April 9, 2024

कैल्केरिया फ्लोरिका ® (Calcarea fluorica 6x ), उपयोग, फ़ायदे , जानकारी

calcarea fluorica 6x

कैल्केरिया फ्लोरिका 6x  होमियोपैथी दवा का परिचय (Introduction of Calcarea fluorica 6x )

दोस्तों, होमियोपैथी दवा कैल्केरिया फ्लोरिका [Calcarea fluorica 6x ]  विशेष रूप से हड्डियों और ग्रंथियों पर प्रयोग कि जाती है।  इस दवा से गले के अंदर तक की ग्रंथियां ठीक हो जाती हैं ।

विभिन्न लक्षणों के आधार पर कैल्केरिया फ्लोरिका होमियोपैथी दवा का उपयोग (calcarea fluorica 6x uses )

calcarea fluorica 6x

1. कैल्केरिया फ्लोरिका 6x  का सिर से सम्बंधित लक्षण (Calcarea fluorica 6x Symptoms related to head): –

सिर से संबंधित लक्षणों में कैल्केरिया फ्लोरिका बहुत ही फायदेमंद औषधि है, इसके अनुसार सिर में अजीब सी आवाजें आना, खोपड़ी पर कठोर मांस का उगना, खोपड़ी पर कठोर घाव आदि का बनना।

2. कैल्केरिया फ्लोरिका 6x का आंखों से संबंधित लक्षण (Calcarea fluorica 6x Symptoms related to eyes):-

आंखों के सामने अजीबोगरीब चीजें नाचना, आंखों की पलकों में जलन, मोतियाबिंद, आंख की श्लेष्मा झिल्ली आदि आंखों के लक्षणों में कैल्केरिया फ्लोरिका लेना बहुत ही फायदेमंद होता है।

3. कैल्केरिया फ्लोरिका 6x का कान से सम्बन्धित लक्षण (Calcarea fluorica 6x Ear Related symptoms):-

दोस्तों कान के रोग के लक्षणों के आधार पर कैल्केरिया फ्लोरिका औषधि का प्रयोग करना बहुत ही लाभदायक होता है, कान के छेद में, खुजली, कम सुनाई देना, कानों में बजने जैसी आवाज, कान के मध्य भाग में मवाद आना आदि में लाभकारी है।

4. कैल्केरिया फ्लोरिका 6x नाक से सम्बन्धित लक्षण (Calcarea fluorica 6x Nasal symptoms):-

नाक का खुजलाना, बहुत अधिक मात्रा में बदबूदार पदार्थ का नाक से निकलना, नाक से गाढ़ा, हरा और पीला रंग का स्राव बहना, नाक में जलन, नाक में पपड़ी जमने के कारण जलन आदि के लक्षण में

claecaria फ्लोरिका औषधि देने से लाभ होता है।

5. चेहरे से संबंधित लक्षण (Calcarea fluorica 6x Facial symptoms):-

गालों पर दर्द के साथ सूजन के लक्षण, दांतों में दर्द, जबड़े की सूजन आदि में कैल्केरिया फ्लोरिका का सेवन करना बहुत लाभकारी होता है।

6. मुंह से सम्बन्धित लक्षण (Calcarea fluorica 6x Symptoms related to mouth):-

पेट में फोड़ा होना, जबड़े में सूजन, जीभ का फटना, जीभ में जलन के बाद जकड़न, दांतों का ढीला होना, कुछ खाने के कारण दांतों में दर्द होना आदि लक्षणों में। रोगी को कैल्केरिया फ्लोरिका लेने से लाभ होता है।

7. गले से संबंधित लक्षण (Calcarea fluorica 6x Throat symptoms):-

गले में दर्द और जलन, जो ठंडी चीजों को पीने से बेचैनी का कारण बनता है और गर्म चीजों के सेवन से राहत मिलती है, आवाज की नली में गुदगुदी, गले का ढीला होना आदि में कैल्केरिया फ्लोरिका लेने से लाभ मिलता है।

8. मल और गुदा से संबंधित लक्षण ( Calcarea fluorica 6x Symptoms related to stool and anus:):-

गठिया, दस्त, गुदा में खुजली, खूनी बवासीर के साथ पीठ के दर्द, आंतरिक बवासीर या फुफ्फुस बवासीर के रोगियों में जो अक्सर त्रिकास्थि, कब्ज तक पहुंचते हैं, बहुत कम आंतों में।  अत्यधिक गैस संचय के लक्षणों में, कैल्केरिया फ्लोरिका का उपयोग करने से आराम मिलता है।

9. मन से संबंधित लक्षण (Calcarea fluorica 6x Symptoms related to mind):-

मानसिक रोगों के लक्षणों में, रोगी को क्लैकेरिया फ्लोरिका देना से बहुत लाभ होता है, गहरी सोच में डूबा रहना, किसी से बात न करना, किसी न किसी से बुराई करते रहना, ऐसे व्यक्ति को ये दवा देने से बहुत ही फायदा होता है ।

10. पुरुष से संबंधित लक्षण (Calcarea fluorica 6x  Symptoms related to male):

पुरुष रोगों के लक्षणों में, अंडकोष में पानी भरना, अंडकोष का सख्त होना आदि, कैल्केरिया फ्लोरिका लेना फायदेमंद है।

11. सांस से सम्बंधित लक्षण (Calcarea fluorica 6x Symptoms related to breath):-

सांस की बीमारियों जैसे गले में जलन, पीले बलगम के साथ-साथ छोटे-छोटे टुकड़ों में खांसी, लगातार खांसी आना आदि लक्षणों में रोगी को कैल्केरिया फ्लोरिका औषधि देने से आराम मिलता है।

12. पीठ से संबंधित लक्षण (Calcarea fluorica 6x Symptoms related to back):-

कमर में पुराना दर्द, जो कि चलने पर बढ़ता है, बच्चों में हड्डियों के लक्षण, जांघ की हड्डी का बढ़ना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द और जलन, आदि के आधार पर रोगी को कैल्केरिया फ्लोरिका देने से लाभ मिलता है ।

13. शरीर के बाहरी अंगों से संबंधित लक्षण (Calcarea fluorica 6x Symptoms related to external organs of the body):-

हाथ की कलाई के पिछले हिस्से में एक आंतरिक फोड़ा, हाथों की उंगलियों के जोड़ों में गठिया जैसी वृद्धि, हाथों की उंगलियों में फोड़ा, घुटने के जोड़ों में दर्द आदि प्रारंभिक लक्षणों में रोगी को दवा क्लैकेरिया फ्लोरिका औषधि का सेवन कराना बहुत अच्छा रहता है।

14. नींद से संबंधित लक्षण (Calcarea fluorica 6x Symptoms related to sleep):-

कैल्केरिया फ्लोरिका औषधि का उपयोग सपने में बहुत  फायदेमंद होता है , जिस व्यक्ति को  सपने में कुछ भयानक संकट की सम्भावना के सपने आते है । , पूरी नींद के बाद भी, शरीर टूटा हुआ महसूस होता है । उस व्यक्ति को कैल्केरिया फ्लोरिका 30 देने से बहुत लाभ मिलता है ।

15. त्वचा से संबंधित लक्षण (Calcarea fluorica 6x Skin related symptoms ):-

त्वचा का सफेद होना, हथेलियों पर दरार पड़ना, त्वचा का सख्त होना, पुराना नासूर जिसमें से गाढ़ा, पीला स्राव निकलता रहता है, घाव के सख्त और उभरे हुए किनारे, महिलाओं के स्तनों में गांठ होने के लक्षणों में।  इसमें, ग्रंथियों का सख्त होना, मांस का बढ़ना आदि में , कैल्केरिया फ्लोरिका  को नियमित रूप से लेना रोगी के लिए फायदेमंद है।

Growth :-

आराम करते समय, मौसम बदलते ही रोग बढ़ जाता है।

Mitigation-

गर्मी और गर्म सेक के कारण रोग कम हो जाता है।

Calcarea fluorica 6x की  तुलना :-

Calcarea fluorica 6x की तुलना conium Mac , lapis alba, , हेक्ला  लावा , आदि के साथ की जा सकती है।

मात्रा:- Doses

होम्योपैथिक में इसकी निम्न शक्ति (30 पोटेंसी) से उच्च शक्ति (1M पोटेंसी) तक दी जा सकती है और बायोकेमिक में इसकी 3x , 6x , 30x व 200x  तक कि पोटेंसी ली जा सकती है । यदि दवा दिन में 3 बार  पानी के साथ लेनी चाहिए परंतु सही ये ही रहता है की दवा किसी अच्छे होमियोपैथ को सलाह से  लें।

FAQ

प्रश्न :- Calcarea Flourica 6x  किन किन बीमारियों में काम करती है ?

उत्तर :- चर्बी कम करने , गांठो को घोलने , cyst , ट्यूमर, बवासीर(pils), कमर दर्द, आदि में ।

प्रश्न :- calcarea Flourica किस कंपनी की अच्छी होती है ।

उत्तर :- ये दवा बहुत सारी कंपनियों द्वारा बनाई जाती है जिनमे से कुछ भारतीय कंपनी जैसे SBL, B Jain, Bakson , Hapdco, HSL, LORDS, BHARGAWA PHYTOLAB, और कुछ जर्मनी की जैसे Dr Reckeweg, Adel, Schwabe,  आदि अच्छी कंपनियां है ।

प्रश्न :- क्या इसके कोई दुष्प्रभाव है ?

उत्तर :- नही

About Post Author

× Doctor Advice
%d