May 4, 2024

बच्चो में दांत निकलने की होम्योपैथिक दवा biochemic 21 teething trouble

biochemic 21

बच्चो में दांत निकलने की होम्योपैथिक दवा Biochemic 21 teething troubles homeopathy medicine in babies

दोस्तों, आज हम बात करेंगे बायो कॉम्बिनेशन 21 की , जो कि बच्चो में दांत निकलने की एक बेहतरीन दवा है ।
ये दवा अधिकांश डॉक्टर बच्चो के दाँत निकलने के प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर देते है ।जब भी बच्चो में दाँत निकलते है तो उस समय बच्चे में कैल्शियम की कमी हो जाती है जिस कारण बच्चे को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।

Bio chemic 21 treething trouble

बच्चो में दाँत निकलने के लक्षण:-

• बच्चो में दस्त का लगना
• बच्चे का चिड़चिड़ा होना
• बार बार बुखार का आना
• गालो का लाल हो जाना
• जबड़े के पास सूजन , लालीपन
• बच्चे का सुस्त हो जाना

उपरोक्त्त समस्याओं के आधार पर माँ-बाप बच्चो के दाँत निकलने की समस्या को पहचान सकते है और सही समय पर दवा दे सकते है

बायो कॉम्बिनेशन 21 (biochemic 21)

दोस्तों, बायो कॉम्बिनेशन 21 (biochemic 21) एक होम्योपैथिक फार्मूला है जोकि 3 दवाओं का मिश्रण है , जिसमे calcarea phosphorica, ferrum phosphoricum, दवाओं का प्रयोग किया गया है ।

बच्चो के दाँत निकलने में इन तीनो दवाओं के अलग अलग कार्य है ।
जिसको आगे समझाया गया है ।

Calcarea phosphorica 6x

बच्चो में दाँत निकलने के समय जब बच्चो में केल्शियम की कमी हो जाती है तो उसके कारण उल्टी दस्त की शिकायत उत्पन्न हो जाती है । कैल्केरिया फोस 6x कैल्शियम की पूर्ति कर इस समस्या का समाधान करता है ।

Ferrum Phosphoricum 6x

फेरम फोस 6x का मुख्य काम बच्चे में खून की कमी , जिसके कारण कमजोरी उत्पन्न हो जाती है उसको दूर करना है ।

SBL Biochemic 21 :-

दोस्तों, वैसे तो biochemic 21 ( कॉम्बिनेशन 21) बहुत सी कंपनियां बनाती है , पर भारत मे SBL नाम की कंपनी की दवा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल डॉक्टरों द्वारा किया जाता है । जर्मन दवाओं के मुकाबले इसकी कीमत भी बहुत कम है । इसकी गुणवत्ता के कारण ही ये दवा सबसे ज्यादा बिकती है

bio 21 SBL
bio 21 SBL
BUY NOW

Dr Reckeweg. Biochemic 21 :-

दोस्तो, जिस प्रकार SBL कंपनी ये दवा बनाती है , उसी प्रकार डॉ रेकेवेग नाम की कंपनी भी इस दवा का निर्माण करती है , जोकि एक जर्मनी की कंपनी है । क्योंकि होम्योपैथिक पद्धति जर्मनी से आई थी इसलिए भारत के अधिकांश डॉक्टर जर्मनी की दवाओं का इस्तेमाल करते है ।

जर्मनी की कंपनियों की गुणवत्ता बेहतरीन होने के कारण ये दवा बहुत जल्द घुल जाती है और बच्चो को लेने में आसानी होती है ।

Biochemic 21 लेने का सही तरीका :-

इस दवा की 2 – 2 गोली एक चम्मच सादे पानी मे घोलकर बच्चो को देनी चाहिए ।
अथवा आप किसी अच्छे होमियोपैथ की सलाह अनुसार भी ये दवा अपने बच्चे को दे सकते है ।

About Post Author

× Doctor Advice
%d