April 27, 2024

थ्रोम्बोफोब जेल ( Thrombophob Gel )

thrombophob gel

हर प्रकार की स्वास्थ्य समस्या के लिए मार्केट में तरह तरह के उत्पाद मौजूद होते हैं । डॉक्टर किसी मरीज की स्थिति को देख कर उसके लिए बेस्ट मेडिसिन Suggest करता है । कुछ ऐसे समस्याएं होती जिसमें दवा को सही तरीके से यूज करनी की अवाश्यकता होती है अगर दवा को अधूरी जानकारी पर इस्तेमाल किया जाए तो कई बार लेने के देने पड जाते हैं ।

इसलिए किसी भी दवा को इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में पुरी और सही जानकारी जुटा लें । अगर आपको Online उस दवा से सम्बन्धित जानकारी ना मिले तो अपने डॉक्टर से उसके बारे में राय मशवरा जरूर ले लें ।

अगर आपको Online या Offline उस मेडिसन की जानकारी ना मिले तो आप हमारे बेवसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं । यहाँ आपको हर प्रकार की मेडिसन की पुरी व सही जानकारी दी जाती है ।

इसी कड़ी में आज हम आपको थ्रोम्बोफोब जेल ( Thrombophob Gel ) के बारे में बता रहे हैं जोकि एक पोपुलर मेडिसन है । इस लेख में हम आपको थ्रोम्बोफोब जेल के फायदे, थ्रोम्बोफोब जेल के उपयोग और थ्रोम्बोफोब जेल के नुकसान ( Side effects of Thrombophob Gel in hindi ) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देगे ।

तो आइये बिना समय बर्वाद करे आर्टिकल शुरू करते हैं ।

क्या है ( What is Thrombophob Gel in hindi )

थ्रोम्बोफोब जेल दो औषधियों का अनूठा मिश्रण होता है जोकि खून के धक्के की वजह से होने वाली नसों की सूजन एंव सामान्य सूजन का उपचार करता है ।

यह दवा मुख्य तौर पर हीलिंग प्रोसेस को तेज कर के सूजन को दूर करता है साथ ही दर्द में भी राहत प्रदान करता है ।

थ्रोम्बोफोब जेल के बारे में जानकारी ( Information about Thrombop

थ्रोम्बोफोब जेल 

hob Gel in hindi )

आमतौर पर थ्रोम्बोफोब जेल को किसी चोट के उपचार या फिर हेमटोमा के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है । हेमटोमा ऐसी स्थिति है जब स्किन के नीचे खून जमा हो जाता है । इस स्थिति में कई बार दर्द हो सकता है या उस हिस्से पर सूजन भी आ सकती है ।

यह जैल खून के धक्के का विघटन कर के दर्द और सूजन में राहत देता है । इस दवा को हमेशा डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लेना चाहिये । दवा की मात्रा और लेने का समय भी डॉक्टर द्वारा ही निर्धारित किया जाना चाहिये ।

इस दवा को सिर्फ बहारी सतह पर इस्तेमाल किया जा सकता है इसको कभी खाने की कोशिश ना करें । थ्रोम्बोफोब जेल को लगाने से पहले प्रभावित त्वचा को अच्छे से साफ कर लें ।

इसके अलावा दवा का उपयोग करने से पहले और बाद में अपने हाथों को जरूर धो लें ।

थ्रोम्बोफोब जेल का कोई Side effect नही होता या बहुत ही हल्के तौर पर कुछ मामूले से दुष्प्रभाव होते हैं इसलिए ये उपयोग के लिए बिल्कुव सुराक्षित माना जाता है । खैर कुछ मामलों में थ्रोम्बोफोब जेल लगाने पर हल्की जलन या लालपन हो सकता है ।

इस तरह के Side effects ज्यादा गंभीर नही होेते और कुछ समय बाद अपने आप ही चले जाते हैं । अगर ये दुष्प्रभाव अधिक समय तक रहते हैं या इनकी तीव्रता बढ़ जाती है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर से जरूर बात करें ।

क्रेक स्किन पर पर इस जैस को लगाने से बचे, अगर ये जैल गलती से आपकी क्रेक स्किन, आँखों या मुंह में चला जाए तो तुरंत पानी से साफ कर लें ।

थ्रोम्बोफोब जेल कैसे काम करता है ( How Thrombophob Gel Works in hindi )

थ्रोम्बोफोब जेल एक मलहम है जो रक्त वाहिकाओं में खून के प्रवाह को बढ़ाने में मदद करता है जिससे खून के धक्के को रोकने में मदद मिलती है ।

जैसा की हमने पहले भी कहा थ्रोम्बोफोब जेल को हमेशा डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस्तेमाल करना चाहिये । बरना आपको जलन, खुजली या स्किन पर लालपन जैसे Side effects झेलने पड सकते हैं ।

थ्रोम्बोफोब जेल की समाग्री ( Thrombophob Gel Ingredients in hindi )

थ्रोम्बोफोब जेल दो दवाओं बेंज़िल निकोटिनेट और हेपरिन का मिश्रण है । अगर हम दोनो दवाओं के गुणों की बात करें तो बेंज़िल निकोटिनेट एक वासोडिलेटर है जबकि हेपरिन एक थक्का-रोधी दवा की तरह काम करती है । थ्रोम्बोफोब जेल में मिश्रित ये दोनों दवाएं साथ में मिल कर खून की वाहिकाओं को चौड़ा कर के खून के धक्कों को रोकने व उन्हे भंग करना का काम करती हैं ।

थ्रोम्बोफोब जेल का इस्तेमाल किस समस्या में होता है, थ्रोम्बोफोब जेल के फायदे ( Benefits and uses of Thrombophob Gel in hindi )

थ्रोम्बोफोब मलहम का सबसे अधिक प्रयोग थ्रोम्बोफ्लिबिटिस के उपचार में होता है । इस स्थिति में खून का एक धक्का बन जाता है जोकि सूजने भी लगता है और कई बार इसमें दर्द भी होता है ।

खून का धक्का बनने से शरीर की एक या दो नसें अवरुद्ध हो जाती है । थ्रोम्बोफ्लिबिटिस की समस्या अधिकतर पैरों में देखने को मिलती है ।

थ्रोम्बोफोब जेल इन खून के धक्कों को रोक कर दोबारा खून के प्रवाह को शुरू करता है । जिससे सूजन सहित दर्द में भी काफी राहत मिलती है ।

इस दवा से अधिकतम फायदा लेने के लिए इसे डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिये । इस मलहम के इस्तेमाल से कुछ समय बाद खुद ब खुद हालत में सुधार होने लगता है अगर न हो तो डॉक्टर आपको प्रभावित हिस्से की सिकाई करने की सलाह देगा ।

अगर हालत ज्यादा गंभीर है तो डॉक्टर को दूसरे उपाय भी आजमाने पड सकते हैं जैसे वो आपको ओवर-द-काउंटर दर्द निवारक दे सकता है, संपीड़न मोज़ा पहनने को कह सकता है या प्रभावित पैर को ऊपर उठवा सकता है ।

थ्रोम्बोफोब मलहम के नुकसान ( Side effects of Thrombophob Gel in hindi )

हर दवा की तरह थ्रोम्बोफोब जेल के भी कुछ दुष्प्रभाव होते हैं । खैर अगर आप अपने चिकित्सक की देख रेख में इस मलहम का उपयोग करेगे तो आपको कोई नुकसान नही होगा मगर गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर Thrombophob Gel के निम्नलिखित नुकसान ( Side effects ) हो सकते हैं ।

1. हड्डी का फैक्चर होना
2. तेज या हल्की खुजली का अनुभव होना
3. त्वचा पर जलन होना या ऐसा लगना जैसे की स्किन चल रही हौ
4. त्वचा पर झुनझुनी महसूस होना
5. स्किन पर चक्तो का बनना
6. रक्तस्राव ( बहुत ही कम मामलों में )
7. नजर का धुंधला पडना ( अगर ये गलती से आँखों में चला जाता है )
8. त्वचा पर बहुत तेज ठण्डक महसूस होना
9. इंजेक्शन वाली जगह पर एलर्जी होना
10. टेकीकार्डिया का होना
11. साँसों की रफ्तार बढ़ना

किन दवाओं के साथ थ्रोम्बोफोब जेल को नही लेना चाहिये ( What drugs should not be taken with thrombophob gel )

थ्रोम्बोफोब जेल को आप हर प्रकार की दवाओं के साथ नही ले सकते, कुछ खास प्रकार की दवाएं होती हैं जो थ्रोम्बोफोब जेल के असर को प्रभावित कर सकती है या जिनको इस मलहम के साथ लेने पर Side effects हो सकते हैं । इसलिए इन दवाओं के साथ थ्रोम्बोफोब जेल को लेने से बचना चाहिये :-

Rasilez, डायजोक्सिन, कार्डोक्सिन, उनियारफिन वारफारिन, वारफ, एस्पिरिन, फ्रुमाइड, फ्रुमिल, एमिफ्रू एग्ना, केलासिराइड, एलिसिरिन, दिलिगन, टेट्रासाइक्लिन, CDAliskiren, सेलोक्सिन, डिजिट्रान, डिगॉन, डिगॉक्सिन, रेस्टेकिन, टेटलिन, टेट्रासिनलाइन, टेट्रास्टार, हाइड्रोकार्टिसोन + टेट्रासाइक्लिन, निकोटेक्स, निकोटीन, निकोमेल और मायवार्फ सोफारिन

इन बिमारीयों से पीडित होने पर थ्रोम्बोफोब जेल का उपयोग ना करें ( Do not use thrombophob gel if suffering from these diseases )

अगर आप यहां दिये गए किसी भी रोग से पीडित हैं तो थ्रोम्बोफोब जेल के इस्तेमाल से बचें क्योकि इससे आपकी हालत और खराब हो सकती है । यदि आपके डॉक्टर ने अच्छी तरह जाँच पडताल के बाद इन बिमारीयों में इस मलहम को इस्तेमाल करनी की सलाह दी है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं ।

1. लिवर रोग होने पर थ्रोम्बोफोब जेल उपयोग नही करना चाहिये
2. पेट में अल्सर होने पर भी थ्रोम्बोफोब के उपयोग से बचें
3. दिल की बिमारी में इस मलहम के उपयोग से बचें
4. गुर्दे के रोग में थ्रोम्बोफोब जेल से परहेज करें
5. एलर्जी होने पर थ्रोम्बोफोब का यूज नही करना चाहिये ।

गलती से एक्स्पायर्ड थ्रोम्बोफोब जेल लगाने पर क्या करें ( What to do when accidentally applying Thrombophob Gel )

एक्स्पायर्ड थ्रोम्बोफोब जेल इस्तेमाल करने से Side effects होने की सम्भावना अधिक रहती है । इस तरह के उत्पाद यूज करने से समस्या कम होने के बजाय बढ़ जाती है इसलिए किसी भी प्रकार की दवा या मेडिसिन इस्तेमाल करने से पहले एक बार उसकी
एक्स्पायरी डेट जरूर चेक कर लें ।

अगर आपने गलती से एक्स्पायर्ड थ्रोम्बोफोब जेल का उपयोग कर लिया है और आपको गंभीर Side effects भी अनुभव हो रहे हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर को सूचित करें ।

थ्रोम्बोफोब जेल इस्तेमाल करते समय जरूरी सावधानियां ( Important precautions while using thrombophob gel in hindi )

दवा का इस्तेमाल करने से पहले आप वर्तमान में जिन दवाओँ ( मेडिसम या हर्बल Supplements ) का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बता दें । क्योकि कुछ दवाओं के साथ थ्रोम्बोफोब जेल उपयोग करने पर Side effects होने की संभावना अधिक रहती है ।

इसके साथ ही अपनी वर्तामान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में भी डॉक्टर को जागरूक कर दें । इसके अलावा मलहम का Use डॉक्टर की देख – रेख में ही करें या इसके साथ आने वाले लेवल पर छपे दिशा – निर्देशों का पालन करें ।

अगर लम्बे समय तक उपयोग करने के बाद भी आपकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार नही होता है तो अपने डॉक्टर को इस बारे में जरूर सूचना दें ।

इसके अलावा निम्नलिखित सावधानियों का भी ध्यान रखें:-

1. जिस जगह का इलाज हो रहा है उसे साफ और सूखा रखें
2. थ्रोम्बोफोब जेल / Thrombophob Gel को इस्तेमाल करने से पहले और उपयोग के बाद अपने हाथों को जरूर धो ले
3. जब तक आप थ्रोम्बोफोब जेल को लगा रहे हैं तब डॉक्टर के परामर्श के बिना कोई दूसरी क्रीम या जैल का इस्तेमाल ना करें ।
4. दवा को नाक, आँख और मुंह में ना जाने दें यदि धोके से Thrombophob Gel इन हिस्सों में चला जाता है तो तुरंत साफ पानी से धो लें ।
5. जेल लगाने के बाद प्रभावित जगह को ना धोएं
6. दवा को जलन, घाव, खुजली या चोट वाली जगह पर ना लगाएं या डॉक्टर से सलाह लेने के बाद इन जगहओं पर लगाएं ।
7. जैल की अत्यधिक मात्रा को एक साथ ना लगाएं
8. पाइलिंग को रोकने के लिए दवा की कम मात्रा को स्किन पर लगाएं ।

थ्रोम्बोफोब जेल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सवाल और उनके जबाव ( Important questions related to thrombophob gel in hindi )

यहाँ पर हम आपको थ्रोम्बोफोब जेल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सवाल और उनके जबाव दे रहे हैं ।

1. थ्रोम्बोफोब जेल को दिन में कितनी बार इस्तेमाल करना चाहिये ?

बेहतरीन परिणामों को प्राप्त करने के लिए इस मलहम को दिन में 1-2 बार इस्तेमाल करें । अगर आपको अपनी स्थिति में सुधार नही दिख रहा है तो आप डॉक्टर से बात कर के इसको लगाने की दर को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं ।

2. स्थिति में सुधार होने के कितने समय पश्चात इसका उपयोग बंद करें

जैसा की हमने पहले कहा जब तक डॉक्टर आपको इसका उपयोग बंद करने के लिए ना कहे तब तक इसका उपयोग बंद ना करों, हो सकता है की आपको लग रहा हो की समस्या खत्म हो गई है मगर आंतरिक रूप से समस्या खत्म ना हो ।

थ्रोम्बोफोब जेल का संग्रह ( Thrombophob Gel Collection in hindi )

1. दवा को ज्यादा गर्म तापमान पर रखने से बचें, आप इसको कमरे के तापमान पर स्टोर कर के रख सकते हैं । इसके अलावा पालतू जानवरों एंव छोटे बच्चों की पहुच से दवा को दूर रखें । अगर दवा की लेवल पर लिखा है तो आप थ्रोम्बोफोब जेल को फ्रिज में भी रख सकते हैं ।

2. थ्रोम्बोफोब जेल या किसी भी प्रकार की दवाओं को सीधे टॉलेट या नाले में फेकने से बचे क्योकि इन दवाओं के कैमिकल पर्यावरण को दूषित कर सकते हैं

3. थ्रोम्बोफोब जेल Safely यूज करने के बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें या फिर
दवा विक्रेता से परामर्श लें ।

About Post Author

× Doctor Advice
%d