May 20, 2024

कैन्थरिस (Cantharis 30)

Cantharis 30

नमस्कार मित्रों ! आज इस लेख के माध्यम से हम आप लोगो को एक प्रसिध्द और उपयोगी मेडिसिन कैन्थरिस 30 ,Q होम्योपैथिक दवा ( Cantharis 30 or Q in Hindi ) के बारे में बता रहे हैं ।

इस दवा का इस्तेमाल बडे पैमाने पर देश भर में किया जाता है लेकिन ज्यादातर लोगों को कैन्थरिस के लाभ, उपयोग, नुकसान और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में पुरी जानकारी नही होती ।

जिसके चलते कई बार लोगों के मन में शंका बनी रहती है और नतीजतन वो इस दवा का भरपूर फायदा नही ले पाते, इसलिए हमेशा की तरह हम आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से कैनथरिस की पुरी जानकारी हिंदी में देगे ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको कही भी इस दवा के बारे में सर्च करने की अवाश्यकता नही पढ़ेगी, तो बिना समय गवाय कैनथरिस होम्योपैथिक मेडिसिन के बारे में जानते हैं ।

कैनथरिस क्या है ( What is Cantharis in Hindi )

कैन्थरिस एक होम्योपैथिक मेडिसिन है जिसका ज्यादतर इस्तेमाल डॉक्टर जलन ( Burning ) से जुड़ी समस्याओं में करते हैं ।

अब वो जलन चाहें पेशाब के दौरान हो या शरीर के किसी भी भाग पर । जलन के अलावा इस होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग त्वचा की समस्याओं, जलने, ब्रेन और पेशाब की दिक्कतों में भी किया जाता है ।

नोट :- यहाँ कैनथरिस मेडिसिन की जानकारी ज्ञानवर्धन के उद्देश्य दी गई है ताकि आप स्वस्थ्य के प्रति अधिक जागरूक बनें इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह और सुझाव के इस दवा को इस्तेमाल ना करें ।

 कैन्थरिस के उपयोग ( Cantharis uses in Hindi ) के बारे में जानते हैं ।

पेशाब के दौरान होने वाली तकलीफ में कैन्थरिस का उपयोग ( Cantharis Uses during urine problems in hindi )

कैन्थरिस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल इसी समस्या में होता है जिन लोगो को पेशाब करते समय Problems Face करनी पडती है उनके लिए Cantharis को रामबाण दवा माना जाता है ।

Cantharis uses in Hindi

अगर आपको मुत्र त्याग करते समय तेज जलन या झुनझुनी अनुभव होती है तो आप कैन्थरिस का उपयोग कर सकते हैं ।

मुत्र सम्बन्थित समस्याओं में कैन्थरिस कैसे इस्तेमाल करें :-

मुत्र सम्बन्थित समस्याओं में आप केन्थरिस Q ( Cantharis Q ) की 4-4 बूंदों को दिन में दो बार ले सकते हैं । कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा ।

पेशाब के समय कटन सी महसूस होना ( Cantharis Uses For Cuting sensations during urine problems in hindi )

अगर किसी व्यक्ति को मुत्र त्याग के समय कटने जैसी
sensations होती है वो इस दवा को ले सकता है जैसे- कैची के द्वारा त्वचा के कटने पर जैसा महसूस होता है यदि वैसा ही पेशाब के दौरान महसूस हो तब Cantharis को लेना काफी लाभदायक होता है ।

Cantharis 30
Cantharis 30

इस समस्या में कैन्थरिस कैसे इस्तेमाल करें ?

इस समस्या में भी मरीज को कैन्थरिस Q की 10-10 बूंदें दिन में दो बार पिलानी है ।

पुरे शरीर में जलन महसूस होने पर कैन्थरिस का उपयोग ( Cantharis Uses For Burning sensations in body )

अगर मरीज को किसी विशेष भाग के बजाय पुरे शरीर में जलन अनुभव होती है और हर उपाय आजमानेे के बावजूद राहत नही मिल पा रही है तो उसको कैन्थरिस दी जा सकती है ।

कैन्थरिस को देने के 1 से 2 हफ्ते के अंदर ही समस्या दूर होना शुरू हो जाएगी और व्यक्ति दोबारा सामान्य लाइफ जीने लगेगा ।

जलन संम्बन्धि समस्या में कैन्थरिस को कैसे इस्तेमाल करें ?

जो व्यक्ति पुरे शरीर में Burning sensations से परेशान है उसे केन्थरिस 6 की 4 – 4 बूूंदो को दिन में तीन बार लेना चाहिये । एक ही महीने में जलन खत्म हो जाएगी ।

दूध से जलने पर कैन्थरिस का इस्तेमाल ( Cantharis uses for burning from milk in hindi )

कभी कभार घर में महिलाएं गर्म दूध या पानी से चल जाती है जिसके चलते जली हुई त्वचा लाल होने के साथ उस पर सफेद फोड़े से भी हो जाते हैं ।

ऐसी स्थिति में पीडित व्यक्ति की त्वचा पर सबसे पहले SBL Cantharis Mother Tincture Q की 10 बूदों को पानी में डाल कर लगाना चाहिये और Canthris Q की 10-10 बूंदो को दिन में तीन बार पीना चाहिये ।

इससे जली हुई त्वचा भी ढ़ीक होगी साथ ही जलन में भी राहत मिलेगी ।

रात को पैर के तलुओं में जलन होना

अगर पीडित व्यक्ति को रात में पैरे के बीच के स्थान यानी तलुओं में जलन का अनुभव होता है और जलन इतनी तेज होती है की उसे सोने में भी परेशानी होती है तो कैन्थरिस का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

तलुओं की जलन में कैन्थरिस का उपयोग कैसे करें ?

कैन्थरिस 6 की 4 – 4 बूंदो को दिन में तीन बार एक हफ्ते तक दें ।

दाद की समस्या में कैन्थरिस के फायदे ( Cantharis Benefits for ringworms In hindi )

त्वचा पर लाल चक्ते जिन पर तेज घुजली आती है साथ ही इस समस्या से पीडित व्यक्ति को मुत्र त्याग के समय कोई दिक्कत होती है तो वह इस होम्योपैथिक दवा को ले सकते हैं ।

लेकिन याद रहे दाद में यह दवा तभी इस्तेमाल करनी है जब दाद से पीडित व्यक्ति को कोई Urine problem हो ।

दाद से सम्बन्धित समस्याओं में कैन्थरिस कैसे इस्तेमाल करें ?

दाद की समस्यआ से पीडित व्यक्ति को दिन में 3 बार कैन्थरिस की 4 – 4 बूंद खुराक दी जा सकती है ।

जाँघों में जलन और घुजली होने पर कैन्थरिस के उपयोग ( Cantharis Uses for itching in hindi )

अगर आपको या आपके किसी परिचित व्यक्ति के जाँघों पर तेज घुजली होती है और घुजली के बाद जाँघो पर तेज जलन होती है जैसे किसी ने जाँघों को चाकू से कोध दिया हो, तो फिर उसको कैन्थरिस लेने को कह सकते हैं ।

इस होम्योपैथिक दवा को लेने से उसे 100% फायदा होगा और जाँघें पहले की तरह दोबारा सामान्य हो जाएगी ।

जाँघों की जलन में कैन्थरिस कैसे इस्तेमाल करें ?

जाँघों की जलन में कैन्थरिस का Use करने के लिए आपको इस दवा की सही खुराक का पता होना चाहिये । होम्योपैथिक डॉक्टर इस बिमारी में Canthris Q की 10-10 बूंदो को दिन में तीन बार नियमित रूप से लेने की सलाह देते है ।

अत्यधिक यौन इच्छा में कैन्थरिस का उपयोग ( Cantharis Uses for Se X desire in hindi )

जलन और मुत्र सम्बन्धि समस्याओं के अलावा होम्योपैथिक डॉक्टर कैन्थरिस का इस्तेमाल यौन समस्याओं के उपचार में भी करते हैं ।

ये होम्योपैथिक दवा उन लोगों को दी जाती है जिनकी यौन इच्छा बहुत ज्यादा होती है ऐसे लोगों की यौन इच्छा इतनी होती है की उन्हे रात में नींद तक नही आती ।

इस समस्या से पीडित व्यक्ति को अगर नियमित रूप से इस होम्योपैथिक दवा को दिया जाए तो कुछ ही दिनों में बेकावू सेक्स की भूख शांत होने लगती है ।

अत्यधि यौन इच्छा में कैन्थरिस का उपयोग कैसे करें ?

दूसरी बिमारीयों की तरह इसमें भी आपको कैन्थरिस 6 की चार – चार बूदों को दिन में तीन बार लेना है ।

दस्तों के साथ खून आने पर कैन्थरिस का इस्तेमाल ( Cantharis Uses for loose motion in hindi )

अगर किसी लूज मोशन यानी दस्तों से पीडित व्यक्ति को मल के साथ खून या म्यूकस आ रहा है और मल त्याग के दौरान या बाद में जलन होती है तो फिर आप उसको कैन्थरिस दे सकते हैं ।

लेकिन याद रहे इसे सामान्य दस्तों में नही देना है जब व्यक्ति दस्तों के साथ जलन की शिकायत करता है तभी इस दवा को दिया जाता है ।

दस्तों में कैन्थरिस का इस्तेमाल कैसे करें ?

दस्तों से पीडित लोग दिन में तीन पर कैन्थरिस Q की 10-10 बूँदो को ले सकते हैं ।

मल या पेशाब करने के बाद भी इच्छा बने रहना

कुछ व्यक्तियों में मल त्यागने के बाद भी मल त्यागने की इच्छा बनी रहती है और जब वह दोबारा मल त्यागने जाते हैं तो उनका मल त्याग होता ही नही है ।

जबकि कुछ व्यक्तियों में ऐसा मूत्र त्याग के दोरान हो सकता है दोनो ही स्थितियों में कैन्थरिस कारगर होता है ।

अनियंत्रित मल त्याग की इच्छा में कैन्थरिस का कैसे इस्तेमाल करें ?

इन दिक्कतों से परेशान लोग कैन्थरिस 30 की 4 – 4 बूंदों को दिन में तीन बार ले सकते हैं ।

About Post Author

× Doctor Advice
%d