April 11, 2024

नूफर लूटिया (Nuphar lutea)

Nuphar Luteum

किसी भी दवा के बेस्ट Results पान के लिए उसके उपयोग और गुण-दोषों की पुरी जानकारी होना बेहद जरूरी है क्योकि आधी – अधूरी जानकारी के आधार पर दवा का इस्तेमाल जहर बन जाता है । कुछ लोग दवाओ को उनकी प्रसिध्दि और लोगो के राय – मशवरे के आधार पर लेने लगते हैं जो कई बार घातक भी सिध्द होने लगती है ।

दोस्तो, इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम एक होम्योपैथिक की फैमस दवा नूफर लूटिया ( Nuphar lutea ) के बारे में बताने जा रहे है जो कई गंभीर Health problems में रामबाण काम करती है ।

मगर पुरी व सही जानकारी के अभाव में ज्यादातर लोग इस कारगर होम्योपैथिक मेडिसन का पूरा फायदा नही उठा पाते ।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको नूफर लूटिया से रीलेटेड पुरी व सही जानकारी देगे जैसे – नूफर लोटिया के फायदे, उपयोग, नुकसान, खुराक और उपयोग का सही तरीका ।

तो ज्यादा समय ना लेते हुए आर्टिकल को शुरू करते हैं ।

नूफर लुटिया क्या है ( What is nuphar lutea in hindi )

नूफर लुटिया का पुरा नाम Nuphar Lutea Mother Tincture है जो एक होम्योपैथिक दवा है इसका मुख्य तौर से इस्तेमाल सेक्सुअल कमजोरी, त्वचा सम्बन्धि समस्याओ, ताकत की कमी, धकान और दस्त में किया जाता है ।

What is nuphar lutea in hindi

नूफर लुटिया एक हैल्थ टॉनिक है जो शारीरिक कमजारी को दूर करती है । अक्सर होम्योपैथिक डॉक्टर इस दवा को सामान्य शारीरिक कमजोरी होने पर लिखते हैं

इसके अलावा इस दवा का इस्तेमाल nervous weakness के लिए भी किया जाता है ।

जो पुरूष अपनी मर्दाना ताकत को बढ़ाना चहाते हैं उन के लिए यह दवा किसी वरदान से कम नही है ।

होम्योपैथिक में इस दवा का इस्तेमाल सभी प्रकार की मर्दाना समस्याओं में किया जाता है ।

नूफर लुटिया का उपयोग और फायदे ( Nuphar Lutea Uses and benefits in hindi )

नूफर लुटिया का उपयोग कई प्रकार की Health Problems में किया जाता है मगर हम होम्योपैथिक की सबसे पोपुलर किताब डॉ विलियम बोरिक की माने तो इस दवा का मुख्य उपयोग पुरूषों की यौन समस्याओं में किया जाता है ।

जो कुछ इस प्रकार हैं :-

1. नूफर लुटिया का उपयोग शीघ्रपतन के लिए :-

जो पुरूष मर्दाना कमजोरी के कारण अपने पार्टनर के साथ शारीरिक सम्बन्ध नही बना पाते उनके लिए नूफर लुटिया किसी रामबाण होम्योपैथिक उपाय से कम नही है ।

कुछ लोगो में सेक्सुअल पावर इतनी कम होती है की उनका स्पर्म वक्त से पहले ही निकल जाता है जिसके चलते उनके पार्टनर को पुरा यौनसुख नही मिल पाता इस हालत में नूफर लुटिया सबसे बेस्ट मानी जाती है ।

नूफर लुटिया पुरे यौनतंत्र को मजबूत करती है और वक्त से पहले वीर्य के स्खलन को रोक कर शीघ्रपतन को बंद करती है ।

2. नूफर लुटिया का उपयोग नपुंसकता के लिए :-

मर्दाना ताकत की कमी आज कल के मर्दों की सबसे बढ़ी योन समस्या है । असंतुलित डाइट और गलत जीवनशैलीयों के कारण कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं जिसमें यौन समस्याएं भी शामिल हैं ।

कुछ लोगों की यौन ऊर्जा पुरी तरह खत्म हो जाती उन्हे अपने पार्टनर से सम्बन्ध बनाने के दौरान बिल्कुल भी उत्तेजना का अनुभव नही होता, ऐसी स्थिति में नूफर लुटिया का उपयोग काफी फायदेमंद सिध्द हो सकता है ।

3. नूफर लुटिया का उपयोग वीर्य का पतलापन के लिए :-

पुरूषों की अधिकतर यौन समसस्याओं का मुख्य कारण वीर्य का पतलापन होता है गलत लाइफस्टाइल और बचपन की कुछ बुरी आदत के कारण वीर्य पतला हो जाता है जो आगे चलकर कई प्रकार की Sexual problems की जड़ बन जाता है ।

कुछ लोगों का तो वीर्य ( Semen ) पानी की तरह पतला हो जाता है ऐसे लोगो को अक्सर हौम्योपैथिक डॉक्टर नूफर लुटिया ही देते हैं ।

4. नूफर ल्युटिया का उपयोग जननांग में कमजोरी :-

कुछ पुरूषों में Sexual weakness इतना ज्यादा हो जाती है की उन्हे अपने जननांग में बिल्कुल भी ताकत या ऊर्जा महसूस नही होती, ऐसे लोग आमतौर पर सम्भोग करने में असमर्थ होते हैं । इस स्थिति में नूफर ल्युटिया का सेवन काफी लाभदायक सिध्द हो सकता है ।

5. मल या पेशाब के साथ वीर्य का आना :-

वीर्य दुर्बलता के कारण पेशाब या मल त्याग के समय वीर्य या चिप-चिपा पदार्थ आने की समस्या हो जाती है । कुछ लोग यदि पेशाब या मल त्याग के दौरान थोड़ा सा भी जोर लगा देते हैं तो उन्हे बिना किसी यौन उत्तेजना के भी वीर्य स्खलन हो जाता है ।

इसके अतिरिक्त बिना किसी कारण या बहुत कम यौन उत्तेजना की वजह से भी वीर्य स्खलन होने की समस्या में यदि नूफर लुटिया को दिया जाए तो मरीज को काफी राहत मिल सकती है ।

6. ताकत की कमी :-

सामान्य शारीक कमजोरी या थकान में भी नूफर लुटिया फायदेमंद मानी जाती है ।

नुफर ल्युटिया (Nuphar Luteum ) के अन्य फ़ायदे

1. तेज दस्त लगने पर भी नूफर लुटिया को लिया जा सकता है ।

2. जिन लोगो को पेट खराब होने के कारण दर्द रहता है उनको को भी नूफर लुटिया काफी बेनेफिट पहुचाती है ।

3. लिंग का सिकुडना, टेढ़ापन, छोटापन और पतलापन जैसी समस्याओं में भी इस हौम्योपैथिक मेडिसिन को लिया जा सकता है ।

4 . अनिद्रा की समस्या होने पर

5. बैचेनी रहने की दिक्तत होने पर

6. जल्दी-जल्दी ठंड लगना या बुखार आना

7. अतिसार होने पर

नूफर लुटिया की खुराक और लेने का सही तरीका ( Nuphar Lutea Dosage and right way to take )

किसी भी दवा का प्रभाव उसके लेने के तरीके और मात्रा पर निर्भर करता है यदि होम्योपैथिक दवाओं को सही समय पर और सही मात्रा में लिया जाए तो मर्ज को ठीक होने में ज्यादा समय नही लगता ।

जहाँ तक नूफर लुटिया की खुराक की बात है तो सामान्य तौर पर आप इसकी 5 पांच बूंदो को दिन में चार बार ले सकते हैं । दवा को लेने के लिए एक कप में नूफर लुटिया ( Nuphar Luteum ) की 5 बूदों को डाले इसके ऊपर आधा कप गुनगुने पानी को डाल दें ।

इसके बाद आप इस दवा का सेवन कर सकते हैं मगर इस पानी और दवा के मिश्रण को एकदम से ना पिये बल्कि धीरे-धीरे छोटी – छोटी सिप लेकर पिये ।

इसके अलावा दवा की खुराक तय करने से पहले अपने होम्योपैथिक डॉक्टर से जरूर बात कर लें क्योकि अधिकतर दवा की डोस को मरीज के रोग की तीव्रता, उसके चिकित्सा इतिहास और दूसरे कारकों को देखने के बाद ही दी जाती है ।

कई बार मरीज की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए डॉक्टर को उसकी दिनचर्या और कुछ आदतों को बदलने की भी अवाश्यकता पड सकती है इसलिए हमेशा किसी भी मेडिसन का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर बात कर लिया करें ।

नूफर लुटिया से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब ( Important questions related to Nuphar Lutea In hindi )

यहाँ आपको नूफर लुटिया से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाबों के बारे में बताया जा रहा है जो अक्सर इस दवा को इस्तेमाल करने वाले लोगों के दिमाग में गूंजते हैं ।

1. क्या बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिला Nuphar Lutea का इस्तेमाल कर सकती है ?

इस विषय पर मेडिकल जगत में कोई रीसर्च उपलब्ध नही है इसलिए बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिला पर इस दवा का क्या प्रभाव पडता है इसकी पुरी-पुरी जानकारी उपलब्ध नही है ।

2. गर्भवती महिला पर Nuphar lutea Mother Tincture का क्या असर होता है ?

गर्भवती महिला पर इस दवाई के प्रभाव से सम्बन्धित कोई स्टाडी नही है इसलिए इस विषय पर कुछ नही कहा जा सकता ।

3. क्या नूफर लुटिया गुर्दों के लिए घातक होती है ?

बिल्कुल नही आप बिना डरे नूफर लुटिया को इस्तेमाल कर सकते हैं इससे गुर्दों पर किसी तरह का नकारात्मक प्रभाव नही पडता ।

4. Nuphar Lutea लिवर पर क्या असर डालती है ?

Nuphar lutea Mother Tincture लिवर के लिए पुरी तरह सुराक्षित है

5. क्या नूफर लुटिया दिल के लिए नुकसानदायक है ?

नही ! गुर्दे और लिवर की तरह Nuphar Lutea का दिल पर भी कोई नकारात्मक प्रभाव नही पडता ।

6. क्या इस दवा के नियमित सेवन से इसकी लत पड सकती है ?

इस बात का कोई प्रमाण नही है की Nuphar lutea Mother Tincture रेगुलर सेवन से इसकी आदत या लत पड सकती है लेकिन फिर भी आपको इस दवा का सेवन डॉक्टर की देख-रेख में ही करना चाहिये ।

7. Nuphar Lutea सेहत के लिए सुरक्षित है ?

जी हाँ ! Nuphar Lutea सेहत के लिए पुरी तरह सेफ है । मगर आपको एक बार डॉक्टर का परामर्श जरूर लेना चाहिये ।

8. क्या मानसिक विकारों में भी इस दवा को लिया जा सकता है ?

नही ! मानसिक विकारों या रोगों में इस दवा का कोई इस्तेमाल नही है ।

9. Nuphar lutea Mother Tincture को भोजन के साथ लेना सुराक्षित है ?

जी हाँ ! इस दवा को आहार के साथ लेने से कोई नुकसान नही होता |

10. क्या दवा को इस्तेमाल के बाद शराब लेने से कोई नकारात्मक प्रभाव पडता है ?

इस विषय पर फिलहाल कोई वैज्ञानिक रीसर्च Available नही इसलिए कुछ भी करने से पहले एक बार डॉक्टर सेे जरूर बातचीत कर लें ।

11. क्या Nuphar lutea Mother Tincture लेने के बाद गाड़ी चला सकते हैं ?

नही ! Nuphar lutea Mother Tincture लेने के बाद आप गाड़ी चलाना और इस जैसे दूसरे भारी भरकम काम नही कर पाएगे ।

सुरक्षा सम्बन्धि जानकारी और कुछ चेतावनीयां

1. Nuphar lutea Mother Tincture को डॉक्टर के द्वारा बताई गई मात्रा से अधिक नही लेना चाहिये

2. इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें

3. दवा को धूम में ना रखें

4. इस दवा को थोड़ी ठंडी, सूखी और साफ जगह पर ही रखें

5. इस्तेमाल करने से पहले दवा के लेवल को अच्छे से पढ़ लें

6. डॉक्टर की जाँच के बाद भी दवा को लेना शुरू करें

7. Nuphar lutea को खुद से कभी ना छोड़ें

About Post Author

× Doctor Advice
%d