May 10, 2024

Calcarea Carb होम्योपैथिक दवा

calc carb homeopathic medicine

Calcarea Carb होम्योपैथिक दवा के प्रयोग और फायदे

Calcarea Carb एक बहुत ही संवेदनशील और गुणकारी होम्योपैथिक दवा है जो कि लैक्टोज़ और कैल्शियम दोनों को मिलाकर बनाई जाती है, इसके सेवन से शरीर की थकान चली जाती है, इसके अलावा यह बहुत से रोगों जैसे – शरीर में सूजन, फेफड़ो के इंफेक्शन, दाँत दर्द, मसूड़ो के रोग, पुरुष व स्त्री रोग, कान के रोगों को भी ठीक करने में कारगर है, और इस दवा का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

Calcarea Carb के प्रमुख लाभ

  1. Calcarea Carb पुरानी से पुरानी थकान को भी दूर कर देती है।
  2. Calcarea Carb के प्रयोग से लसिका ग्रन्थियों की सूजन दूर होती है।
  3. Calcarea Carb कान के दर्द और खुजली को खत्म करने में भी सहायक है।
  4. Calcarea Carb के प्रयोग से थायराइड ग्रन्थि सही से काम करती है।
  5. Calcarea Carb के प्रयोग से बच्चों का एक्जिमा रोग भी ठीक हो जाता है।
  6. Calcarea Carb के प्रभाव से नाक के अल्सर भी ठीक हो जाते है।
  7. Calcarea Carb के उपयोग से सिर की खुजली भी दूर हो जाती है।
  8. Calcarea Carb दवा टॉन्सिल को भी ठीक करने में सहायक है।

Read Also

शुगर (Diabetes) की होम्योपैथिक दवाएं

विभिन्न लक्षणों में Calcarea Carb का प्रयोग

calc carb homeopathic

Calcarea Carb बहुत सारे असाध्य रोगों को ठीक करने में सहायक है, इसकी जानकारी निम्नलिखित है –

  1. मन और सिर के रोगों में Calcarea Carb

अगर रोगी को मानसिक रोग है और वह हमेशा पागलो के जैसे रहता है, या फिर रोगी सामान्य है लेकिन वह हमेशा गुस्से में रहता हैं, या फिर रोगी हमेशा नींद में ही रहता है और उसके सिर में फोड़े-फुंशी पैदा हो रहे है, या फिर रोगी की याददाश्त कमजोर हो चुकी है और वह अपनी चीजो को भूल जाता है या फिर रोगी यह शिकायत करता है कि उसका सिर भारी सा रहता है तो रोगी को Calcarea Carb की खुराक खिलानी चाहिए, इससे रोगी के यह सभी लक्षण खत्म हो जाते हैं और वह पहले से अच्छा महसूस करने लगता है।

  1. आँख, कान और नाक के रोगों में Calcarea Carb

अगर रोगी की आँखे लाल रहती है और साथ में सूजी हुई भी रहती है, या फिर रोगी की पलकें लाल रंग की हो जाती है और उनमें सूजन आ जाती है, या फिर रोगी की आँखों में दर्द होता रहता है, या फिर रोगी के कान में फुंशी होती रहती है और ठीक होने के बाद फिर से दोबारा आ जाती है, या फिर रोगी के कान से पानी आता रहता है, और उसका कान दर्द होता रहता है इसके साथ ही कान में भारीपन महसूस होता है, या फिर रोगी के नाक में फुंसी रहती है और वह बहुत दर्द करती है, या फिर रोगी की नाक हमेशा बन्द रहती है और उसे जुकाम जैसा लगता रहता है, या फिर रोगी की नाक हमेशा बहती रहती है तो उस रोगी को Calcarea Carb की खुराक किसी अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह पर जरूर देनी चाहिए।

  1. मुँह और गला के रोगों में Calcarea Carb

अगर किसी रोगी के मुँह में हमेशा छाले बने रहते है और मुँह से बदबू आती रहती है, या फिर रोगी की मसूड़े कमजोर हो गए है और उनसे खून आता रहता है और मसूड़ो में से लगातार खून आने की वजह से रोगी के दाँत बहुत कमजोर हो गए है, या फिर रोगी के मुँह में कोई इंफेक्शन हो गया है जो कि गले तक चला गया है जिसके वजह से रोगी के टॉन्सिल फूल गए हो और रोगी को खाना निगलने में दर्द होता हो, और वह पानी भी नही पी पाता हो तब इस परिस्थिति में उस रोगी को तुरंत ही Calcarea Carb की खुराक देनी चाहिए।

  1. पेट के रोगों में Calcarea Carb

अगर किसी रोगी के पेट में दर्द रहता हो और साथ में मरोड़ भी उठती हो, या फिर रोगी को खट्टी डकार आती हो, या फिर रोगी का पेट हमेशा फूला हुआ रहता हो, या पेट में कीड़े हो गए हो, या फिर रोगी को भूख न लगती हो, या फिर रोगी को दस्त लग गए हो तब इन सभी लक्षणो को दूर करने के लिए रोगी को Calcarea Carb की खुराक देनी चाहिए।

  1. स्त्री रोगों में Calcarea Carb

अगर किसी महिला को माहवारी के समय स्तनों में दर्द होने लगता है, और साथ में चक्कर भी आने लगते है, और पूरे शरीर में कमजोरी जैसी महसूस होने लगती हो तो उन्हें Calcarea Carb का सेवन करना चाहिए।

  1. पुरूष रोगों में Calcarea Carb

अगर किसी पुरुष की कामेच्छा हमेशा ही अपनी चरम सीमा पर रहती है और उसका वीर्य जल्दी निकल जाता है या फिर सम्भोग करने के बाद वह बहुत ही ज्यादा चिड़चिड़ा हो जाता है तो ऐसे सभी पुरूषों को Calcarea Carb का सेवन करना चाहिए।

  1. मलमूत्र के रोगों में Calcarea Carb

अगर किसी रोगी का मल सफेद या काला आता है, या फिर मलत्याग के समय उसे दर्द होता है या फिर उसे बार-बार मूत्र आता है तो उसे Calcarea Carb का सेवन करना चाहिए।

  1. हाथ और पैर के रोगों में Calcarea Carb

अगर किसी रोगी के हाथ व पैर में हमेशा सूजन रहती है, या फिर उसके अंग दर्द होते रहते है, या फिर हाथ व पैर में मोच आने की वजह से सूजन आ गयी हो तो उस रोगी को Calcarea Carb का सेवन करना चाहिए।

गुर्दे की पथरी का ईलाज होमियोपैथी से

अन्य रोगों के उपचार में Calcarea Carb

  1. Calcarea Carb सभी तरह के हड्डियों के रोगों को ठीक कर देता है क्योंकि इस दवा में कैल्शियम होता है जो कि दाँतो व हड्डियों के लिए अमृत के समान है।
  2. Calcarea Carb सभी तरह की सूजन को खत्म कर देती है।
  3. Calcarea Carb जुकाम, खाँसी को ठीक करने में भी सहायक है।
  4. Calcarea Carb के प्रयोग से सिरदर्द में भी आराम मिल जाता है।
  5. Calcarea Carb के उपयोग से सभी तरह के नींद विकार भी दूर हो जाते है।
  6. Calcarea Carb सभी तरह के साँस के रोगों को ठीक करने में सहायक है।
  7. Calcarea Carb सभी तरह की दिल की बीमारियों को जड़ से खत्म कर देती है।
  8. अगर किसी रोगी की कमर में तेज दर्द रहता है और यह दर्द हमेशा बना रहता है तो उसे Calcarea Carb का सेवन करना चाहिए।
  9. अगर किसी रोगी को त्वचा रोग है या फिर उसकी त्वचा सफेद पड़ जाती है और उनमें दाने निकल आते है तो उस रोगी को Calcarea Carb का सेवन करना चाहिए।

Calcarea Carb का सेवन कैसे करे ?

Calcarea Carb एक होम्योपैथिक दवा है जिसे आप कभी भी खा सकते है, लेकिन अगर आप इसे एक निश्चित खुराक और समय के साथ खायेंगे तो आपका रोग जल्दी ठीक हो जाएगा।

Calcarea Carb की 5 बूंदे आधा कप पानी में मिलाकर दिन में 4 बार पीना होता है, और इसके सेवन के समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे।

Calcarea Carb का सेवन करते वक्त सावधानियाँ

अगर आप Calcarea Carb का सेवन कर रहे है तो आपको सबसे पहले यह देख लेना है की आपकी दवा एक्सपायर न हो गयी हो, और इस दवा को सूरज की रोशनी से दूर रखना है और ठंडी जगह पर रखना है जहाँ पर नमी न के बराबर हो, और बच्चों की पहुँच से दूर रखना है, बस यही सब सावधानी आपको रखनी है।

 

About Post Author

× Doctor Advice
%d