May 11, 2024

मुंह के छालों में होम्योपैथिक दवा बोरेक्स (Borax 30) का कमाल

homeopathic medicine for mouth ulcer

मुँह के छालों में डॉ मार्टिन की होम्योपैथिक दवा बोरेक्स Borax 30 का चमत्कार

दोस्तो, मुँह के छाले जिसको मुँह आना अथवा mouth Ulcers भी कहते है एक छोटी सी दिखने वाली परन्तु बहुत पीड़ादायक रोग है । इस रोग के निदान की एक बहुत रोचक कहानी डॉ मार्टिन के शब्दों में बताने जा रहे है ।

डॉ० मार्टिन लिखते हैं कि 7 अगस्त 1887 को रात को मुझे बुलाया गया।

mouth ulcers
homeopathic medicine for mouth ulcer

 

रोगी के लक्षण निम्न थे-वह चिल्ला रहा था, बुखार था, सिर गर्म था, रात को सब-कुछ उग्र हो जाता था, सोते हुए चौंक पड़ता था।

जब मुझे बुलाया गया तब बच्चा पीला पड़ गया था, पेट से हल्के तथा नीले रंग का मल निकल रहा था, जो मल निकल रहा था वह अपच दूध-जैसा था। दोपहर तथा शाम को मल का आधिक्य था । जब उसकी माँ मुझसे बात कर रही थी वह बच्चा उसकी गोदी में सोया हुआ था। उस समय वह नीचे झुकी मानों कुछ गिर गया है, जो उठा रही है। बच्चे ने झट उसी समय हाथ फड़फड़ाए। जब बच्चे की माँ से पूछा कि क्या हुआ था, तब उसने कहा कि ऐसा लगता है कि बच्चा गिरने से डर रहा है। मां कहने लगी कि उसे समझ नहीं आ रहा कि इतना छोटा बच्चा कैसे समझ सकता है कि गिरने से क्या होगा । इस उत्तर से मेरे सम्मुख ‘गिरने से डरना’ जिस ओषधि में है उसका चित्र खिच गया। वह ओषधि है-‘बोरेक्स’ ।

मैंने माँ से कहा-बच्चे का मुंह खोलो। मुँह खोला तो उसके मुंह आया हुआ था, जिसे ‘मुंहा’ भी कहते हैं। इसमें बच्चे के मुंह में सफ़ेद छाले पड़ जाते हैं । मुंह के छालों में बोरेक्स और मर्क सोल (Merc Sol ) दो दवाएँ हैं जिनमें भेद यह है कि मर्क सोल में मुंह से लार बहुत अधिक निकलती है। ऊंचाई से नीचाई में जाने से भय लगना बोरेक्स का लक्षण है मुंहा के साथ मुंह खुश्क हो तो बोरेक्स (Borax 30) दवा देना चाहिए; अगर मुँह से लार टपके या मुँह तर हो तो मर्क सोल (Merc Sol 30) देना चाहिए ।

FAQ हमारे कुछ पाठकों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न :- मुँह के छालों (Mouth Ulcers) की होम्योपैथिक दवा ?

उत्तर :- बोरेक्स 30, मर्क सोल 30, नेट म्यूर (Natrum Mur 30), Nux Vomica

प्रश्न :- मुँह के छालों के कारण ?

उत्तर :- पेट का खराब होना, अपच भोजन, अत्यधिक नमक का सेवन आदि ।

About Post Author

× Doctor Advice
%d