopathic medicine ) है जिसका अधिकतर इस्तेमाल अस्थमा और साँस से जुड़ी समस्यओं में किया जाता है ।

आज कल यह दवा एक वारयल मैसेज के कारण काफी पोपुलर है जिसमें बताया जा रहा है की कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति को यदि इस दवा को दिया जाए तो उसका ऑक्सीजन लेवल तुरंत बढ़ जाता है और हमेशा बढ़ा रहता है ।

लेकिन हम आपको बता दें की ऐसा कुछ भी नही है इस दवा का आपको अच्छी तरह से फायदा तभी होगा जब आप किसी साँस की बिमारी से परेशान हैं ।

एस्पीडोस्पर्मा के उपयोग और फायदे ( Uses and Benefits of Aspidosperma in hindi )

तो अब तक आपको पता चल गया होगा की एस्पीडोस्पर्मा क्या है चलिये अब आपको एस्पीडोस्पर्मा के उपयोग ( Aspidosperma uses in hindi ) के बारे में बताते हैं

1. फेफड़ो को मजबूत करने में एस्पीडोस्पर्मा के उपयोग ( Use of Aspidosperma for lung strengthening In hindi )

डॉ० विक्रम सिंह एक होम्योपैथिक डॉक्टर है जिनके Youtube पर 2 मिलियन से भी ज्यादा Subscribers हैं उनके अनुसार एस्पीडोस्पर्मा फेफड़ो ( Lungs ) के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है ।

एस्पीडोस्पर्मा फेफ़डों में चिपके बलगम और सिरगरेट पीने के कारण जमने वाले तार को भी दूर करती है इसलिए अक्सर डॉक्टर फेफड़ो की समस्याओं से ग्रसित लोगों को इस दवा के सेवन की सलाह देते हैं ।

दिमाग के लिए एस्पीडोस्पर्मा के उपयोग ( Aspidosperma Uses for Brain in hindi )

दिमाग हमारे शरीर के कई जरूरी अंगो के कार्य को नियंत्रित करता है जैसे- दिल, लिवर, किडनी वगहरा-वगहरा, एस्पीडोस्पर्मा दिमाग के उस हिस्से को उत्तेजित करती है जो respiratory system
यानी श्वसन तंत्र को कंट्रोल करता है ।

इससे श्वसन तंत्र एक्टिव हो जाता है जिसके कारण श्वसन तंत्र से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं ।

ऑक्सीजन की कमी में एस्पीडोस्पर्मा के उपयोग ( Use of Aspidosperma in Oxygen Deficiency in hindi )

अगर व्यक्ति को साँस से जुड़े रोगों के चलते Body में ऑक्सीजन की कमी हो गई है और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई है तो इस स्थिति में भी एस्पीडोस्पर्मा को लेना लाभदायक हो सकता है ।

साँस लेने की समस्या में एस्पीडोस्पर्मा के उपयोग ( Use of Aspidosperma in breathing problem in hindi )

डॉ० विक्रम सिंह के अनुसार साँस से जुड़ी समस्याओं में Aspidosperma को लेना बेस्ट रहता है । यदि किसी व्यक्ति को साँस लेने में दिक्कत होती है, थोड़ी दूर चलने में ही साँस फूल जाती है, बैठे-बैठे ही साँस तेज हो जाती है या इस तरह की दूसरी दिक्कत होती है तो एस्पीडोस्पर्मा का उपयोग किया जा सकता है ।

अस्थमा की समस्या में एस्पीडोस्पर्मा के उपयोग ( Uses of Aspidosperma For Asthma Problems in hindi )

अस्थमा और इससे जुड़ी समस्याओं में डॉ० विक्रम एस्पीडोस्पर्मा को बेस्ट मेडिसन मानते हैं । ना केवल अस्थमा बल्कि अस्थमा के कारण उत्पन्न हुई दिक्ततो में भी एस्पीडोस्पर्मा से राहत मिलती है ।

उम्र बढ़ने के कारण दिल की कमजोरी में एस्पीडोस्पर्मा के उपयोग ( Uses of Aspidosperma For heart in hindi )

कुछ लोगो में उम्र के बढ़ने के साथ दिल की कमजोरी हो जाती है फिर ऐसे लोगों को बाद में अस्थमा के लक्षण और साँस लेने में समस्या होने लगती है ।

आपने भी देखा होगा की कुछ बुजुर्गों में साँस लेते समय सीटी की सी अवाज आती है या काफी भारी साँस आती है इस हालत में पीडित व्यक्ति को Aspidosperma देने से उसके लक्षणों और रोग में सुधार होता है ।

एस्पीडोस्पर्मा के नुकसान और दुष्प्रभाव ( Aspidosperma Side effects in hindi )

होम्योपैथिक दवाओं के कोई Side effects नही होते इससिए एक कहावत मशहूर है की होम्योपैथिक दवाओं का कोई दुष्प्रभाव नही होता सिर्फ प्रभाव होता है क्योकि एस्पीडोस्पर्मा भी एक होम्योपैथिक दवा है इसलिए आप इसे भी बिना डरे इस्तेमाल कर सकते हैं । लेकिन आपको इस दवा का सेवन किसी होम्योपैथिक डॉक्टर की मार्गदर्शन में ही करना चाहिये

एस्पीडोस्पर्मा को लेने का तरीका ( Aspidosperma Dosage in hindi )

कोई भी दवा आप पर तभी सही से काम करेगी जब आप उस की सही मात्रा को सही समय पर लेगें, जहाँ तक एस्पीडोस्पर्मा की सामान्य खुराक की बात है तो आधे कप पानी के साथ एस्पीडोस्पर्मा की 20 बूँदे डाल कर दिन में तीन बार ले सकते हैं ।

रोग और उसकी गंभीरता के अनुसार एस्पीडोस्पर्मा को 6 महीने से 1 साल तक लिया जा सकता है ।

एस्पीडोस्पर्मा से सम्बन्धित कुछ सुरक्षा जानकारी ( Some safety information related to Aspidosperma in hindi )

अगर आप एस्पीडोस्पर्मा को इस्तेमाल करने जा रहा हैं या इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो निम्नलिखित बिंदुओं का ध्यान रखें :-

1. एस्पीडोस्पर्मा का ज्यादा सेवन करने से बचें
2. इस दवा को बच्चों से दूर रखें
3. बिमारी की पुष्टि या टेस्ट होने के बाद ही इस दवा को लें, कभी भी इस दवा का सेवन खुदके अंदाजे पर ना करें ।
4. तेज धूप और अधिक गर्मी वाली जगह पर दवा को ना रखें
5. साफ और डंठी जगह पर ही दवा को स्टोर करें ।
6. दवा को Use में लेने से पहले एक बार लेवल को जरूर पढ़ लें

एस्पीडोस्पर्मा से जुड़ी कुछ जरूरी सावधानियां

एस्पीडोस्पर्मा को इस्तेमाल करने से पहलेे अपने होम्योपैथिक डॉक्टर को अपनी उन दवाओ के बारे में जरूर बताए जो आप वर्तमान में ले रहे हैं जैसे- किसी बिमारी की दवा, हर्बल सप्लीमेंट्स, विटामिन की गोलियां वगहरा – वगहरा

इसके अलावा अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति जैसे- कोई रोग, गर्भावस्था या हाल ही में हुई सर्जरी के बारे में भी डॉक्टर को बता दें क्योकि कुछ स्थितिया दवा के प्रभाव या उपचार की दर को धीमा कर सकती हैं ।

दवा को हमेशा डॉक्टर के बताए अनुसार ही लेना चाहिये या फिर डॉक्टर से पुरी जानकारी ना मिलने पर लेवल पर दिये गए निर्देशों को Follow करना चाहिये ।
अगर दवा को लम्बे समय से इस्तेमाल करने के बाद भी हालत में सुधार नही रो रहा है या हालत पहले से भी ज्यादा खराब हो गई है तो अपने डॉक्टर को जरूर बताए ।

एस्पीडोस्पर्मा की खुराक छूटने पर क्या करें

अगर आप अपनी व्यस्त जीवनशैली के कारण किसी खुराक को लेना भूल गए हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द छूटी हुई खुराक को लें ।

अगर दूसरी खुराक का समय नजदीक आ गया है तो पहली खुराक को छोड़ दें इसके बाद आपको नई खुराक का समय दोबारा सेट करना पडेगा या फिर हो सकता है खुराक लेने के शैड्यूल को ही चेंज करना पड जाए ।

अगर आप छूटी हुई खुराक को पूरा करने के लिए अगली वाली खुराक की मात्रा बढ़ा देते हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें इससे आपको कोई खास फायदा नही होगा ।

दवा को समय पर लेने के लिए आप कोई आलार्म सेट कर सकते हैं या फिर परिवार के किसी सदस्य से याद दिलाने को कह सकते हैं ।

अधिक खुराक लेने पर क्या करें

कभी भी दवा की अधिक खुराक लेने की भूल ना करें कुछ लोग सोचते हैं की अधिक मात्रा में दवा लेने पर वह जल्दी ढ़ीक होगे मगर ऐसा नही है इससे आपकी उपचार होने की दर में कोई खास बदलाव नही आएगा बल्कि आपको Side effects होने की संभावना बढ़ जाएगी ।

अगर आपको लगता है की आपने अवाश्यकता से अधिक दवा का सेवन कर लिया है तो अपने डॉक्टर को इस बारे में जरूर सूचित करें ।

Aspidosperma का संग्रहण कैसे करें

Aspidosperma का संग्रहण करते समय इन बातों का ध्यान रखें :-

1. ज्यादा गर्म या डंठी जगह पर दवा को रखने से बचें
2. दवा को सामान्य तपमान पर ही स्टोर कर के रखें
3. दवा को फ्रिज में ना रखें जब तक दवा को फ्रिज में रखने का निर्देश लेवल पर ना दिया गया हो
4. घर के पालतू जानवरों और छोटे बच्चों से जितना हो सके दवा को दूर रखें
5. दवा को नाली या टॉइलेट में ना बहाएं
6. दवा को किसी सर्वाजनिक जगह या फिर नदी नालों में फेकने से वह पर्यावरण को दूषित कर सकती है इसलिए ऐसा करने की भूल ना करें
7. दवा को Safely बिना किसी नुकसान के समाप्त करने की जानकारी हासिल करने के लिए अपने डॉक्टर से जरूर बात करें ।

एस्पीडोस्पर्मा के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

दोस्तों यहाँ हम आपको कुछ ऐसे सवालों का जबाव देने की कोशिश कर रहे हैं जो इस दवा को पहली बार इस्तेमाल करने वाले लोगों के मन में अक्सर आते हैं ।

1. क्या दमा और फेफड़ो से जुड़ी बिमारीयों में इस दवा को उपयोग करना सुरक्षित है ?

जी हाँ ! बिल्कुल इस दवा का अधकितम इस्तेमाल इसी समस्या में किया जाता है लेकिन आपको किसी भी दवा को लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर टेस्ट करवा लेना चाहिये ।

क्योकि कई बार ऐसा होता है की रोग हमारी लाइफस्टाइल से जुड़ा होता है ओर दवा देने पर भी स्थाई रूप से दूर नही होता इसलिए डॉक्टर को कई बार आपकी दैनिक आदतों को भी बदलना पडता है इसलिए बिना डॉक्टर के परामर्श के किसी भी दवा का सेवन ना करें ।

2. क्या ठंड के कारण उत्पन्न होने वाली साँस की समस्याओं में इस दवा को ले सकते हैं ?

होम्योपैथिक दवाओं को आमतौपर लक्षणों के आधार पर दिया जाता है यदि मरीज के लक्षण और दवा के उपयोग मेल खाते हैं तभी किसी दवा को दिया जाता है इसलिए अगर आपको ऐसे कोई समस्या है तो कृपया इस बारे में अपने डॉक्टर को सूचना दें ।

3. क्या लिवर के लिए एस्पीडोस्पर्मा हानिकारक होती है ?

नही ! लिवर के लिए एस्पीडोस्पर्मा हानिकारक नही होती मगर फिर भी अगर आप इसको डॉक्टर के परामर्श के बाद लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा ।

4. क्या लम्बे समय तक एस्पीडोस्पर्मा का इस्तेमाल करने पर दिल पर नकारात्मक असर पडता है ?

नही एस्पीडोस्पर्मा का इस्तेमाल करने से दिल पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक असर नही होता ।

5. क्या एस्पीडोस्पर्मा की आदत या लत लग सकती है ?

नही एस्पीडोस्पर्मा इस्तेमाल करने से आप इसके आदी या Addict नही होगे ।

6. क्या हम aspidosperma को low spo2 level me use kar सकते हैं?

जी हाँ, बिल्कुल ले सकते है , परन्तु बिना डॉक्टर की सलाह के नही । क्योंकि होम्योपैथिक दवा लक्षणों पर काम करती है इसलिए जरूरी नही आपके सारे लक्षण इस दवा से मैच करे। सही ये है कि आप किसी अच्छे होमियोपैथ की सलाह से ये दवा use करे

7. Aspidosperma Q को किसी अन्य दवा के साथ use कर सकते है ?

जी हाँ । बिल्कुल कर सकते है । परंतु दोनों दवा के बीच कम से कम 30 मिनेट का gap रहे ।

8.  कोरोना में कार्य करने वाली अन्य होम्योपैथिक दवाओं के नाम ?

Arsenic Alb 30,  वैनेडियम मेट, china 30,  ब्रायोनिया अल्बा 30, ipecac , etc.

निष्कर्ष

तो प्यारे दोस्तों जैसा आप जानते है की हमारे देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है इस स्थिति में कुछ लोग आपदा को अवसर बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए वे शोसल मिडिया के द्वारा भ्रामक और आधारहीन प्रचार का सहरा ले रहे हैं ।

आपने भी हाल ही में देखा होगा की कुछ समय से एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है की एस्पीडोस्पर्मा लेने से तुरंत ऑक्सीजन लेवल बढ़ जाता है और हमेशा के लिए बना रहता है ।

मगर ये बात पुरी तरह गलत है इसलिए हमने आज इस लेख में एस्पीडोस्पर्मा से सम्बन्धित पूरी जानकारी दी । हमेँ आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा ।

About Post Author

× Doctor Advice
%d