May 10, 2024

Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा के उपयोग

Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा

Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा और उसके प्रयोग

 

Calendula Officinalis एक बहुत ही प्रभावकारी होम्योपैथिक दवा है जिसके सेवन से एक साथ कई रोगों का इलाज हो जाता है, Calendula Officinalis दवा के अंदर बहुत सारे दुर्लभ  एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जिसके प्रभाव से घाव और चोट जैसी चीजें बहुत जल्दी ठीक हो जाती है।

आम भाषा में Calendula Officinalis को गेंदा का फूल भी कहते है, क्योंकि यह दवा गेंदा के फूल से ही प्राप्त होती है।

Calendula Officinalis के सेवन से गठिया का दर्द, मुँह के छाले, पेट दर्द, मन के रोग जैसे बहुत सारे रोग ठीक हो जाते है, और रोगी फिर से एक सामान्य जीवन जी सकता है।

 

Calendula Officinalis के कुछ प्रमुख फायदे

  1. Calendula Officinalis शरीर में लगी हुई सभी तरह की चोट, घाव, मोच, अंदरूनी चोट, मांसपेशियो का मुड़ जाना जैसे सभी परेशानियों में काम आती है और इन सभी को बहुत ही जल्दी ठीक कर देती है, अगर किसी रोगी को ज्यादा बड़ी चोट लगी हो या फिर उसके शरीर में घाव ज्यादा बड़ा हो तो उसे Calendula Officinalis की खुराक देनी चाहिए, इससे उस रोगी का वह घाव जल्दी ठीक हो जाएगा।
  2. Calendula Officinalis एक दर्दनिवारक दवा भी है इसके सेवन से सभी तरह का दर्द बन्द हो जाता है।
  3. Calendula Officinalis सभी तरह के दानों के रोगों को ठीक करने में कारगर है, अगर आपकी त्वचा पर दाने हो जाते है और उनमें खुजली भी शुरू हो जाती है तो आप Calendula Officinalis का सेवन कर सकते है।
  4. Calendula Officinalis सभी तरह के मुँह के रोगों को ठीक कर देता है, अगर किसी रोगी के मुँह में बार-बार घाव या छाले हो जाते है तो उसे Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा का सेवन करना चाहिए।
  5. अगर किसी रोगी की आमवाती की शिकायत है और वह इस रोग से बहुत ही ज्यादा परेशान है तो उसे Calendula Officinalis का सेवन करना चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से आमवाती रोग जल्दी ही सही हो जाता है।

Read Also

मधुमेह ,शुगर (Diabetes) की होम्योपैथिक दवाएं

Calendula Officinalis का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है ?

Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा का सेवन करने का एक ही मुख्य तरीका है, आप Calendula Officinalis की 5 बूंदे आधा कप पानी में मिलाकर दिन में 4 से 5 बार पीना चाहिए।

लेकिन बीमारी के अनुसार Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा को लेने के अलग-अलग तरीके है, इसीलिए हमेशा चिकित्सक की देखरेख में ही Calendula Officinalis का प्रयोग करना चाहिए।

Calendula Officinalis का सेवन हमेशा खाना खाने के बाद ही करना चाहिए, इससे दवा अतिशीघ्र असर करती है।

 

Calendula Officinalis को उपयोग करते वक्त कौनकौन सी सावधानी रखनी चाहिए ?

  1. Calendula Officinalis का उपयोग करने से पहले उसका लेबल जरूर देखना चाहिए, क्योंकि उसके लेबल पर उस दवा की एक्सपायर डेट लिखी होती है, अगर Calendula Officinalis एक्सपायर हो गयी है तो उसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  2. Calendula Officinalis का कभी भी ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए, आपके चिकित्सक ने जितनी मात्रा आपको लेने के लिए बोली है, हमेशा उतनी ही मात्रा ले।
  3. Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा को हमेशा अपने घर के ऊँचे स्थानों पर रखना चाहिए, जिससे छोटे-छोटे बच्चे दवा से दूर रह सके क्योंकि अगर गलती से भी बच्चों ने Calendula Officinalis का सेवन हद से ज्यादा कर लिया तो बच्चों की तबियत खराब हो सकती है।
  4. Calendula Officinalis नामक होम्योपैथिक दवा को हमेशा धूप और तेज गर्मी से बचाकर रखना चाहिए, इसीलिए हमेशा Calendula Officinalis को ठंडी और सुखी जगह पर ही रखना चाहिए, जहाँ पर नमी न पहुँचे।

 

Calendula Officinalis किनकिन लक्षणों में लाभदायक होता है ?

Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा

  1. Calendula Officinalis चोट लगने वाले सभी रोगों, परेशानियों में कारगर होती है, इसके अलावा Calendula Officinalis सूजन को भी खत्म करती है।
  2. Calendula Officinalis के अंदर एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जो कि शरीर के फोड़े-फुंशी, त्वचा के सभी तरह के इंफेक्शन, त्वचा पर दाने निकल आना जैसे सभी लक्षणों को दूर कर देती है।
  3. अगर रोगी को खुली हवा से परेशानी होती है या फिर रोगी के पैर रात को ठंडे हो जाते है, या फिर रोगी के पैरों में रात में पसीना आता है और दिन के समय ठंड लगती है तो Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा इन सभी लक्षणों में बहुत ही कारगर सिद्ध होती है।

 

विभिन्न रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का प्रयोग

Calendula Officinalis का प्रयोग बहुत सारे रोगों को ठीक करने में किया जाता है जिनमें से अनेक रोग सामान्य भी होते है और कुछ असाध्य भी होते है, जिनमें से कुछ रोग निम्नलिखित है –

  1. मन के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग

अगर किसी रोगी को हमेशा डर लगता रहता है, या फिर वह हमेशा चिंता में बना रहता है या फिर वह बहुत ही ज्यादा भावनात्मक हो जाता है और रोने लगता है, इसके साथ ही रोगी बहुत ही ज्यादा गुस्से में रहता है और लड़ाई करने के लिए हमेशा मौका खोजता रहता है, इसके साथ ही रोगी के अंदर घमंड आ जाता है या फिर रोगी की कोई आलोचना करता है तो वह उसके साथ मारपीट कर देता है, अगर यह सभी लक्षण रोगी में दिखाई देते है तो रोगी बहुत ही गंभीर मानसिक रोग से पीड़ित है, इसीलिए उसे Calendula Officinalis की खुराक किसी अच्छे होम्योपैथिक चिकित्सक की देखरेख में खिलानी चाहिए।

Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के मानसिक विकार ठीक हो जाते है और रोगी समाज में फिर से एक सामान्य जीवन जी सकता है।

 

  1. सिर के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग

अगर किसी रोगी के सिर में हमेशा दर्द बना रहता है या उसे चक्कर आते रहते है या फिर उसके सिर में फोड़े-फुंशी व सूजन रहती है या फिर सिर की वजह से गर्दन की नसों में सूजन व दर्द रहता है, या फिर रोगी के आधे सिर में दर्द रहता है तो रोगी को देरी न करते हुए Calendula Officinalis की खुराकें समय से देनी चाहिए।

Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के सिरदर्द ठीक हो जाते है और रोगी एक सामान्य जीवन जी सकता है।

 

  1. आँखों के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग

अगर रोगी की आँखों में दर्द रहता है, जलन होती है, खुजली होती है और रोगी की आँख लाल रंग की बनी रहती है, या फिर आँखों से पानी आता है और उसमें बदबू भी आती है, या फिर आँखों का ऑपरेशन हुआ है और ऑपरेशन की वजह से आँखों में दर्द बना रहता है तो उस रोगी को Calendula Officinalis की खुराक देनी चाहिए।

Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के नेत्र रोग ठीक हो जाते है।

 

  1. कान के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग

अगर किसी रोगी के कान में दर्द रहता है, या फिर कान से पानी आता है, या कान में पस बन रहा है या फिर रोगी को कान से सुनाई कम देता है, या फिर रोगी के कान में सूजन रहती है तो उस रोगी को Calendula Officinalis की खुराक देनी चाहिए।

Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के कान के रोग ठीक हो जाते है।

 

  1. नाक के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग

अगर रोगी की नाक में सूजन है, या उसकी नाक में फुंशी हो गयी है जिसकी वजह से नाक में दर्द रहता है, या फिर रोगी को किसी एलर्जी की वजह से लगातार छींके शुरू हो गयी है तो उस रोगी को Calendula Officinalis की खुराक देनी चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के नाक के रोग ठीक हो जाते है।

 

  1. चेहरे और मुँह के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग

अगर किसी रोगी का चेहरा सूजा हुआ लगता रहता है और चेहरा लाल रंग का हो जाता है जिसमें हल्की सी हरे रंग की नसें भी दिखाई पड़ती है या फिर रोगी के होंठ फट रहे हो और साथ में ही होंठो के किनारे भी फट रहे हो, जिनसे हल्का सा रक्त भी निकलता हो और वह दर्द भी होते हो या फिर रोगी के मुँह में छाले हो गए हो जो कि बहुत ज्यादा दर्द होते हो, या फिर रोगी के मसूड़े सूजे हो और उनमें दर्द के साथ खून भी आता हो, या फिर रोगी का कुछ दिन पहले दाँतो का ऑपरेशन हुआ हो जिसकी वजह से रोगी के मसूड़े और मुँह सूज गया हो और बहुत ज्यादा पीड़ा भी होती हो तब इस हालत में उस रोगी को Calendula Officinalis की खुराक देनी चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के चेहरे और मुँह के रोग हमेशा के लिए जड़ से खत्म हो जाते है और रोगी फिर से एक सामान्य जीवन जी सकता है।

  1. गले के रोग के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग

अगर किसी रोगी के गले में दर्द रहता है और दर्द के साथ गला सूजा हुआ भी रहता है, इसके साथ ही रोगी को खाना निगलने व पानी पीने में भी बहुत दर्द होता है या फिर रोगी को बोलते समय बहुत जोर लगाना पड़ता है तो उस रोगी को Calendula Officinalis की खुराकें देनी चाहिए।

Calendula Officinalis दवा के सेवन से सभी तरह के गले के रोग जड़ से ठीक हो जाते है।

 

  1. पेट के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग

अगर किसी रोगी के पेट में दर्द होता हैं, या फिर रोगी के पेट में मरोड़े उठती है, या फिर रोगी को भूख लगना बन्द हो गयी है, या फिर रोगी को कब्ज की समस्या हो गयी है, या फिर रोगी को लगातार खट्टी डकार के साथ-साथ उल्टियाँ भी आ रही है, या फिर रोगी को पेट दर्द के साथ दस्त लग गए हो या फिर रोगी का पेट फूल रहा हो तो इन सभी परिस्थितियों में उस रोगी को Calendula Officinalis का सेवन करवाना चाहिए। Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के पेट के रोग ठीक हो जाते है।

 

  1. मूत्र के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग

अगर रोगी को किसी भी तरह का मूत्र विकार है या फिर रोगी को पेशाब करते वक्त जलन या दर्द का सामना करना पड़ता है, या फिर रोगी को बहुत ज्यादा और बार-बार पेशाब आती है, या फिर रोगी को रुक-रुक कर पेशाब आती है तो उस रोगी को Calendula Officinalis का सेवन करना चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के मूत्र विकार ठीक हो जाते है।

 

  1. हाथ पैर के रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग

अगर किसी रोगी के हाथ व पैरो में सूजन रहती है और उनमें दर्द भी रहता है, या फिर हाथ व पैरो में हमेशा ठंड लगती रहती है, इसके साथ ही रोगी को हाथ या पैर मुड़ाने में बहुत जोर की पीड़ा होती है या फिर रोगी के जोड़ो में दर्द रहता है तो उसे Calendula Officinalis का उपयोग करना चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के हाथ व पैरो के रोग ठीक हो जाते है।

 

  1. त्वचा रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग

अगर किसी रोगी की त्वचा पीली पड़ गयी हो और उसमें से पपड़ी निकल रही हो, या फिर रोगी की त्वचा रूखी और सफेद पड़ गयी हो, या फिर रोगी की त्वचा में दाने निकल आये हो जिनमें खुजली होती हो तब उस रोगी को Calendula Officinalis की खुराक देनी चाहिए क्योंकि Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के त्वचा रोग ठीक हो जाते हैं।

 

  1. पुरुष रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग

अगर किसी पुरूष रोगी को कोई भी गुप्त रोग है या फिर उस रोगी को मैथुन करने के तुरंत बाद भी उसके निजी अंगों की उत्तेजना खत्म नही होती है तो उस रोगी को Calendula Officinalis का सेवन करना चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के पुरुष रोग ठीक हो जाते है।

 

  1. स्त्री रोगों के उपचार में Calendula Officinalis का उपयोग

अगर किसी स्त्री को कोई भी गुप्त रोग है या फिर सहवास के तुरंत बाद उसके निजी अंगों में सूजन हो जाती है और उस सूजन की वजह से उसके निजी अंगों में दर्द भी होने लगता है, या फिर उस स्त्री की योनि से सफेद पानी आता रहता है और उसके साथ खुजली भी होती रहती है तो उस स्त्री रोगी को Calendula Officinalis दवा का सेवन समय से और चिकित्सक के अनुसार करना चाहिए, Calendula Officinalis के सेवन से सभी तरह के स्त्री रोग जड़ से ठीक हो जाते है।

 

Calendula Officinalis से जुड़े कुछ जरूरी सवाल और उनके जवाब

 

1.Calendula Officinalis को किस समय खाना बेहतर होगा ?

Calendula Officinalis का सेवन हमेशा खाना खाने के 15 मिनट बाद ही करना चाहिए क्योंकि अगर आप खाली पेट Calendula Officinalis का सेवन करते है तो यह दवा शरीर में सही तरह से अवशोषित नहीं होगी।

 

2.क्या Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा का कोई साइड इफेक्ट भी हो सकता है ?

वैसे तो आज तक किसी भी होम्योपैथिक दवा का कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है, इसीलिए हम यह कह सकते है कि Calendula Officinalis होम्योपैथिक दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नही है, लेकिन Calendula Officinalis का सेवन कभी भी अंग्रेजी और ऐलोपैथिक दवाओं के साथ नहीं करना चाहिए, अगर आपकी Calendula Officinalis दवा के साथ कोई दूसरी एलोपैथिक दवा भी चल रही है तो आप इन दोनों दवाओं के बीच आधे घण्टे का अंतराल जरूर रखें।

 

  1. क्या गर्भवती स्त्री Calendula Officinalis का प्रयोग कर सकती है ?

इस सवाल के जवाव के लिए आपको किसी होम्योपैथिक चिकित्सक से एक बार जरूर सलाह लेनी चाहिए।

 

  1. क्या हम Calendula Officinalis का ओवरडोज ले सकते है जिससे हमारा रोग जल्दी ठीक हो जाये ?

बिल्कुल भी नहीं, आप Calendula Officinalis का ओवरडोज नहीं ले सकते है, अगर आपने गलती से भी Calendula Officinalis का ओवरडोज ले लिया है तो आपकी बीमारी ठीक होने की वजह और भी ज्यादा गंभीर हो जाएगी।

इसीलिए किसी भी कीमत पर Calendula Officinalis का ओवरडोज लेने से बचें।

 

  1. क्या हम दूध के साथ Calendula Officinalis का सेवन कर सकते है ?

जी नहीं, Calendula Officinalis का सेवन दूध के साथ नहीं किया जा सकता है क्योंकि Calendula Officinalis दूध के संपर्क में आते ही दूध को फाड़ देती है, जो कि सेहत को नुकसान भी पहुँचा सकता है।

Read Also : Uses of Lycopodium Cleve

About Post Author

× Doctor Advice
%d