April 6, 2024

नक्स वोमिका Nux Vomica 30 के फ़ायदे, जानकारी

nux vomica 30

Nux Vomica 30 दवा के फायदे :-

नक्स वोमिका होमियोपैथी में एक बहुत ही खास स्थान रखती है । अगर किसी कारण किसी होमियोपैथी दवा का या किसी अन्य दवा का कोई साइड इफेक्ट्स हो गया हो तो ये दवा उसके दुष्प्रभाव को समाप्त करने में महत्वपूर्ण रोल अदा करती है ।

nux vomica 30 benefits

Nux vomica की शक्ति :-  Q, 30 से 200 या और उच्चशक्ति में नक्स वोमिका दवा दी जा सकती है ।

निर्माण- कुचला के बीजों को खूब महीन पीसकर इसका विचूर्ण या टिंक्चर तैयार किया जाता है ।

नक्स वोमिका (Nux Vomica 30) मुख्य प्रयोग-

मानव शरीर की लगभग 33% (एक-तिहाई) बीमारियों को दूर करने की क्षमता अकेली नक्स वोमिका में है । यह होमियोपैथी की एक प्रमुख औषध है।

कब्ज होना, बार-बार मल-त्याग को जाना या हाजत लगना पर मल न निकलना; बार-बार मूत्र-त्याग की इच्छा पर थोड़ा-थोड़ा मूत्र जलन के साथ आये; दाँये गुर्दे में दर्द होकर पैर तक जाना और साथ ही कमर दर्द होना; पेडू में दर्द, आँत उतर जाने की प्रवर्ति, भोजन करने के 2-3 घंटे पश्चात् अम्लशूल; जुलाब का अधिक प्रयोग करना, कब्ज व अतिसार का पर्यायक्रम से होना; सुबह के समय, धूम्रपान करने पर, भोजन करने के उपरान्त जी मिचलाना;

ऐसा प्रतीत हो कि वमन होने पर ही शान्ति मिलेगी जिससे मुँह में उँगली डालकर वमन करने का प्रयास करे; सड़ी गन्ध का कफ आना, खाने-पीने के पदार्थों में सड़ी गन्ध आये; कष्टप्रद सूखी खाँसी जिसके कारण पेड़ में दर्द हो; कमर में दर्द, बवासीर के साथ बार-बार हाजत लगना; शरीर जलता हुआ सा प्रतीत हो लेकिन कपड़े उतारने पर ठण्ड लगे; पीठ व कमर में दर्द, करवट बदलने पर दर्द का बढ़ना; दिन में नाक से पतला स्राव आये लेकिन रात को नाक बन्द हो जाती हो;

मुँह में पानी भर आता हो जो तीता व खट्टा हो; मासिक धर्म जल्दी-जल्दी आये, मात्रा में ज्यादा और कई दिनों तक आता हो; श्वेत प्रदर जिसमें दुर्गन्ध आये, कपड़े पर पीला धब्बा पड़ जाये, गर्भाशय में दर्द हो आदि लक्षणों में इस औषधि का व्यवहार किया जाता है ।

इसके अलावा यकृत का फूल जाना, बड़ा व कड़ा होना, उसमें दर्द व शूल के साथ बुखार रहना, शराबी लोगों का पीलिया, कुनैन के सेवन से उत्पन्न पीलिया, मूत्र में रक्त आना, अधिक खाने-पीने या रात में जागने की वजह से रोग होना, रक्त पित्त या मुँह से रक्त आना, प्रमेह का पतला स्राव, सूजाक का पीव बन्द होकर मूत्र नली में व लिंग की जड़ में दर्द आदि लक्षणों में भी यह उपयोगी रहती है ।

लक्षणों में कमी- शाम को, आराम करने पर, गर्मी से, गर्म आहार लेने पर राहत मिलती है ।

लक्षणों में वृद्धि- सुबह, क्रोध आने पर, मानसिक श्रम से, ठण्ड से, सर्दी का स्राव रुकने पर, भोजन के बाद, रजःस्राव के अन्त में । बाद की औषधियाँ- आर्स, कॉलचि, कार्वो, पल्स, फॉस, ब्रायो, वेल, रस, लाइको, सल्फ, सिपि ।

क्रियानाशक औषधियाँ- आर्सेनिक अल्बा, ओपियम, एकोन, काँकु, कॉफि, कैम्फर, कैमोमिला, थूजा, पल्सटिल्ला, बेलाडोना

FAQ

प्रश्न :- क्या प्रेग्नेंसी में nux vomica का प्रयोग किया जा सकता है ?
उत्तर :- होमियोपैथी में वैसे तो किसी भी दवा का कोई दुष्प्रभाव बहुत ही कम होता है । परंतु किसी भी प्रकार का रिस्क ना लेते हुए किसी अच्छे होमियोपैथी डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए ।

प्रश्न :- क्या नक्स वोमिका 200 , lycopodiuma 200 या किसी अन्य होमियोपैथी दवा के साथ प्रयोग कर सकते है ।
उत्तर :- जी हाँ, आप इसका इस्तेमाल किसी भी अन्य दवाओं के साथ कर सकते है । इसका कोई भी दुष्प्रभाव नही होता ।

प्रश्न :- क्या शराब पीने पर नक्स वोमिका 30 या 200 काम करती है !
उत्तर :-होमेओपेथी की किसी भी दवा का प्रयोग किसी अन्य प्रकार के मादक खाद्य (शराब, बीड़ी , सिगरेट आदि) पदार्थ के साथ नही करना चाहिए

प्रश्न :- नक्स वोमिका 30 का उपयोग ?
उत्तर :- पेट की खराबी, गैस , हिचकी आना, स्किन प्रॉब्लम, भूख न लगना आदि में नक्स वोमिका 30 रामबाण काम करती है ।

प्रश्न :- क्या होमिओपैथी दवा nux vomica एक्सपायर होती है ?
उत्तर :- नही, होमियोपैथी की कोई भी दवा जो अल्कोहल से बनी है वो एक्सपायर नही होती , फिर भी सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार एक्सपायरी 5 साल की होती है ।

About Post Author

× Doctor Advice
%d